India Live News

India Live News India Live News - Social Media platforms

08/05/2023
We are pleased to inform you that we are Opening a New Branch Andromeda Sales & Distribution Services Pvt Ltd  in ✨️ Lud...
16/02/2023

We are pleased to inform you that we are Opening a New Branch Andromeda Sales & Distribution Services Pvt Ltd in ✨️ Ludhiana .✨️ You all are cordially invited & request your presence to celeberate this happy occasion on Friday, 17th Feb 2023, 2:00 PM onwards.✌️✌️
# Andromeda Sales Ceremony Team # Mission 6000

Branch Address : SCO -18, 4th Floor, Office No. 411, LIC Housing Finance Building, Opp Stock Exchange, Feroze Gandhi Market, Ludhiana, Punjab 141001.

_*With warm regard*_

Vinod Sahoo
(Zonal Sales Head)

(Andromeda Sales & Distribution Pvt. Ltd.)

Contact 9855131395

23/07/2022

Most welcome all of you in opening ceremony,🏆🥳🎉

It gives us a great pleasure to share that our New Branch Vedaanta Capital exclusively for *My Money Mantra (RKPL)* in Ludhiana.You all are cordially invited & request your presence to celeberate this happy occasion on Monday, 25th July 2022, 1:00 PM onwards.

*_ Money Mantra # PaisaSolution Capital Work Rocks Association services *

Branch Address : SCO -18, 4th Floor, Office No. 411, LIC Housing Finance Building, Opp Stock Exchange, Feroze Gandhi Market, Ludhiana, Punjab 141001.

_*With warm regard*_

Vinod Sahoo & RKPL Team
9855131395
0161-4664050

ILN🌍एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा। बजट में टैक्स नियमों में बदलाव की वजह से आपके निवेश पर भी इसका असर होगा...
31/03/2022

ILN🌍एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा। बजट में टैक्स नियमों में बदलाव की वजह से आपके निवेश पर भी इसका असर होगा। इसमें क्रिप्टोकरंसी से लेकर पीएफ योगदान पर लगने वाले टैक्स भी शामिल हैं।

साथ ही दिव्यांग बच्चों के माता-पिता भी टैक्स छूट का लाभ मिलेगा। टैक्स आपके निवेश से जुड़े ऐसे सात बदलावों पर पेश है संगीता ओझा की रिपोर्ट

क्रिप्टो पर टैक्स

देश में क्रिप्टो पर कर व्यवस्था एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष में धीरे-धीरे लागू होगी। इससे होने वाला कमाई पर 30 फीसदी टैक्स का नियम वित्तीय वर्ष की शुरुआत में प्रभावी हो जाएगा। जबकि एक फीसदी टीडीएस से संबंधित प्रावधान एक जुलाई से लागू होगा। बजट में क्रिप्टो परिसंपत्तियों पर आयकर लगाने के संबंध में स्पष्टता लाई गई है। टीडीएस की सीमा निर्दिष्ट व्यक्तियों के लिए प्रति वर्ष ₹50 हजार रुपये होगी, जिसमें ऐसे व्यक्ति/एचयूएफ शामिल हैं जिन्हें आयकर अधिनियम के तहत अपने खातों का ऑडिट कराना आवश्यक है।

क्रिप्टो में नुकसान की भरपाई का विकल्प नहीं

सरकार ने क्रिप्टो में निवेश पर हुए नुकसान की भरपाई का विकल्प नहीं दिया है। यदि एक क्रिप्टो में आपको फायदा होता है और दूसरे में आपको नुकसान होता है तो शेयरों की तरह इसमें आपको भरपाई का लाभ नहीं मिलेगा।

ILN,🌍Pradhan Mantri Awas Yojana: एक अप्रैल, 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई थी. मध्य प्रदेश में अभी तक इस...
29/03/2022

ILN,🌍Pradhan Mantri Awas Yojana: एक अप्रैल, 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई थी. मध्य प्रदेश में अभी तक इस योजना में 24 लाख 10 हजार से अधिक आवास बनाये जा चुके हैंPradhan Mantri Awas Yojana: मध्य प्रदेश में आज की सुबह पांच लाख परिवारों के लिए मंगलकारी होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5 लाख 21 हजार लोगों को 'गृह प्रवेशम' कराएंगे. पीएम मोदी आवास योजना ग्रामीण के तहत बनाए गए घरों को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए लाभार्थियों को देंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे.

गरीबों को पक्का घर उपलब्ध कराने की कोशिश

देश के हर जरूरतमंद परिवार को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ एक पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है. यह इस दिशा में एक और कदम है. इस कार्यक्रम में पूरे मध्य प्रदेश में नए घरों में शंख, दीप, फूल और रंगोली सहित पारंपरिक उत्सव भी आयोजित किया जाएगा.

