MBN Mithila

MBN Mithila At every step there is a pond, fish and makhana, sweet speech and betel in the mouth, this proverb describes the specialty of Madhubani district.
(1)

The culture of Madhubani has a glorious history...Mithila culture has a glorious history. ❤️

जयनगर शहर के बीच से आरओबी फ्लाईओवर और बाईपास बनाने के विरोध में जयनगर के नागरिक ने वोट बहिष्कार का ऐलान कियाजयनगर के सुर...
24/08/2025

जयनगर शहर के बीच से आरओबी फ्लाईओवर और बाईपास बनाने के विरोध में जयनगर के नागरिक ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया

जयनगर के सुरेका अतिथि भवन के कैंपस में िकास_समिति के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जयनगर के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने शहर के बीच से आरओबी फ्लाईओवर और बाईपास बनाने की सरकार की योजना का कड़ा विरोध किया। बैठक में सर्वसम्मति से इस योजना को "शहर को बर्बाद करने की साजिश" बताया गया और इसके विरोध में आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करने तथा आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया। वहां उपस्थित लोगों ने कहा कि यह योजना विकास के नाम पर जयनगर शहर को योजनाबद्ध तरीके से बर्बाद करने की एक चाल है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में शहीद चौक से महावीर चौक तक और द्वितीय चरण में महावीर चौक से वाटर वेज चौक तक प्रस्तावित विस्तारीकरण से शहर के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो जाएगा। बैठक में "शहर बचाओ, व्यापार बचाओ, रोज़ी-रोजगार बचाओ" का नारा देते हुए आंदोलन को और व्यापक और संगठित रूप देने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में संयोजक शम्भु कुमार, भाकपा माले के भूषण सिंह, गिरधारी सर्राफ, सुरेन्द्र प्रसाद, दिनेश जांगिड़, शीतल राउत, आशू आर्यन, सुरेश पंसारी, विजय महतो, गोविंद जोशी, अनुराग गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

 #आर्यकुमार_पुस्तकालय में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने पुरस्कार दियाजयनगर के आर्...
12/08/2025

#आर्यकुमार_पुस्तकालय में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने पुरस्कार दिया

जयनगर के आर्य कुमार पुस्तकालय के सभागार में रविवार को एक दिवसीय ओपेन शतरंज प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रिजर्व बैंक के रिटायर्ड अधिकारी और समाजसेवी #सुरेन्द्र_प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल के 48 बच्चों ने जूनियर ग्रुप में और 9 लोगों ने सीनियर ग्रुप में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अशोक प्रसाद व संचालन सुमन शर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान पार्षद #सर्वेश_कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों का मानसिक विकास होता है। ज्ञान की भूमि पर शतरंज एवं विभिन्न खेल का आयोजन होना चाहिए।कार्यक्रम के आयोजनकर्ता धन्यवाद के पात्र है जिनके द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि समाज कैसे विकसित हो यह हम सब की जिम्मेदारी है। बुद्धि से विवेक बड़ा होता है। यही सनातन सत्य और उद्देश्य है। उन्होंने आर्यकुमार पुस्तकालय परिसर में भ्रमण किया और हर संभव मदद करने की बात कही। बता दें कि उनके द्वारा एक भवन का निर्माण करवाया जा चुका है।
शतरंज प्रतियोगिता में सिनियर सेक्शन में #सुशांत_लाल विजेता रहे वही जुनियर सेक्शन में #डानवास्को इंग्लिश स्कूल से #युवराज विजेता व #आयुष कुमार झा उपविजेता रहे और उन्हें पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागी छात्रों को भी विधान पार्षद सर्वेश कुमार व मुख्य पार्षद कैलाश पासवान के द्वारा मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया। #दीपू_ठाकुर को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद विधान पार्षद सर्वेश कुमार द्वारा पुस्तकालय परिसर का निरीक्षण किया गया और उन्होंने पुस्तकालय के विकास के लिए हरसंभव मदद करने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, वरिष्ठ पत्रकार विनोद कर्ण, लड्डु झा, विमल मस्करा, राज कुमार गिरी, राम प्रसाद राऊत, डा. सच्चिदानंद नीलू, अरविंद तिवारी, पीयूष कुमार, राजू गुप्ता, मनीष जायसवाल, नारायण यादव, अंजनी सिंह, दीपक खर्गा, दीपशिखा सिंह, शिवम चौधरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 #आर्यकुमार_पुस्तकालय में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जयनगर के आर्य कुमार पुस्तकालय में रविवार को एक दिवसीय ओपेन...
11/08/2025

