Roster boy shashi yadav

Roster boy shashi yadav welcome my page�comedy
(2)

12/09/2025

कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र, खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना। हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है, कितना दिलकश था वो लम्हा, जब वो मुझे मिला, आज बस यादें ही हैं उसकी, और दिल में एक सूनापन सा, जो कभी भर ना पाएगा।"

यहां कुछ और उदाहरण दिए गए हैं:
बहुत देर कर दी तुमने मेरी धड़कनें महसूस करने में, वो दिल नीलाम हो गया जिस पर तुम्हारी कभी हुकूमत थी।
मुझे मंज़ूर थे वक़्त के सब सितम मगर, तुमसे मिलकर बिछड़ जाना, ये सज़ा ना दो, ना हाथ थाम सके ना पकड़ सके दामन, बेहद ही करीब से गुज़र कर बिछड़ गया कोई।
जिंदगी का भरोसा नहीं है, इसलिए सिर्फ खुश रहने की कोशिश करना ही जरूरी है, सच है ख्वाहिशें न हों तो जिंदगी कितनी आसान होगी।
अकेलापन भी एक सज़ा है, जो हम अपने लिए खुद चुनते हैं, अकेलेपन की आदत हो जाए तो किसी का साथ भी अच्छा नहीं लगता, अकेले चलना सीख लो, क्योंकि सहारा कब धोखा दे जाए कोई नहीं जानता।
मोहब्बत का मेरे सफर आख़िरी है, ये कागज कलम ये गजल आख़िरी है, जब तक तुम नहीं उदास, मैं तुम्हें नहीं छोड़ूँगा, बस एक शख़्स को माँगा मुझे वही न मिला।

02/09/2025

दिल मेरा जो अगर रोया न होता,
हमने भी आँखों को भिगोया न होता,
दो पल की हँसी में छुपा लेता ग़मों को,
ख़्वाब की हक़ीक़त को जो संजोया नहीं होता

30/08/2025

हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे,
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे,
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया,
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।

30/08/2025

जो नजर से गुजर जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।

29/08/2025

हम हैं कमबख्त उजड़े हुए बेचारे लोग

मांगिए जो हमसे तो, फकत पनाह मांगिए

29/08/2025

1.मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।

2.चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है

29/08/2025

न वो सपना देखो जो टूट जाये,
न वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।

28/08/2025

हर जुदाई का सबब बेवफाई ही नहीं होता

कुछ जुदाई का सबब एक-दूसरे की भलाई भी है

28/08/2025

मुझे जब अलविदा ही कहना था

तो फिर क्यों बरसों बिता दिए तुमने 💔

28/08/2025

तेरे अज़ाब से कितनी निभाह की हमने

ना कोई आँसू बहाया, ना आह की हमने

अदम हमारी जवानी, हमारी दौलत थी

बड़ी फख़्र से तबाह की हमने 💔💝

28/08/2025

वहम से भी खत्म हो जाते हैं अक्सर रिश्ते

कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता 😢

Address

Madhepura
Madhepura

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Roster boy shashi yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Roster boy shashi yadav:

Share