महिलाओं को सशक्त बनाने पर भी सरकार का ध्यान

मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के कार्यान्वयन में कई अनूठे और अभिनव कदम देखे जा रहे हैं, जैसे महिला राजमिस्त्री सहित हजारों राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण देना, फ्लाई ऐश ईंटों का उपयोग करना, महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को सेंटरिंग सामग्री के लिए ऋण प्रदान करने और परियोजनाओं के बेहतर निष्पादन और निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करके उन्हें सशक्त बनाना.

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?

एक अप्रैल, 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई थी. मध्य प्रदेश में अभी तक इस योजना में 24 लाख 10 हजार से अधिक आवास बनाये जा चुके हैं. इस योजना का लक्ष्य 2024 तक सभी पात्र बेघर परिवारों एवं कच्चे और टूटे मकानों में रह रहे परिवारों के लिए पक्के घर बनवाना है.

Yogi 2.0 cabinet: यूपी में योगी आदित्यनाथ

ILN🌍:Here An amazing model from bihar Name MR Abhishek Pandey .Handsome a great combination of smart with brains.He belo...
29/03/2022

ILN🌍:Here An amazing model from bihar Name MR Abhishek Pandey .Handsome a great combination of smart with brains.He belongs to good family. He is high qualified person . He is very confident person .His Hobbies are fashion Modelling, acting.He passionate about Modelling.He has gotten more achievement in modelling like mr bihar 2021, 1st runner up 2021,shining star season 2 in Lucknow.

He feel that anyone can achieve anything in life with their hard work. He want to influence people and want to bring change in this society. He feel that loving yourself is the greatest revolution.

Mr Abhishek Pandey is very honest and devoted towards his work, work is worship to him. He possesses awesome leadership qualities and still very humble in nature. His friends feel proud to have a person like his beside them. To conclude he not only a good model but also a very good human being exhibiting humane qualities to optimum level.He is good Inspiration to all person . He is never give up to any condition .

India live news🔥

ILN🌍भारतीय रेलवे समय-समय पर देशवासियों के लिए तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए टूर पैकेज पेश करती रहती है। हाल ही में आईआरसी...
28/03/2022

ILN🌍भारतीय रेलवे समय-समय पर देशवासियों के लिए तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए टूर पैकेज पेश करती रहती है। हाल ही में आईआरसीटीसी ने चार धाम यात्रा के लिए पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज को आजादी के अमृत महोत्सव और देखो अपना देश के तहत पेश किया है।
आईआरसीटीसी का चार धाम यात्रा का पैकेज प्रति यात्री 58,900 रुपये का है। इस पैकेज में आपको बद्रीनाथ, बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और यमुनोत्री के दर्शन कराए जाएंगे। आपको बता दें ये टूर पैकेज 11 रात और 12 दिन का है।

आईआरटीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट शेयर करके चार धाम यात्रा पैकेज की बुकिंग की डिटेल्स शेयर की हैं जिसके अनुसार आप इस पैकेज के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में भी चार धाम यात्रा पैकेज की बुकिंग की जा सकती है।

लोकप्रिय खबरें शपथ लेने के बाद पीएम के पैर छूने जा पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य, झुकते ही नरेंद्र मोदी ने भरे मंच पर रोक दिया कभी बुलडोजर बाबा जी से पंगा नहीं लूंगा- योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के बाद खूब ट्रोल हो रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य, लोग ऐसे ले रहे हैं मजे "दि कश्मीर फाइल्स" पर बैन की मांग उठा बोले जामिया मस्जिद के मौलवी- मत भूलें, हमने 800 साल हुकूमत की, पर. ट्रेन का चालान भी तो काटना है- ओपी राजभर ने दी योगी सरकार को बधाई तो आए ऐसे कमेंट

चार धाम यात्रा की शुरुआत 14 मई 2022 को नागपुर से शुरू होगी। यहां से यात्रियों को फ्लाइट के लिए दिल्ली लाया जाएगा। इसके बाद दिल्ली से हरिद्वार, बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और बद्रीनाथ के लिए सड़क मार्ग से यात्रा की जाएगी।

आईआरसीटीसी के इस पैकेज में सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना और रात के भोजन के अलावा ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके साथ ही बस, टैक्सी, ट्रेन और हवाई मार्ग के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए आवागमन होगा। साथ ही आईआरसीटीसी की ओर से सभी तीर्थ स्थलों पर गाइड की सुविधा भी मिलेगी।

Address

Ludhiana
141001

Opening Hours

Monday 10am - 6pm
Tuesday 10am - 6pm
Wednesday 10am - 6pm
Thursday 10am - 6pm
Friday 10am - 6pm
Saturday 10am - 6pm

Telephone

+919855131395

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India Live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share