#आर्यकुमार_पुस्तकालय में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जयनगर के आर्य कुमार पुस्तकालय में रविवार को एक दिवसीय ओपेन शतरंज प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पहले सत्र में कार्यक्रम का उद्घाटन एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर के डिप्टी कमांडेंट #विवेक_ओझा, #गिरधारी_सराफ, #अशोक_प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। रिजर्व बैंक के रिटायर्ड अधिकारी और समाजसेवी #सुरेन्द्र_प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल के 48 बच्चों ने जूनियर ग्रुप में और 9 लोगों ने सीनियर ग्रुप में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अशोक प्रसाद व संचालन सुमन शर्मा ने किया। एसएसबी के विवेक ओझा ने कहा कि इस मोबाइल के युग में इस प्रकार का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय प्रयास है। शतरंज से बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने पुस्तकालय परिसर का भ्रमण किया और वहां मैदान में बच्चों के खेलकूद के लिए बनाए गए वॉलीबॉल और बैडमिंटन कोर्ट की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता धन्यवाद के पात्र है जिनके द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है।
शतरंज प्रतियोगिता में सिनियर सेक्शन में सुशांत लाल विजेता रहे वही जुनियर सेक्शन से डानवास्को इंग्लिश स्कूल से युवराज विजेता व आयुष कुमार झा उपविजेता रहे और उन्हें पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, वरिष्ठ पत्रकार विनोद कर्ण, लड्डु झा, विमल मस्करा, राज कुमार गिरी, राम प्रसाद राऊत, डा. सच्चिदानंद नीलू, अरविंद तिवारी, पीयूष कुमार, राजू गुप्ता, मनीष जायसवाल, नारायण यादव, अंजनी सिंह, दीपक खर्गा, दीपशिखा सिंह, शिवम चौधरी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

क्रमश:

27/07/2025
 #डॉनबॉस्को स्कूल जयनगर के डायरेक्टर पी. दिनाकरण का हुआ आकस्मिक निधन। काफी समय से बीमार चल रहे थे। शिक्षा जगत में शोक की...
24/07/2025

#डॉनबॉस्को स्कूल जयनगर के डायरेक्टर पी. दिनाकरण का हुआ आकस्मिक निधन। काफी समय से बीमार चल रहे थे।
शिक्षा जगत में शोक की लहर।

रेप के बाद हत्या की शिकार बच्ची के परिजनों से ज़मीन पर बैठकर मिले डीएम आनंद शर्मा — संवेदना और न्याय की मिसाल।
20/07/2025

रेप के बाद हत्या की शिकार बच्ची के परिजनों से ज़मीन पर बैठकर मिले डीएम आनंद शर्मा — संवेदना और न्याय की मिसाल।

17/07/2025

"फ़िल्मी सीन LIVE! पारस हॉस्पिटल में गन लेकर घुसे बदमाश – देखिए CCTV VIDEO!" सुरक्षा पर बड़ा सवाल: अस्पताल में हथियार लेकर घूमते अपराधी, जान जोखिम में!

