04/08/2025
नेपाल में बाइक बेचने वाला गिरोह पकड़ा गया
पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो चोरी की गई मोटरसाइकिलों को नेपाल में बेचने का काम करते थे।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान सुधांशु कुमार (निवासी – नयागांव डंका इमली, थाना आलमगंज) और लाडले मुख्तार (निवासी – केदारनाथ मठ लेन, थाना आलमगंज) के रूप में की गई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिलें, दो मास्टर चाबी, दो मोबाइल, एक चाबी गुच्छा, चार सीकर और चार ताले बरामद किए हैं।