11/09/2024
लोकल कम करने वाले ट्रैक्टर को जलाकर क्या रख गरीब बेचारे ट्रैक्टर वाले का ट्रैक्टर को जलाकर कर दिया रख अपराधी 1:00 बजेसे 2:00 बजे के बिच में जलकर कर किया राख,ट्रैक्टर पंचर होने के कारण एक साइड में लगा दिए थे ट्रैक्टर वाले व्यापारी ने और वह ट्रैक्टर को छोड़कर चले गए अपने घर लगभग 15 किमी घर था तो इसी अंतराल में किसी अपराधी ने आकर उसे ट्रैक्टर में पेट्रोल स्ट कट लगा दिया आज जिसके कारण पूरी टैक्टर जलकर हुई राख सिर्फ लोहा बचाओ बाकी अंदर का पार्ट्स जितना प्लास्टिक वॉटर की जो था सभी जलकर हुआ राख जिसके कारण व्यक्ति बहुत ही परेशान और अपराधी ने अपराध करके हो गया भारत और 5:00 बाद उसे व्यक्ति को मालूम पड़ा तो उसे व्यक्ति ने बहुत घबराई हुई और और बहुत ही बुरी अफसोस में फिक्र में थे। और हमारे बिहार में लगातार अपराधी बढ़ते जा रहे हैं और इस पर सरकार ने कोई कानून कार्रवाई सख्त मजबूत नहीं कर रहे हैं जिसके कारण अपराधी का मन भारतीय जा रहा है