09/08/2025
रक्षाबंधन पर विदेश में बैठी बहनों ने वीडियो कॉल के माध्यम से भाइयों की कलाई पर बंधी रखी विदेश बैठी बहन ने अपने प्रिय भाइयों को भेजी राखी तो भाइयों ने भी बहन के साथ बिताए लम्हों को किया याद तो बहन ने भी भेजा रक्षा बंधन पर प्यार का पैगाम रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों को राखी के साथ चिट्ठी और मिठाई भेजी।