न्यूज टाइम्स पंजाब
हम 2020 में पहुंच चुके हैं। पिछले कुछ सालों में इंटरनेट में बड़ी क्रांति आई है। इसकी बदौलत न्यूज टाइम्स पंजाब अस्तित्व में आ चुका है। इस न्यूज पोर्टल का एक ही मकसद है, सिर्फ और सिर्फ निष्पक्षता के साथ देश-दुनिया, ताजा घटनाओं, आपके राज्यों की ताजा-सामयिक खबरें और महत्वपूर्ण सूचनाएं अपने पाठकों तक पहुंचाना। आज जब पत्रकारिता अब जुनून नहीं रहा, बल्कि पेशा बन चुका है। बड़े-बड़े मीडिया घराने नेताओं, कॉरपोरेट घरानों की कठपुतलियां बन चुकी हैं। पेड समाचारों का चलन बढ़ गया है। पैसे दो कुछ भी छपवा लो। ऐसे में पत्रकारिता का स्तर लगातार गिर रहा है।
मगर हमारा मकसद इस पोर्टल से पैसे कमाना नहीं, बल्कि समाज में एक बार फिर नई अलख जगाना है। हालांकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहलाने वाले मीडिया को बचाने के लिए आमजन को भी सजग होने की जरूरत है। कुछ इसी सोच के साथ यह पोर्टल आप तक तमाम जानकारियां पहुंचाता रहेगा। हमारे पत्रकार बिना किसी दबाव के अपनी कलम चलाते हैं, वह न तो किसी नेता-अभिनेता, कॉरपोरेट घराने की कठपुतली हैं और न ही पेड न्यूज उन पर कभी हावी होती है। वे स्वतंत्र और निर्भिकता के साथ अपने कदम बढ़ाते हैं।
इस उद्देश्य की तरफ ये हमारा छोटा ही सही पर महत्वपूर्ण कदम है. पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।