Padam Kothari

Padam Kothari किशनगढ़ क्षेत्र से जुड़ी तमाम खबरों पर हमारी पैनी नज़र मिलेगी आपको सबसे तेज़ सबसे सटीक निष्पक्ष खबरे ।।

26/07/2025

नाबालिक लड़की से रेप का आरोपी डिटेन कर लाते समय भगने की कोशिश में घायल

25/07/2025

KOTHARI
किशनगढ़
मदनगंज थाना क्षेत्र में नहीं थम रही सुने मकानों में चोरियों की वारदाते
किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल बंग के सुने आवास को चोरों ने बनाया निशाना
गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने अलमारी में रखी नगदी सहित कीमती सामान लेकर हो गए फरार
पहचान छुपाने के लिए घर में लगे सीसीटीवी कैमरों और DVR में की गई तोड़फोड़
सुबह मकान का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने घटना की दी सूचना थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में अब रोष पुलिस की लचर कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
अजमेर रोड पृथ्वीराज नगर की घटना सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस पहुंची मौके पर
घर का किया मुआयना पीड़ित की शिकायत पर जुटी मामले की जांच में

24/07/2025

KOTHARI
किशनगढ़
सड़क की बदहाली पर क्षेत्रवासियों का फूटा गुस्सा
रास्ता जाम कर जताया जा रहा विरोध पिछले कुछ सालों से खस्ताहाल सड़क से परेशान लोग
मालियों की बाड़ी मार्ग का पूरा मामला चुंगी पर लगाया गया जाम
लोगो का आरोप सड़क की बदहाली को लेकर सरपंच,नगर परिषद,PWD सहित सभी जगहों पर लगाई जा चुकी गुहार
बावजूद उसके अबतक किसी ने नहीं ली खस्ताहाल सड़क की सुध
मानसून के सीजन में बारिश में कीचड़ में तब्दील हो जाता रास्ता राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही सबसे ज्यादा परेशानी
प्रशासन के खिलाफ की जा रही नारेबाजी सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी सहित शहर थाना पुलिस पहुंची मौके पर
सीओ ग्रामीण उमेश गौतम ने क्षेत्रवासियों से की समझाइश पुलिस जाब्ता को किया गया तैनात

21/07/2025

सुने मकान में चोरी की वारदात

19/07/2025

KOTHARI
किशनगढ़
नजदीकी उटडा गांव के बारिश से भरे गड्डो में चार बालिकाएं डूबी
3 लड़कियों की हुई मौत 1 घायल,
मृतकों को लाया गया जेएलएन अस्पताल
लड़की का पैर फिसलने से हुआ हादसा तीन बचाने के दौरान और डूबी
गेगल थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में

34 साल के लंबे इंतजार के बाद गोपाल सागर लबालब भरा,गावो में तालाब नदियों में पानी आना सुखद है लेकिन इसके चलते ग्राम मुण्ड...
19/07/2025

34 साल के लंबे इंतजार के बाद गोपाल सागर लबालब भरा,गावो में तालाब नदियों में पानी आना सुखद है लेकिन इसके चलते ग्राम मुण्डोलाव में भारी बारिश ने ग्रामीण जनजीवन को बहुत प्रभावित किया है मकानों और निचली बस्तियों में जलभराव लोगो के लिए परेशानी का सबब बन गया है

19/07/2025

KOTHARI
किशनगढ़
देर रात से जारी मूसलाधार बारिश के बाद बिगड़े हालात
निचली बस्तियों सहित देहात इलाको में बस्तियां जलमग्न
सोशल मीडिया के जरिए मदद की लगाई जा रही गुहार
घरों के बाहर भरे पानी से लोग हुए घरों में कैद सामने आए वीडियो
शहर की ऐतिहासिक गुंदोलाव झील की चली चादर बड़ी संख्या में देखने पहुंच रहे किशनगढ़वासी
वर्धमान विहार कॉलोनी में बरसाती नाले की दीवार टूटने से जलमग्न हुई कॉलोनी
वहीं कृष्णापुरी,पुराना रेलवे स्टेशन और सांवतसर RUB पुलिया में भरा पानी
दो भागों में विभाजित हुआ शहर पानी की मोटर मशीन के जरिए जलभराव को किया जा रहा है खाली

08/07/2025

KOTHARI
किशनगढ़
करंट की चपेट मे आने से महिला की मौत का मामला
मुआवजा और मागों पर परिवार प्रशासन में बनी सहमति
उपखंड अधिकारी निशा सहारण और परिवार समाज के लोगों के बीच हुई वार्ता के बाद बनी सहमति
फिलहाल पोस्टमार्टम प्रक्रिया को करवाया गया शुरू कल देर शाम रूपनगढ़ पुलिया स्थित पावर हाउस में बील पत्र के पेड़ पर दीपक जलाने के दौरान महिला की करंट से हुई थी मौत
वहीं मौके पर पहुंचे विधायक विकास चौधरी कुछ देर रुकने के बाद हुए रवाना
प्रशासन और परिवार के बीच हुए समझौते पर उठाए सवाल लगाए गंभीर रूप आरोप
बरहाल पोस्टमार्टम के बाद शव होगा परिजनों के सुपुर्द

08/07/2025

KOTHARI
किशनगढ़
करंट की चपेट मे आने से महिला की मौत का मामला
राजकीय वाई एन हॉस्पिटल में धरना प्रदर्शन पर बैठे सिंधी समाज के लोग
कल देर शाम रूपनगढ़ पुलिया स्थित पावर हाउस में बील पत्र के पेड़ पर दीपक जलाने के दौरान महिला आई थी करंट की चपेट मे
परिवार को मुआवजे ओर दोषी विधुत कर्मचारियों पर कार्यवाई की मांग कर रहे सिंधी समाज के लोग
विधुत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप,पिछले 1 महीने से क्षेत्र में बिजली के पोल व तारों में करंट दौड़ने की शिकायत के बाद नहीं कोई कार्यवाही
विभाग की लापरवाही के चलते महिला को गंवानी पड़ी अपनी जान
मदनगंज थाना पुलिस और परिजनों के बीच चल रही है वार्ता

किशनगढ़मेघा लाहोटी ने सीए फाइनल की परीक्षा में पहले प्रयास में सफलता की हासिलबेटी के CA बनने पर परिवार में खुशी का माहौल...
06/07/2025

किशनगढ़
मेघा लाहोटी ने सीए फाइनल की परीक्षा में पहले प्रयास में सफलता की हासिल
बेटी के CA बनने पर परिवार में खुशी का माहौल
अग्रसेन नगर निवासी मार्बल उद्यमी संजीव सुनीता लाहोटी की पुत्री है मेघा लाहोटी
सीए के जारी हुए परीक्षा परिणाम में मेघा के पास होने पर मुंह मीठा कर मनाई जा रही खुशी
रिश्तेदार और आस पड़ोस के लोग दे रहे बधाई शुभकामनाएं
मेघा लाहोटी ने सफलता का श्रेय दिया दादी सहित पूरे परिवार को
कार्पोरेट जगत में नाम स्थापित करना मेघा लाहोटी का लक्ष्य

01/07/2025

मदनगंज थाना क्षेत्र में फिर चोरी की वारदात

Address

Madanganj

Telephone

+919829070420

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Padam Kothari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Padam Kothari:

Share