Madhepura news

Madhepura news like page
(3)

10/07/2025

सृष्टि सिन्हा की संदिग्ध मौत पर न्याय की माँग, PWC छात्राओं का सड़कों पर प्रदर्शन"**

पटना विमेंस कॉलेज (PWC) की छात्रा सृष्टि सिन्हा की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के बाद पूरे शहर में आक्रोश फैल गया है। मंगलवार को PWC की सैकड़ों छात्राओं ने न्याय की मांग करते हुए कॉलेज से कोतवाली थाने तक प्रदर्शन किया। छात्राओं ने "We Want Justice" के नारे लगाए और सृष्टि के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।

10/07/2025

गिरिराज सिंह के आश्वासन पर जन सुराज नेता ने तोड़ा अनशन, बोले- हर हाल में बनेगा मटिहानी-शाम्हो पुल**

गंगा नदी पर मटिहानी-शाम्हो पुल की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के नेता डॉ. रंजन चौधरी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आश्वासन के बाद अपना अनशन समाप्त कर दिया। तीन दिनों से जारी इस अनशन को तोड़ने के लिए खुद केंद्रीय मंत्री गुरुवार को मौके पर पहुंचे और आश्वस्त किया कि पुल हर हाल में बनेगा, जिसके बाद डॉ. चौधरी ने अनशन समाप्त किया।

09/07/2025

**वोटर ID पर मुख्यमंत्री की तस्वीर: मधेपुरा में अजीबो-गरीब गड़बड़ी, पति ने पूछा- अब पत्नी को नीतीश कुमार समझूं या अभिलाषा को?**

बिहार के मधेपुरा जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के वोटर ID कार्ड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर छपी हुई है। यह घटना मधेपुरा के जयापालपट्टी की है, और इस गड़बड़ी को उजागर किया महिला के पति चंदन कुमार ने। चंदन का कहना है कि अब वह असमंजस में हैं कि अपनी पत्नी को अभिलाषा कुमारी मानें या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को।

09/07/2025

'हैलो, हैलो... हनुमान, हनुमान करता है':पूर्णिया सामूहिक हत्याकांड पर पप्पू यादव का बाबा पर निशाना, बोले- चुनाव जीतने के लिए नेता जादू-मंतर कराते हैं

'हम देश के नेताओं, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि बाबाओं के मठ पर जाने से बिलकुल बचिए। ये बाबा लोगों के बीच में अंधविश्वास पैदा करते हैं। मोबाइल पर बात करने का इशारा करते हुए कहा- हैलो... हैलो... हनुमान, हनुमान करता है और आप कहते हैं कि बाप रे बाप इतना बड़ा... इन सबसे, इन नेताओं के चलते... जादू मंतर तो नेता सब ज्यादा कराते हैं। अपना चुनाव जीतने के लिए यज्ञ वगैरह नेता ही कराते हैं। लोग जो देखते हैं, उसी को फॉलो कर देते हैं, स्थिति बुरी हो जाती है।', पूर्णिया के टेटगामा गांव में पांच लोगों की जिंदा जलाकर हत्या मामले में स्थानीय निर्दलीय सांसद ने ये बातें कही।

08/07/2025

**रानीपतरा कांड पर बोले सांसद पप्पू यादव: “अंधविश्वास ने ली पांच निर्दोषों की जान, समाज को जागरूक होना होगा”**

पूर्णिया जिले के रानीपतरा गांव में अंधविश्वास की आग ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। जादू-टोने के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जला दिए जाने की वीभत्स घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे।

मृतकों के परिजनों से मिलकर दुख साझा करते हुए पप्पू यादव ने कहा, “एक बाहरी ओझा ने गांववालों को बहकाया कि किसी डायन ने बच्चे पर जादू-टोना कर दिया है। इसी अंधविश्वास के चलते यह बर्बर कांड हो गया। यह आदिवासी संस्कृति नहीं, अंधविश्वास की उपज है।”

08/07/2025

: मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में कीमोथेरेपी सेवा शुरू, कैंसर मरीजों को मिली बड़ी राहत**

मधेपुरा: जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अब मरीजों को जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि अस्पताल में **मुफ्त कीमोथेरेपी सेवा** की शुरुआत कर दी गई है।

यह सुविधा होमी भाभा कैंसर अस्पताल की टीम द्वारा एनसीडी (नॉन-कम्युनिकेबल डिज़ीज़) कार्यक्रम के अंतर्गत डे-केयर सेंटर में शुरू की गई है। इसके तहत मुख, स्तन और बच्चेदानी जैसे प्रमुख कैंसरों की **स्क्रीनिंग, उपचार और जागरूकता कार्यक्रम** भी चलाए जा रहे हैं।

