VroTube Info

VroTube Info Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from VroTube Info, Digital creator, Ludhiana.

Welcome to VroTube Info.
स्वागत है आप सभी को अपने पेज VroTube Info पर !
यहा मिलेगा Latest Viral Trends , Cricket or Internet की दुनिया का Update.

इसीलिये पेज को 💙 और फॉलो करें और अच्छा लगे शेयर करना तो भूलना ही नहीं है l

18/05/2025

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार!

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है।

अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के संपर्क में थी और दानिश ने इसे पाकिस्तान भी भेजा था।

ज्योति मल्होत्रा अपना ट्रैवल चैनल चलाती है वो पाकिस्तान भी गई थी, आरोप है कि वह कई खुफिया जानकारी पाकिस्तान में शेयर कर रही थी।

17/05/2025

अब तो औवेसी, अब्दुल्ला और शशि थरूर भी भारत का गुरुर बन गया लेकिन तुम लोग कब बनोगे ....?

आओ बताता हु कैसे?
वो हुआ ऐसे की भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था, तब उस समय के तीन विपक्षी नेता ऐसे निकलकर आए जिन्होंने एक समझदार विपक्ष की भूमिका निभाई।

1- AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी
2- जम्मू कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला
3- कांग्रेस नेता शशि थरूर

इन तीनों ही नेताओं ने बिना किसी पक्ष विपक्ष किए लगातार पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अलग अलग फ्रंट पर मोर्चा संभाल रखा था।
जिसने हमें बताया कि हम सब एक हैं।



गर्व का पल! Neeraj Chopra ने दोहा डायमंड लीग में इतिहास रचते हुए पहली बार 90.23 मी. भाला फेंका! 🥇 दो बार के ओलंपिक पदक व...
16/05/2025

गर्व का पल! Neeraj Chopra ने दोहा डायमंड लीग में इतिहास रचते हुए पहली बार 90.23 मी. भाला फेंका! 🥇 दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चौपड़ा ने फिर साबित किया कि भारत की शक्ति अजेय है! 🇮🇳

एक लड़का जिसे कभी वानखेड़े मे इंट्री नहीं मिलती थी जिसकी कभी तम्मना थी वो कभी वानखेड़े मे भी प्रैक्टिस करे वो रोज़ आता औ...
16/05/2025

एक लड़का जिसे कभी वानखेड़े मे इंट्री नहीं मिलती थी जिसकी कभी तम्मना थी वो कभी वानखेड़े मे भी प्रैक्टिस करे वो रोज़ आता और स्टेडियम को गौर से देखता और वापस चला जाता वो लड़का रोहित शर्मा था जिसे अब इसी वानखेड़े स्टेडियम मे मुंबई चा राजा कह कर पुकारा जाता है जहाँ कभी उसे इंट्री तक नहीं मिलती थीं उस स्टेडियम मे अपने नाम का स्टैंड देख कर उस लड़के की आँखे भरी हुई है शायद वो अपने जीवन के सबसे सर्वश्रेष्ठतम पलों को अपनी आँखों से देख रहा है..

Rohit Sharma ❣️👏

अब Rashmika Mandanna बनीं Airtel की नई ब्रांड एंबेसडर, तो स्टाइल और स्पीड दोनों में आयेगी क्रांति🤣
16/05/2025

अब Rashmika Mandanna बनीं Airtel की नई ब्रांड एंबेसडर, तो स्टाइल और स्पीड दोनों में आयेगी क्रांति🤣

विराट और अनुष्का की जोड़ी जो आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन रही है देखिये वो कैसे -  सोशल मीडिया पर तो हर दिन फेमिनिज्म क...
16/05/2025

विराट और अनुष्का की जोड़ी जो आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा बन रही है देखिये वो कैसे -

सोशल मीडिया पर तो हर दिन फेमिनिज्म की बड़ी-बड़ी बातें होती हैं ,और इसी फेमिनिज्म के चक्कर में लड़कियां अपनी शर्म , घर परिवार, रीति रिवाज सब भूलती जा रही हैं जहां बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट की दुनिया तक शादी को मजाक बना के रख दिया है वही पर अभी अनुष्का शर्मा को ही देख लीजिए। जब बच्चा हुआ, तो मैडम ने अपने फिल्मी करियर को किनारे कर दिया और पूरा ध्यान बच्चा संभालने में लगा दिया। ई कोई छोटा काम नहीं है, भाई! बच्चा पालना, वो भी खुद से, दिन-रात का फुल टाइम जॉब है। और उस टाइम भी, जब उनका करियर एकदम टॉप पर था!

अब उधर देखिए विराट उनका क्रिकेट बराबर चालू है, मैच दर मैच खेल रहे हैं, विज्ञापन भी कर रहे हैं, और जब समय मिल रहा है तो परिवार को भी पूरा समय दे रहा है, जब समय मिल रहा है भक्ति कर रहा है
यहीं होता है सुखी परिवार का होना |

इसके उल्टा देखो आज के जमाने में क्या हो रहा है उसे हमलोग देख ही रहे हैं |

25/10/2024

Breaking:-
Sqad Announced for BGT Australia Tour

India squad:Rohit Sharma (C), Jasprit Bumrah (VC), Yashasvi Jaiswal, Abhimanyu Easwaran, Shubman Gill, Virat Kohli, KL Rahul, Rishabh Pant (WK), Sarfaraz Khan, Dhruv Jurel (WK), R Ashwin, R Jadeja, Mohd. Siraj, Akash Deep, Prasidh Krishna, Harsh*t Rana, Nitish Kumar Reddy, Washington Sundar

Reserves:Mukesh Kumar, Navdeep Saini, Khaleel Ahmed

🇮🇳vs🇦🇺

25/10/2024

ANNOUNCED

Team India's T20I squad for South Africa's tour.

