Bharat coverage news

Bharat coverage news इस चैनल पर सामाजिक मुद्दो के साथ साथ क्राइम की खबर की जानकारी दी जाती है समसामयिक घटनाओं पर लोगो से राय ली जाती है।

28/07/2025

‌ जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर Bharat coverage news का बड़ा आपरेशन। जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टिकट दलाली की सच्चाई आयी सामने। टिकट बाबू ने आन कैमरा कबूला की बडे पैमाने पर जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टिकट दलाली होती है।

27/07/2025

‌ जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत बनने वाले फुट ओवर ब्रिज का निर्माण नही होने से लोग नाराज होकर रेल विभाग को चेताया है तथा कहा की प्लेटफार्म नम्बर पांच से एक होते हुए इस ओर से उस ओर निकलने के लिए जल्दी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होना चाहिए नही तो बडा आन्दोलन होगा

25/07/2025

‌ मुंबई के नाला सोपारा में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या के बाद कमरे में शव को दफना कर उसके ऊपर टाइल्स लगवाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, कमरे में ही बेड पर महिला आराम से कई दिन प्रेमी के साथ सोती भी रही।
वारदात के कुछ दिन बाद ही महिला प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना की जानकारी मंगलवार को बक्शा थाना क्षेत्र के अभयचंद पट्टी गांव में परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया।
बता दे
बक्शा के अभयचंदपट्टी गांव निवासी विजय चौहान की शादी सात वर्ष पहले जफराबाद के हौज निवासी चमन चौहान से हुई थी।
शादी के कुछ दिन बाद ही पति विजय के साथ चमन मुंबई चली गई। यहां वह बेटे की मां बनी। पुत्र अब 5 वर्ष का हो चुका है।
मुंबई के नाला सोपारा इलाके में कमरा लेकर वह पति विजय के साथ रहती थी।
घर के सामने बिहार के रहने वाले मोनू प्रजापति से चमन को प्यार हो गया।
उधर, चमन का पति विजय ड्यूटी के दौरान ओवर टाइम भी करता था। पति-पत्नी के बीच किसी दिन जमकर विवाद हुआ तो प्रेमी मोनू और चमन ने मिलकर विजय को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। मौका देखकर पत्नी और मोनू ने एक दिन विजय को तीन टुकड़ों में काटकर कमरे में ही दफन कर ऊपर से टाइल्स लगा दी।
इतना ही नहीं ऊपर बेड रख चमन और प्रेमी मोनू सोते रहे।
इधर जब कई दिन तक विजय का पता नहीं चला तो चचेरा भाई पुलिस को सूचना दिया पुलिस ने मामले की जांच की तो टाइल्स बदला दिखा तो पुलिस को शक हुआ तो खुदाई कराई गयी तो विजय का शव मिला फिलहाल मुम्बई पुलिस चमन और उसके बिहार के प्रेमी को मोनू को पकड कर जेल भेज दिया

23/07/2025

अखिलेश यादव के बयान पर अनिरुध्दाचार्य का भी बयान सामने आ गया और उन्होंने कह दिया। आप हमारा रास्ता अलग कर सकते है लेकिन मुसलमानों से इस तरह नहीं कह पायेगे जिस पर मछलीशहर की विधायक डा रागिनी सोनकर का भी बयान सामने आ गया

  राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी कांड के बाद अब जौनपुर के युवक की पत्नी ने कर दिया बडा कांड। मुम्बई के नाला सोपारा मे पति ...
23/07/2025

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी कांड के बाद अब जौनपुर के युवक की पत्नी ने कर दिया बडा कांड। मुम्बई के नाला सोपारा मे पति को प्रेमी के साथ मिलकर रास्ते से हटाकर कमरे मे द*फन करके टाइल्स लगवा कर कई दिन तक उसी पर रही सोती।

21/07/2025

अनिरुद्धाचार्य योगी और अरुण राजभर को मछलीशहर विधायक डा रागिनी ने दिया करारा जबाब

19/07/2025

मुम्बई में उत्तर भारतीय के साथ दुर्व्यवहार से यूपी बिहार के लोग नाराज।

   उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मछलीशहर क्षेत्र के 72 गाँव मे 72 घंटे से सप्लाई बाधित है। बिजली के लिए हाहाकार मचा है ...
17/07/2025

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मछलीशहर क्षेत्र के 72 गाँव मे 72 घंटे से सप्लाई बाधित है। बिजली के लिए हाहाकार मचा है किसान, व्यापारी छात्र नौजवान सभी परेशान है।

15/07/2025

ओम प्रकाश राजभर के लड़के अरुण राजभर कह रहे है की इस बार की पुलिस भर्ती मे 19 हजार से ज्यादा यादव पुलिस हुए है।
#कमेन्ट

जिन्दगी मे अनेक कठिनाईयां आती है। उसका डट कर मुकाबला करना चाहिए। और बेझिझक आगे बढना चाहिए। यह हम पर और आप  सभी पर लागू ह...
15/07/2025

जिन्दगी मे अनेक कठिनाईयां आती है। उसका डट कर मुकाबला करना चाहिए। और बेझिझक आगे बढना चाहिए। यह हम पर और आप सभी पर लागू होता है।

14/07/2025

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मछलीशहर ब्लाक के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सवैया के बच्चे और अभिभावकों ने घटिया एमडीएम का आरोप लगाया है तथा सोयाबीन की सब्जी मे कीड़े होने बिमार होने की भी बात कही है। इस मामले मे अभिभावकों मे नाराजगी है। बीईओ अमरदीप जायसवाल का कहना है की मामले की जांच की जायेगी।

13/07/2025

जौनपुर में जमीनी विवाद मे याचिका कर्ता को धमकाने के आरोप मो पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने मुगराबादशाहपुर थाने के 4 पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया। हाईकोर्ट अधिवक्ता ने पूरे घटना की सच्चाई बता दी।

Address

Machhlishahr

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat coverage news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share