25/09/2025
एस सी डी में चल रहे सात दिवसीय एन एस एस कैंप का चौथा दिन सेवा-समर्पण पर केंद्रित
सतीश चन्द्र धवन सरकारी कॉलेज, लुधियाना में चल रहे सात दिवसीय एन.एस.एस. विशेष शिविर का आज चौथा दिन सेवा और समर्पण की भावना को समर्पित रहा।
आज के दिवस की शुरुआत कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान के साथ हुई, जिसका नेतृत्व प्राचार्य प्रो. (डॉ.) गुरशरण जीत सिंह संधू जी ने किया। प्राचार्य जी ने अपने हाथों से स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापकगण भी उनके साथ शामिल रहे। एनएसएस वॉलंटियर्स ने पूरे परिसर से प्लास्टिक कचड़ा एकत्र किया और विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि स्वच्छता कार्य सिर्फ एक दिन और केवल परिसर तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि हमारे गली-मोहल्लों और शहरों के लिए भी उतनी ही आवश्यक है। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएंगे और कचरा फैलाने से बचने का प्रयास करेंगे।
इसी क्रम में कॉलेज के गौरवमय इतिहास को चार चांद लगाने वाले पुराने विद्यार्थी एवं विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. सतीश चंद्र धवन की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। साथ ही, नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
इसके साथ एन.एस.एस. वॉलिंटियर्स के लिए आज एक निबंध लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसका विषय था विकसित भारत 2047।
इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. देवीना घई, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. संजीव कुमार एवं प्रो. चमकौर सिंह के साथ-साथ प्रो. परमजीत सिंह, प्रो. दिलबाग सिंह, प्रो. अशमणि सिंगला, प्रो. अनुराग अरोड़ा, प्रो. नीरज कुमार, प्रो. सतनाम सिंह, प्रो. रीना ढांडा एवं प्रो. अमनदीप सिंह ने अपनी उपस्थिति से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और उन्हें प्रोत्साहित किया।
कैंप का चौथा दिन सेवा एवं समर्पण के संदेश के साथ सम्पन्न हुआ, जिससे विद्यार्थियों के आचरण में सामाजिक जिम्मेदारी, अनुशासन और समाज सेवा की भावना को और गहराई मिली।