
07/08/2025
मानस अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए जसलीन कौर ने क्लिनिकल साइकोलॉजी इंटर्नशिप सफलता पूर्वक पूर्ण की। इस इंटर्नशिप के दौरान उन्होंने डॉ.अंशुल महाजन एवं डॉ. अक्षित महाजन (वरिष्ठ मानसिक रोग विशेषज्ञ) के मार्ग दर्शन में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया।
इंटर्नशिप के दौरान जसलीन कौर ने विभिन्न मानसिक रोगों अवसाद (डिप्रेशन), चिंता विकार (एंग्जायटी), मानसिक भ्रम (साइकोसिस), ओसीडी, नशा संबंधित समस्याओं से ग्रस्त मरीजों के साथ कार्य किया। उन्होंने केस हिस्ट्री लेना, साइकोलॉजिकल मूल्यांकन, काउंसलिंग सत्रों में भाग लेना, मरीजों के व्यवहार के विश्लेषण जैसे कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाई।
अस्पताल प्रशासन ने जसलीन कौर के समर्पण, संवेदनशीलता और सीखने की ललक की सराहना की है। डॉ.अंशुल महाजन ने कहा कि "साइकोलॉजी के क्षेत्र में उनका समर्पण प्रशंसनीय है। उन्होंने जिस प्रोफेशनल तरीके से मरीजों के साथ व्यवहार किया, वह उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करता है।"