Madhepura news

Madhepura news like page
(3)

04/08/2025

नेपाल में बाइक बेचने वाला गिरोह पकड़ा गया

पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो चोरी की गई मोटरसाइकिलों को नेपाल में बेचने का काम करते थे।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान सुधांशु कुमार (निवासी – नयागांव डंका इमली, थाना आलमगंज) और लाडले मुख्तार (निवासी – केदारनाथ मठ लेन, थाना आलमगंज) के रूप में की गई है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिलें, दो मास्टर चाबी, दो मोबाइल, एक चाबी गुच्छा, चार सीकर और चार ताले बरामद किए हैं।

04/08/2025

*तेजस्वी यादव के मतदाता सूची विवाद पर बोले मंत्री विजय चौधरी: "बिना तथ्यों के आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण"**

पटना में उस समय सियासी हलचल तेज़ हो गई जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह दावा किया कि उनका नाम मतदाता सूची से गायब है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तथ्यों के बिना आरोप लगाने का आरोप लगाया।

02/08/2025

चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के मतदाता सूची से नाम कटने के दावे को किया खारिज**

राजद नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में कहा था, "मेरा नाम मतदाता सूची में नहीं है। मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा?"

हालांकि, चुनाव आयोग ने इस दावे को शरारतपूर्ण और तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि तेजस्वी यादव का नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में क्रमांक 416 पर दर्ज है।

इसलिए, यह दावा कि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। चुनाव आयोग ने यह जानकारी जनता के बीच स्पष्ट करने के लिए साझा की है।

02/08/2025

**पटना को जलजमाव से राहत और नए मार्ग की सौगात: सीएम नीतीश ने आनंदपुरी व कुर्जी नाला परियोजनाओं का किया शिलान्यास**

पटना को बेहतर जल निकासी और सुगम यातायात की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत वाली दो महत्वपूर्ण नाला परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

01/08/2025

"बदलाव की मिसाल बना चकला गांव का सरकारी स्कूल – अब बच्चों का दूसरा घर"

बिहार के मधेपुरा जिले के चकला गांव का उत्क्रमित मध्य विद्यालय अब सरकारी स्कूलों की पारंपरिक छवि को तोड़ रहा है। अक्सर सरकारी स्कूलों को जर्जर भवन, संसाधनों की कमी और कमजोर शिक्षा व्यवस्था से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन यह स्कूल एक सकारात्मक उदाहरण बन गया है।

01/08/2025

*AIIMS पटना में हंगामा और हड़ताल

पटना AIIMS में डॉक्टरों ने आपात कार्यों को छोड़कर सभी सेवाएं ठप कर दी हैं। विरोध स्वरूप डॉक्टरों ने अस्पताल परिसर में मार्च निकाला और "विधायक तुम माफ़ी मांगो" व "We want justice" जैसे नारे लगाए।

31/07/2025

**मधेपुरा में टूटी नहर बनी आफत: पानी से भरे घर-खेत, गांव का टूटा संपर्क**

बिहार के मधेपुरा जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गुरुवार सुबह सदर प्रखंड के सकरपुरा गांव में तब हड़कंप मच गया जब तेज पानी के दबाव से नहर का किनारा टूट गया। नहर का पानी बेकाबू होकर गांव में घुस आया और देखते ही देखते घरों और खेतों को जलमग्न कर दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ ही मिनटों में पानी ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। लोग जरूरी सामान और छोटे बच्चों को लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। कई घरों में रखा सामान पानी में भीग गया और जीवन यापन मुश्किल हो गया।

गांव के खेतों में पहले ही धान की रोपनी हो चुकी थी, लेकिन अचानक आई इस आपदा से सैकड़ों बीघा फसलें डूब गईं। इससे किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

31/07/2025

पूर्णिया में डाक पार्सल लिखे ट्रक से तस्करी:40 लाख की शराब बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार; पश्चिम बंगाल से लाई गई थी खेप

पूर्णिया में डाक पार्सल लिखी मिनी ट्रक से तस्करी हो रही है। ट्रक से 40 लाख की शराब बरामद हुई है। खेप गोदाम में पहुंचने से पहले ही सदर थाना और गुलाबबाग टीओपी पुलिस ने पकड़ लिया। मौके से तीन तस्करों की गिरफ्तारी हुई है।

पकड़े गए तस्करों में 2 बांका का रहने वाला है। तीसरा गुलाबबाग का धर्मवीर है। धर्मवीर‎ शराब के खेप को पश्चिम बंगाल से‎ लाने में लाइनर का काम करता‎था।

30/07/2025

रक्षाबंधन के बाद इंडिया अलायंस करेगी बड़ी रैली:तेजस्वी यादव बोले- यात्रा में राहुल गांधी भी रहेंगे साथ, 9 प्रमंडल कवर करेंगे; BJP पर हमला

पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर बुधवार को ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने पीसी की और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा,'राखी के बाद महागठबंधन की रैली शुरू होगी। महागठबंधन के साथी और राष्ट्रीय स्तर के नेता, मैं खुद जनता के बीच जाऊंगा। यात्रा के दौरान 9 प्रमंडल में हम रैली भी करेंगे'।

राहुल गांधी भी यात्रा में होंगे शामिल

30/07/2025

नाग पंचमी मेले में चाट विक्रेता पर चाकूबाजी, युवकों ने पैसे न देने पर किया हमला**

**मधेपुरा।** नाग पंचमी के मेले में हुई एक हिंसक घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के आनंदपुरा विषहरिया गांव में कुछ उपद्रवी युवकों ने एक चाट विक्रेता पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं।

घटना तब हुई जब राजा कुमार चौधरी (33) ने मेले में चाट-चाउमीन की दुकान लगाई थी। कुछ युवक उसकी दुकान पर चाट खाने पहुंचे, लेकिन बिना पैसे दिए जाने लगे। जब राजा ने पैसे मांगे तो युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अचानक चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया।

29/07/2025

"ऑपरेशन महादेव: आतंक के खिलाफ निर्णायक प्रहार"**

लोकसभा में एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी कि पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकवादी **ऑपरेशन महादेव** के तहत मारे गए हैं। उन्होंने इसे सुरक्षा बलों की एक बड़ी कामयाबी बताया और कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगा।

इस बीच, बिहार के उपमुख्यमंत्री **विजय कुमार सिन्हा** ने ऑपरेशन की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
"ऑपरेशन महादेव निश्चित रूप से आतंकवादियों के पूरे खात्मे की दिशा में एक ठोस कदम है। हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी ही ज़मीन पर जाकर मुंहतोड़ जवाब दिया है।"

29/07/2025

*भीमपुर चौक में जलजमाव बना लोगों की मुसीबत: सड़क पर नाली नहीं, परेशानी और बीमारियों का खतरा**

**सुपौल:
भीमपुर चौक पर एसएच-91 सड़क का निर्माण तो हो गया, लेकिन जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई। नतीजतन, हल्की बारिश में भी यह इलाका तालाब में तब्दील हो जाता है। सड़क पर पानी भर जाने से लोगों को चलना-फिरना मुश्किल हो गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के बाद पक्की सड़क पर सप्ताह भर तक पानी जमा रहता है। सड़क पर कीचड़ और गंदगी फैल जाती है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना रहता है। बच्चों, वृद्धों और महिलाओं के लिए बैंक, अस्पताल या बाजार तक पहुंचना चुनौती बन चुका है।

Address

Jag Jeevan Path Ward No-13
Madhepura
852113

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhepura news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Madhepura news:

Share