अपना मधेपुरा

अपना मधेपुरा welcome to #अपना_मधेपुरा page
आप इस पेज के द्वारा मधेपुरा का सभी न्यूज़ पा सकते है ।

16/05/2025

सज-धज केअपने उद्धघाटन को तैयार सदर अस्पताल मधेपुरा.सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे जी आज इस 7मंजिला भव्य सदर अस्पताल का उद्धघाटन करेंगे.जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल collageके बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में दूसरा बड़ा सौगात.मधेपुरा समेत पुरे कोशी-सीमांचल को इससे फायदा मिलेगा.

1. Don't love anyone more than itself.2. Don't trust anyone (except - mother ,father, brother and sister)3. Only Focus o...
10/05/2025

1. Don't love anyone more than itself.
2. Don't trust anyone (except - mother ,father, brother and sister)
3. Only Focus on Physical or financial growth..🙏

अनपी एक गलती जरूर बताएं।

24/04/2025

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का सच चश्मदीद बच्चा से सुने
"आतंकियों ने कहा हिन्दू अलग हो जाओ मुस्लिम अलग हो जाओ...
और उन्होंने हिंदुओं को मार दिया"😡

06/04/2025

डीआईजी साहब की सराहनीय पहल।

22/02/2025

मरीज बबिता देवी को ऑपरेशन करवाने के लिए तत्काल 2 यूनिट ब्लड की आवश्यकता है। मरीज का HB मात्र 3% है।
कोई रक्तवीर देना चाहे तो संपर्क करे 8877656504

NH 107 मधेपुरा बाईपास में तुन्याही गांव में बन रहा ये ब्रिज को अन्तिम रूप देने की तैयारी। दोनो तरफ़ से एप्रोच रोड से जोड...
16/02/2025

NH 107 मधेपुरा
बाईपास में तुन्याही गांव में बन रहा ये ब्रिज को अन्तिम रूप देने की तैयारी। दोनो तरफ़ से एप्रोच रोड से जोड़ दिया गया जिससे की तत्काल कामर्स कॉलेज के पीछे रेल पटरी के पास से राजपुर रेल पटरी तक 10km की यात्रा सुगम हो गई है। कॉमर्स कॉलेज के पीछे और राजपुर में निर्माणाधीन दो ROB का काम पूरा होते ही सहरसा से मुरलीगंज और पूर्णिया की यात्रा बिना मधेपुरा
शहर घुसे ही पूरा किया जा सकेगा।

बाबा सिंहेश्वर स्थान को विकसित करने के लिये माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा पिछले दिनों प्रगति यात्रा क...
04/02/2025

बाबा सिंहेश्वर स्थान को विकसित करने के लिये माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा पिछले दिनों प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा के आलोक में आज बिहार सरकार ने कैबिनेट बैठक में 90 करोड़ सताइस लाख तेरह हजार की प्रशासनिक स्वीकृति दी।

राज्य के सरकारी विद्यालयों में निम्नलिखित प्रकार की समस्याओं के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के टोल-फ्री नंबर पर शिकायत द...
04/02/2025

राज्य के सरकारी विद्यालयों में निम्नलिखित प्रकार की समस्याओं के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं:

1. प्रधानाध्यापक/शिक्षक की उपस्थिति।
2. विद्यालय भवन/कमरों की स्थिति।
3. मध्याह्न भोजन योजना (MDM) की आपूर्ति एवं गुणवत्ता।
4. MDM हेतु थाली की उपलब्धता एवं उसकी गुणवत्ता।
5. उपस्कर (बेंच, डेस्क इत्यादि) की उपलब्धता एवं गुणवत्ता।
6. छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय की उपलब्धता एवं उपयोगिता।
7. पेयजल की सुविधा।
8. विद्युत कनेक्शन तथा पंखा, ट्यूब लाइट एवं बल्ब की उपलब्धता।
9. ICT लैब की उपलब्धता एवं उपयोगिता।
10. अन्य समस्याएं।

शिकायत दर्ज करने के लिए कृपया टोल-फ्री नंबर पर संपर्क करें। धन्यवाद!

" किसी की मुस्कुराहट, किसी के मुस्कान के लिए!    कुछ कदम साथ बढ़ाएं, एक अच्छे काम के लिए!!""हम जानते हैं कि दान देने के म...
31/01/2025

" किसी की मुस्कुराहट, किसी के मुस्कान के लिए!
कुछ कदम साथ बढ़ाएं, एक अच्छे काम के लिए!!"

"हम जानते हैं कि दान देने के मामले में आपके पास बहुत सारे विकल्प हैं, और हम बहुत आभारी हैं कि आपने हमारे उद्देश्य के लिए दान करने का विकल्प चुना। हम आपके दान और आपके भरोसे दोनों के जिम्मेदार संरक्षक होने का वादा करते हैं।" ❤️❤️

हम हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं, आप सभी दान दाताओं, सहयोगकर्ताओं व मदद कर्ताओं के, जो हमें निर्वाध रूप से प्रांगण रसोई के संचालन में स्वेच्छानुसार आर्थिक मदद कर हमें सहयोग कर रहे हैं, हमारा साथ दे रहे हैं।
"आपके इस दान/मदद/सहयोग के लिए बहुत-बहुत आभार! बहुत-बहुत धन्यवाद!
आपकी उदारता हमारे लिए और हमारे समुदाय के लिए बहुत मायने रखती है।" ❤️🙏🙏

UPI id - boim-458897100728@boi
प्रांगण रंगमंच

29/01/2025

1. कुंभ मेले में अब भीड़ अनुमान से ज्यादा हो गई है।
2. पूरा मेला क्षेत्र वाहन विहीन क्षेत्र हो चुका है।
3. सारे पास 3फरवरी तक अप्रभावी कर दिए गए हैं।
4. संगम पहुंचने के लिए कम से कम तीन चार किलोमीटर चलना ही पड़ेगा।
5. कोई शॉर्टकट न अपनाए नहीं तो लंबे फंस सकते हैं।
6. सभी संगम नहीं पहुंच सकते इसलिए जिस घाट पर पहुंचे वहीं स्नान कर ले। पुण्य वही मिलेगा।

Address

Main Road Madhepura
Madhepura

Telephone

+917050883100

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपना मधेपुरा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अपना मधेपुरा:

Share