
16/07/2025
आप सबको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि लुधियाना के इतिहास में पहली बार पवित्र श्रावण मास के शुभ अवसर पर पधारे हैं श्री मदकशी विश्वनाथ ज्योतिलिंग से उदभवति परम आदरणीय , जंगम श्रेष्ठ,महातपस्वी , जगदगुरु श्री श्री श्री 1008 डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी काशीपीठ से मिल कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।