02/10/2025
पुलिस कमिश्नर श्री स्वप्न शर्मा जी,
पुलिस विभाग में आप "सुपर सिंघम" के नाम से जाने जाते हैं। लेकिन अक्सर आपके द्वारा दिए गए आदेशों का पालन आपके थानों के SHO's या अन्य निचले स्तर के अधिकारी नहीं करते। हम समझते हैं कि पूरे शहर की ज़िम्मेदारी ( चाहे ड्रग, गैंगस्टर,नाजायज कब्जे, यातायात और किसी भी किस्म जिम्मेवारी )
वो सिर्फ आपके कंधों पर है, लेकिन क्योंकि आप समय-समय पर थानों से फ़ीडबैक न लेने के कारण , आपके आदेशों को अनदेखा कर दिया जाता है।
इसका नतीजा यह होता है कि हर थाने से लोग ( लुधियाना के लगभग सभी थानों के लोग )
सीधे आपके पास शिकायत लेकर पहुँचते हैं जबकि यह जिम्मेदारी संबंधित SHO's भी निभा सकता है ।
आपके पास शिकायत आने पर आप फिर उस शिकायतों को संबंधित थाने को मार्क कर देते हैं।
लेकिन कई बार फ़ॉलो-अप न लेने की वजह से आपके आदेशों को नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है।
श्रीमान जी, मेरा सुझाव है कि आप नियमित रूप से फ़ीडबैक लेने के लिए कुछ समय ज़रूर निकालें, ताकि निचले अधिकारी समय पर लोगों को न्याय दे सकें।
कमिश्नर साहब, आपको सख़्त आदेश जारी करने चाहिए कि थानों से जुड़े मामलों में लोगों को सीधे आपके पास न आना पड़े। उनको संबंधित थानों में ही इंसाफ मिले, और जिस पुलिस स्टेशन के ज्यादा मामले आपके पास आए तो उसे थाने के SHO को इसकी जवाबदेही देनी पड़ेगी। इससे आपके ऊपर भी काम का बोझ कम होगा।
धन्यवाद।