कटिहार से फारबिसगंज, ललितग्राम, सरायगढ़, सहरसा के रास्ते देवघर के लिए चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन ।➡️ गुरुवार 10 जुल...
08/07/2025

कटिहार से फारबिसगंज, ललितग्राम, सरायगढ़, सहरसा के रास्ते देवघर के लिए चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन ।

➡️ गुरुवार 10 जुलाई 2025 से गाड़ी संख्या 05716 कटिहार-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

📍 समय - दोपहर 02:20 (14:20) बजे बृहस्पतिवार को कटिहार जंक्शन से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04:15 बजे देवघर स्टेशन पहुंचेगी।

➡️ शुक्रवार 11 जुलाई 2025 से गाड़ी संख्या 05715 देवघर-कटिहार श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन देवघर स्टेशन से कटिहार जंक्शन के लिए चलेगी।

🚉 ठहराव स्टेशन:- पुर्णिया जंक्शन, कसवा, जलालगढ़, अररिया कोर्ट, अररिया, सिमराहा, फारबिसगंज जं, नरपतगंज, ललीत ग्राम, प्रतापगंज,राघोपुर, सरायगढ़ जंक्शन, थरबिटिया, सुपौल, गढ़ बरूआरी, पंचगछिया, सहरसा जंक्शन, सोनबरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी जं, खगड़िया जं, सबदलपुर जं, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर जंक्शन, बाराहाट जंक्शन और बांका जंक्शन।

07/07/2025

'कुरान पढ़वाई, गोमांस खिलाया, बोला- भगवान नहीं, अल्लाह को मानो':इंदौर की आरती बोली- बेगूसराय के शाहबाज ने मुझे अरती परवीन बनाया; कहता है- धर्म बदलो

बेगूसराय में एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के पर शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और गोमांस खिलाने का आरोप लगाया है। साल 2018 में इंदौर की रहने वाली आरती घर से भागकर प्रेमी मो. शाहबाज के पास पहुंची थी। 2 साल लिव-इन में रहने के बाद निकाह किया।

लड़की का आरोप है कि अब प्रेमी ने प्रताड़ित कर रहा है। लड़की ने थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई और कहा- 'मैं शाहबाज के साथ नहीं रहना चाहते है। घर वापस भेज दिया जाए।'

07/07/2025

कटिहार में मुहर्रम में पत्थरबाजी, आज इंटरनेट बंद:मुजफ्फरपुर में फिलिस्तीन का झंडा लहराया; पटना-हाजीपुर में भी ताजिया जुलूस में झड़प के बाद तनाव

बिहार के अलग-अलग जिलों में मुहर्रम के दौरान के दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। कटिहार के नया टोला में रविवार रात मुहर्रम के जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने‎‎ पथराव शुरू कर‎‎ दिया।

पथराव के बाद अफरा-तफरी ‎‎मच गई और देखते‎‎-ही-देखते माहौल ‎‎तनावपूर्ण हो गया। लोगों ने कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

07/07/2025

*मधेपुरा में NH-107 पर भीषण सड़क हादसा

मधेपुरा में शनिवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना एनएच-107 पर नीलम नर्सिंग होम के पास शाम करीब 7 बजे हुई, जब एक तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई।

05/07/2025

RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म:कल औपचारिक रूप से अध्यक्ष घोषित होंगे लालू यादव, नेता प्रतिपक्ष और सांसद भी रहेंगे मौजूद

RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज पटना के होटल मौर्या में हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने की।

बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, सांसद मीसा भारती, मनोज झा, संजय यादव, अभय कुशवाहा, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने बताया कि बैठक में 5 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रीय परिषद की बैठक और खुले अधिवेशन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा होगी। इस दौरान अधिवेशन में पेश किए जाने वाले विभिन्न प्रस्तावों और कार्यसूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।

05/07/2025

पूर्णिया में अगस्त से शुरू होगी हवाई सेवा:जुलाई के आखिर तक डायरेक्टर की नियुक्ति, निर्माण कंपनी को 20 दिन का अल्टीमेटम

पूर्णिया से हवाई सेवा का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सिविल एयरपोर्ट से अगस्त महीने में हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। निर्माण कंपनी को अगले 20 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। जुलाई के आखिर तक एयरपोर्ट के डायरेक्टर की नियुक्ति और उड़ान की तारीखों का ऐलान हो सकता है। गुरुवार को एयरपोर्ट निर्माण को गति देने हाई लेवल मीटिंग हुई है।

Address

Madhepur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhepura news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Madhepura news:

Share