Suryakumar Yadav (capt), Abhishek Sharma, Sanju Samson (wk), Rinku Singh, Tilak Varma, Jitesh Sharma (wk), Hardik Pandya, Axar Patel, Ramandeep Singh, Varun Chakaravarthy, Ravi Bishnoi, Arshdeep Singh, Vijaykumar Vyshak, Avesh Khan, Yash Dayal.

🇿🇦vs🇮🇳


21/10/2024

कल इंडिया हार क्या गई ये न्यूज चैनल वाले सब लगे हैं हाय तौबा मचाने की अब इंडिया का WTC फाइनल में जाना मुश्किल हो सकता है।
अबे देश के भला सोचने वाले, भला मानुष कोई फर्क नहीं पड़ने वाला इन सबसे अपनी दुकान चलाने के लिए दूसरे को coma में मत डालो. बस 4 लोग बैठ जाते हो और बकचोदी करना शुरू कर देते हो। WTC फाइनल हम 🇮🇳 ही खेलेंगे बुझे l


21/10/2024

तुम लोग लॉरेंस बिश्नोई के पीछे पड़े हो। उधर विकाश यादव ने अमेरिका में घुस के कांड करके आ गए और पता अब चला है जो खेला वो करते रहे है दूसरे के साथ अब उसके साथ हो गया 😂


कल भारत ने बांग्लादेश को रौंद दिया। विश्व चैंपियन टीम के लिए हालांकि ये बड़ी बात नही थी लेकिन कल के मैच मे बहुत कुछ बड़ा...
13/10/2024

कल भारत ने बांग्लादेश को रौंद दिया। विश्व चैंपियन टीम के लिए हालांकि ये बड़ी बात नही थी लेकिन कल के मैच मे बहुत कुछ बड़ा हुआ है। सबसे ज्यादा रन pp में, सबसे तेज 100 रन, सबसे तेज 200 रन एक चूक हुई कि 300 बनते बनते रह गया। खैर ऐसे मौके बार बार नही आते लेकिन क्या हो अगर मैं कहूँ कि ये पहला मौका नहीं था जब 300 बनते बनते रह गए।
भारत vs श्रीलंका
दूसरा t 20 मैच
22 दिसंबर 2017
स्थान होल्कर स्टेडियम इंदौर

श्रीलंका की टीम भारत दौर पर 3 टेस्ट, 3 odi और 3 t 20 खेलने आई थी। भारत टेस्ट सीरीज 1-0 से, one day सीरीज 2-1 से जीतने के बाद पहला t 20 मैच भी जीत चुका था। कोहली की गैरमौजूदगी में भारत के कप्तान रोहित और श्रीलंका के कप्तान परेरा के बीच सिक्का उछला और टॉस जीत कर श्रीलंका ने गेदबाजी का फैसला किया। इंदौर के 20°C के माहौल 4 over लिया रोहित और राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने गरम होने में उसके बाद रोहित ने एकतरफा धुनाई शुरू कर दी और स्कोर 4 ओवरों मे 26 रन से 11 ओवरों मे 143 पर पहुँच गया। रोहित 34 गेंद में 97 पर पहुँच गया था। दर्शकों को रोहित के दोहरे शतक की और टीम के 300 की उम्मीद बनने लगी लेकिन 13वें ओवर मे रोहित 43 में 118 रन बना कर out हो गए और टीम का स्कोर था 166 लेकिन जिस तरह से वो श्रीलंका के गेंदबाजों के मनोबल का रायता बना कर गए थे यहाँ से 300 अब भी दिख रहे थे क्योंकि हार्दिक, धोनी ,अय्यर, राहुल जैसे बलेबाजों के होते हुये 18,20 रन प्रति ओवर मुश्किल काम नही लग रहा था। सबको लग रहा था बल्लेबाजी करने हार्दिक या अय्यर आयेगा लेकिन कप्तान ने पैवेलियन लौटते हुए धोनी को बैटिंग आने का इशारा किया। उस दिन भारत की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी की जगह बल्लेबाजी करने आये "डॉटेन्द्र सिंह धोनी" इस ढीठ आदमी ने पहली 7 गेंदों मे 11 रन बनाये लेकिन उसके अगले 14 गेंद में सिर्फ 16 रन, निर्लज्ज ने आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी की। आखिरी ओवर के चौथी गेंद पर 21 गेंदों में 28 रन बनाकर चलता बना और भारत का स्कोर रह गया सिर्फ 260 रन......
खैर पुरानी बातें हैं छोड़िये....
Thala for a reason बोलिये।



09/10/2024

पंड्या भाई यहां डांडिया कर रहा है 🦅
वो भी अपने अंदाज़ में 🫡.........................,....

Address

Ludhiana

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VroTube Info posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share