
01/05/2025
बीती रात्रि भागीपुर आलमनगर, मधेपुरा निवासी श्री बिजेंद्र पासवान जी की सुपुत्री और भागीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया बंटी देवगन की बहन की शादी समारोह में शामिल हुआ। नव जोड़े को सुखद एवं खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया एवं परिजनों को शुभकामनाएं दी साथ में पूर्णिया जिला के युवा लोकप्रिय समाज सेवी पूर्णिया के मेयर पति जितेन्द्र यादव जी, पूर्व वार्ड कमिश्नर पूर्णिया राजीव पासवान जी, आलमनगर विधानसभा के पूर्व लोकप्रिय प्रत्याशी चंदन सिंह जी, मुरलीगंज के पी कॉलेज के प्रिंसिपल जमाहर पासवान जी आई स्पेशलिस्ट डॉ मनीष कुमार, मां काली के पुजारी बिनोद भगत जी और अंशु सिंह ने शादी की शुभकामनाएं दी।।