16/09/2025
सितंबर के महीने का मुख्य ग्रह गोचर
मंगल ग्रह तुला राशि में 14 सितंबर से 27 अक्टूबर तक रहेंगे जिसका प्रभाव नकारात्मक रहेगा , इसके प्रभाव से रक्त संबंधित बीमारियां बढ़ेगी एक्सीडेंट और अग्निकांड इसी मंगल के कारण होते हैं मंगल और शनि का शरष्टक योग भी संसार के लिए शुभ नहीं है, 27 अक्टूबर के बाद मंगल ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे जो मंगल के लिए बहुत शुभ स्थान है क्योंकि यह मंगल का अपना घर होता है उसके बाद 7 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे जो मंगल के मित्र गुरु का घर है उसके बाद 15 जनवरी 2026 में मंगल मकर राशि में उच्च का फल देंगे यहां मंगल 23 फरवरी तक रहेंगे कुल मिलाकर मंगल का शुभ प्रभाव 27 अक्टूबर से 23 फरवरी तक रहेगा जबकि इस बार मंगल ग्रह मार्च 2025 से लेकर 27 अक्टूबर 2025 तक खराब ही रहा है जिसके कारण 2025 में संसार के अलग-अलग खण्डों में युद्ध चलते ही रहे हैं हवाई दुर्घटनाएं हुई है गोलीबारी की घटनाएं हुई है भारत में भी एक बड़ी हवाई दुर्घटना हुई ऑपरेशन सिंदूर हुआ यह सब नकारात्मक मंगल के कारण होता है मंगल ग्रह 27 अक्टूबर से 23 फरवरी तक अपने मित्र घरों में रहेंगे तो राहत मिलेगी
एस्ट्रो भारती गुप्ता
9814798184