03/08/2025
लुधियाना की मेयर द्वारा भाजपा पार्षदों के साथ की गई बदसलूकी के खिलाफ कांग्रेस व अकाली दल भी हुए धरना प्रदर्शन में शामिल
मेयर इंद्रजीत कौर जब तक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगती तब तक यह धरना चलता रहेगा -अश्वनी शर्मा
लुधियाना 2 अगस्त, 2025: मेयर इंद्रजीत कौर व उसके साथियों द्वारा भाजपा पार्षदों से किए दुर्व्यवहार को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान,भाजपा सीनियर नेताओं, पार्षदों व कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम जोन डी में लगाया धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।धरने के दूसरे दिन कांग्रेस और अकाली दल के पार्षदों ने भी भाजपा को अपना समर्थन दिया और मेयर द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की निंदा की।
वही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने धरने में भाग लेकर मेयर के दुर्व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि जब तक मेयर इंद्रजीत कौर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगती तब तक यह धरना निर्विघ्न चलता रहेगा। भाजपा नगर निगम में आप सरकार की मनमानी को नहीं चलने देंगे।शहर का विकास करवाना और पार्षदों की समस्याओं का हल करना मेयर की प्राथमिकता है।न कि पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार करना।
इस मौके रजनीश धीमान ने कहा कि कांग्रेस और अकाली दल के पार्षदों का भाजपा को समर्थन देने से एक बात तो साबित हो गई कि नगर निगम में आप सरकार के विधायकों का तानाशाही राज है।मेयर विधायकों के कहने पर ही सिर्फ आप पार्षदों के काम पहल के आधार पर हल करती हैं।भाजपा, कांग्रेस और अकाली दल के पार्षदों को नगर निगम में मेयर कोई अहमियत नहीं देती।लेकिन भाजपा ये कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।वार्ड पार्षद जनता के चुने हुए नुमांइदे होते हैं।अपने वार्ड के विकास के लिए आवाज उठाना एक पार्षद का हक है और मेयर तानाशाही रवैया अपनाकर कर उस हक को छीन नहीं सकती। उन्होंने कहा कि मेयर का ये आरोप निराधार है कि जिसमें वो भाजपा पार्षदों द्वारा एक महिला को दबाने का दोष लगा रही है ।धीमान ने कहा कि भाजपा पार्षदों ने प्रोटोकॉल में रह कर ही मेयर से बातचीत की।लेकिन जब मेयर की सिक्योरिटी ने पार्षदों के साथ गलत व्यवहार किया तो मजबूरन उनको धरना लगाना पड़ा। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश के महामंत्री अनिल सरीन,राकेश राठौर,सरदार परमिंदर सिंह बराड़,उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा,जतिंदर मित्तल,सचिव रेनू थापर, कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी,कोर ग्रुप सदस्य जीवन गुप्ता,व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान दिनेश सरपाल,पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंगल,हरीश टंडन,भाजपा प्रदेश के प्रवक्ता डाक्टर कमलजीत सोई,जिला उपाध्यक्ष पार्षद सुमन वर्मा,महेश शर्मा,मनीष चोपड़ा,हर्ष शर्मा,अश्वनी टंडन,नवल जैन,लक्की शर्मा,सुमित टंडन,पार्षद दल की नेता पूनम रतड़ा,उप नेता रोहित सिक्का,पार्षद सुनील मोदगिल,अनिल भारद्वाज,राजेश मिश्रा,मुकेश खत्री,पल्लवी विनायक, हैपी शेरपुरिया,गौरव जीत सिंह गोरा,जतिंदर गोरियांन,पिंकू शर्मा,युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि बत्रा,एस.सी मोर्चा अध्यक्ष अजय पाल दिसावर,पूर्व पार्षद यशपाल चौधरी,कांग्रेस के पार्षद दल के उप नेता हरजिंदर पाल लाली,गौरव भट्टी,मोनू खिंडा,महाराज सिंह राजी,अरुण शर्मा,पंकज काका, विजय कलसी,अकाली दल के पार्षद कमल जीत अरोड़ा,प्रेस सचिव डा.सतीश कुमार,सौरव कपूर,विपन विनायक,विशाल गुलाटी,अमन कुमारा,अरुण कुमारा,सरदार गुरदीप सिंह नीटू,कशिश रतड़ा,विक्की सहोता,वरिंदर सहगल,सुरिंदर कौशल,हरगोविंद तिवारी, डा.परमजीत सिंह,विनीत पाल सिंह मोंगा,मोहित सिक्का,दीपू शर्मा,परमिंदर सिंह लापरा,हिमांशु कालड़ा,दीपक जौहर,अशोक राणा,अशोक मित्तल,नितिन बत्रा,चंद्र भान चौहान,अनिल मित्तल,संजय गोसाई,अमरीक सिंह भोला,अशोक लुंबा,सरदार इकबाल सिंह,चंदन गुप्ता,सनी कैथ,अमित नागी,संजय शर्मा,विकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।