24/07/2023
आखिर कहां जा रहा है हमारा सभ्य समाज ?
"पति को छोड़कर भागने वाली महिला".....
और ये #लोकतंत्र के 4थे स्तंभ इस तरह के न्यूज को प्रमोट करने में कोई कसर नही छोड़ता है ।
इन जैसे भागने वाले #महिला के पति के पास सस्ती मीडिया वाले का लाइन लगा हुआ रहता है अधिक से अधिक लोगो तक अपना न्यूज पहुंचाने और #सब्क्राइबर बढ़ाने के लिए इस तरह के न्यूज को इतना प्रमोट करता है की समाज में चरित्र के गंदे #मानसिकता वाले महिला इसे देखकर अपने हरकत को और ज्यादा अंजाम देने लगी है।
उन्हे अपने पति- पिता और बच्चे की फिक्र तक नही रहता उन्हे भूख सिर्फ #हवस और सस्ती #लोकप्रियता का हैं और ये सस्ती मीडिया इन जैसे लोगों को ढूंढती फिरती है... ये हवसी महिला ...
एक- दूसरे को देखकर इस तरह के घिनौनी हरकत करने में बाज नही आती ...
#समाज में और भी अच्छी महिला है जो की समाज और अपने परिवार के हक में एक से एक अच्छा काम कर रही है #मीडिया यदि इनके काम को #प्रमोट करे तो समाज में एक नया संदेश जाएगा जहां से गलत महिला की भी #मानसिकता बदलेगा और वो भी अच्छे महिला के #कार्यसेली से खुद में बदलाव लाएगी लेकिन ये #यूट्यूबर को सिर्फ इस तरह का न्यूज डालना है क्योंकि इस पर इनको अधिक व्यूज मिलता है।
हमारे समाज को और गंदा करने में मीडिया कोई कसर नही छोड़ता
हमे अच्छे सोच वाली महिला को प्रमोट करनी चाहिए तब समाज में और अच्छे लोग पैदा होंगे हमारा समाज सुंदर बनेगा .................Saurav sawan.........