पत्रकार सूरज कुमार

पत्रकार सूरज कुमार निष्पक्ष पत्रकारिता

शांति शिक्षण संस्थान ग्राम लतराही सिंहेश्वर मधेपुरा अब नए टीम के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए तैयार है।प्राचार्य सुभाष ...
25/12/2024

शांति शिक्षण संस्थान ग्राम लतराही सिंहेश्वर मधेपुरा
अब नए टीम के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए तैयार है।
प्राचार्य सुभाष कुमार जी के निगरानी में राहुल कुमार, रूचि कुमारी, पिंकी कुमारी बच्चों के भविष्य को बेहतर करेंगे और हमारा मार्गदर्शन हमेशा उपलब्ध रहेगा।
#बेस्ट टीम

#गाँव का संस्थान
Suraj Kumar

11/08/2024

माननीय सांसद शेरे बिहार पप्पू यादव जी संसद में दहार रहे हैं।

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा हैजहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा हैजहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय...
11/08/2024

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है
निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!
स्‍वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शांति शिक्षण संस्थान ग्राम लतराही सिंहेश्वर मधेपुरा
आप सभी अभिवावक और प्यारे छात्र~ छात्राओं तथा हमसे जुड़ें आप सभी सम्मानित ग्रामीण जन,जन प्रतिनिधी गण, शिक्षक गण, हमारे सहयोगी गण, पत्रकार बंधु, हमारे मित्रगण आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
Suraj kumar Mandal

17/05/2024

शांति शिक्षण संस्थान ग्राम लतराही सिंहेश्वर मधेपुरा
SURAJ KUMAR मास्टर साहब

शांति शिक्षण संस्थान ग्राम लतराही सिंहेश्वर मधेपुरा के छात्र गुंजन कुमारी (सेकेंड)270और दिलखुश कुमार (सेकेंड)262और धीरज ...
31/03/2024

शांति शिक्षण संस्थान ग्राम लतराही सिंहेश्वर मधेपुरा
के छात्र गुंजन कुमारी (सेकेंड)270और दिलखुश कुमार (सेकेंड)262और धीरज कुमार (थर्ड)206और मनीषा कुमारी (थर्ड)188 नंबर लाई । बच्चों ने पहली सीढ़ी को पार कर लिया है।सभी बच्चे के में उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। मार्क कम है इसकी जरा सी भी चिंता नहीं करनी है मैरिट का ज़माना है और मेहनत करके यू ही आगे बढ़ते जाना है।
#बेस्ट ऑफ़ लक शांति शिक्षण संस्थान टीम की और से।♥️💐
SURAJ KUMAR मास्टर साहब

संतोष कुमार उम्र करीब-28वर्ष रंग:-श्यामला कद काठी:-165cm  पिता:- जवाहर ऋषिदेव ग्राम~ दुलार पोस्ट-पिपराही वार्ड नं-12 थान...
11/11/2023

संतोष कुमार उम्र करीब-28वर्ष रंग:-श्यामला कद काठी:-165cm पिता:- जवाहर ऋषिदेव ग्राम~ दुलार पोस्ट-पिपराही वार्ड नं-12 थाना-गम्हरिया जिला-मधेपुरा के निवासी हैं।जो बीते दिनों अरविंद मंडल (ठिकेदार) कन्हुआ निवासी के पास अंगूर बगान में कार्य करने हेतु ले गया था।महाराष्ट्र राज्य के सोलापुर से विगत दस दिनों से खो गया है परिजन तथा ठिकेदार काफ़ी चिंतित और ब्याकुल है।।किसी को भी कहि ये लड़का दिखे तो उनके परिजन को सूचित करें...
मोबाईल नंबर: +919931197028

आपलोगो को जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि बीते दिनों राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (S.T.E.T) दिया था जिसमें मेरे कैटेग...
23/09/2023

आपलोगो को जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि बीते दिनों राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (S.T.E.T) दिया था जिसमें मेरे कैटेगरी अनुसार 65 चाहिए और हमे उससे बहुत ज्यादा आ रहा है। अतः मेरा प्रथम चरण क्लियर हो गया।
SURAJ KUMAR मास्टर साहब
शांति शिक्षण संस्थान ग्राम लतराही सिंहेश्वर मधेपुरा

आप सभी अभिवावक को सूचित किया जाता है कि शांति शिक्षण संस्थान ग्राम लतराही सिंहेश्वर मधेपुरा मैं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस...
13/08/2023

आप सभी अभिवावक को सूचित किया जाता है कि शांति शिक्षण संस्थान ग्राम लतराही सिंहेश्वर मधेपुरा मैं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 9 बजे झंडातोलन होना सुनिश्चित हुआ है। आप सभी अवश्य पधारें। कोई कार्यक्रम न होने के कारण इस बार कार्ड नहीं छपवाया गया है इसलिये मन में किसी भी प्रकार के शंका को जाहिर नहीं करें और संस्थान पर अवश्य पधारें। हमे आप सभी पंचायत प्रतिनिधिगण, सहयोगी शिक्षक गण,मित्रगण, छात्र~छात्राएं, हमे जाननेवाले समय से आए हमे आप सभी लोगों का इंतजार रहेगा।❤️🙏
#15अगस्त
#स्वतंत्रता दिवस
SURAJ KUMAR मास्टर साहब

नव निर्वाचित नए ज़िला पदाधिकारी की सूची.....
09/04/2023

नव निर्वाचित नए ज़िला पदाधिकारी की सूची.....

बिहार के राज्यपाल  श्री फागू चौहान जी ने बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में किया पूजा पाठ। जिला के सभी अलाधिकारी भी रहे मौजूद।
03/08/2022

बिहार के राज्यपाल श्री फागू चौहान जी ने बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में किया पूजा पाठ। जिला के सभी अलाधिकारी भी रहे मौजूद।

03/08/2022

🚩कृष्णा बम 🚩 बोल बम 🔔🙏

सोनू सूद साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के वो एक्टर हैं जिनकी एक्टिंग और स्टाइल का पूरा हिंदुस्तान दीवाना है, फिर चाहे वो 'दबंग'...
30/07/2022

सोनू सूद साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के वो एक्टर हैं जिनकी एक्टिंग और स्टाइल का पूरा हिंदुस्तान दीवाना है, फिर चाहे वो 'दबंग' के छेदी लाल हो या फिर 'सिंबा' के दूर्वा का क़िरदार. फ़िल्मों में हीरो या विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद रियल लाइफ़ के हीरो हैं, वो लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे आते हैं. यही वजह है कि उनको 'कोरोनाकाल का मसीहा' भी कहा जाने लगा है. आज सोनू सूद के बर्थडे पर उनकी फ़ेमस बॉलीवुड फ़िल्मों से लाए हैं उनके कुछ पॉपुलर डॉयलॉग्स.

Address

Madhepura
852128

Telephone

+19199690126

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पत्रकार सूरज कुमार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पत्रकार सूरज कुमार:

Share