09/07/2025

प्रशांत किशोर का बड़ा बयान:कहा- लालू का बेटा 9वीं पास नहीं, फिर भी बना रहे उत्तराधिकारी
अब वोट नेताओं को नहीं, बच्चों के भविष्य को दें
जनसभा में किए दो बड़े वादे – पेंशन और मुफ्त शिक्षा योजना का ऐलान।
#जनसुराज #प्रशांतकिशोर #बिहारबदलावयात्रा #हरलाखी #मधुबनी #बिहार_की_राजनीति #शिक्षा_और_रोजगार #बदलाव_की_बयार

जयनगर कांग्रेस नेता  #गुड्डू_साह को प्रखंड  #कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर  कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर कर बधाई देते हुए...
08/07/2025

जयनगर कांग्रेस नेता #गुड्डू_साह को प्रखंड #कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर कर बधाई देते हुए कहा कि इससे संगठन को नई ऊर्जा एवं बल मिलेगा। कार्यकर्ताओं ने जिला एवं राज्य कमिटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि युवा को आगे लाना संगठन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। मौके पर प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू ने कहा पार्टी के तरफ से जो जिम्मेदारी मिली है उसे पर सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलूंगा। राहुल गांधी के दिए मार्ग पर चलते हुए पार्टी के सिद्धांत पर आने वाले चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता लग जाए।इस मौके पर बधाई देने वालों में डॉ शकील अहमद साहब पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, बिहार प्रभारी सचिव श्री सुशील पासी जी,श्री कृपानाथ पाठक बाबा पूर्व मंत्री बिहार सरकार,पूर्व विधायिका भावना झा जी, श्री सुबोध मंडल जिला अध्यक्ष मधुबनी, श्री मनोज मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष, जिला कोऑर्डिनेटर मुकेश राय जी, AICC सदस्य श्री नलिनी रंजन झा जी, वरिष्ठ कांग्रेसी डिप्टी मेयर मधुबनी अमानुल्लाह खान साहब, प्रदेश डेलिगेट मीना देवी कुशवाहा जी, रामएकवाल पासवान जी, दीपक सिंह,प्रदेश डिलीगेट नवेंद्र झा जी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र साह जी,प्रदेश युवा महासचिव अनुरंजन सिंह,मुकेश सिँह जी, प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, बासोपट्टी अध्यक्ष विवेकानंद झा, खजौली अध्यक्ष उपेंद्र यादव, विश्वंभर पूर्व, डॉ मुकेश महासेठ,राघवेंद्र शर्मा, राजू पंजीयार, पप्पू चौरवार नित्यानंद झा, मोहम्मद चांद साहब,राजकमल कुशवाहा,सुजीत यादव, अजय झा अमित सिंह, रामाशीष कामत, मदन झा, कपिलदेव शाह, रविंद्र पोद्दार, अरुण प्रधान, अरुण सिंह, सत्यनारायण शाह,प्रदीप पंजियार, सुभाष राउत,अवधेश सिंह मो असलम, धनुष लाल महतो, मो इम्तियाज़, मो आरिफ सहित कई लोग उपस्थित थे।

मधुबनी के  #रहिका अंचलाधिकारी  ुमार और  #प्रधान_नाजिर निगरानी टीम के हत्थे चढ़े। रहिका कार्यालय से निगरानी की टीम द्वारा ...
02/07/2025

मधुबनी के #रहिका अंचलाधिकारी ुमार और #प्रधान_नाजिर निगरानी टीम के हत्थे चढ़े। रहिका कार्यालय से निगरानी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

02/07/2025

जब अफसरी के चश्मे उतारकर ज़मीन पर बैठा जाता है, तभी असली जनसेवा होती है।
मधुबनी के डीएम आनंद शर्मा जी का यह सरल, सौम्य और संवेदनशील व्यवहार प्रशासन की वह तस्वीर है, जिसकी आज देश को ज़रूरत है।
ये सिर्फ एक पहल नहीं, बल्कि एक संदेश है – पद से बड़ा होता है जनसेवा का जज़्बा!" 🙏
#जनसेवा #प्रशासन_की_नई_तस्वीर

30/06/2025

थानेदार के कंधे पर सिर रखकर रोती रही माँ – 'मेरा बेटा मुझे लौटा दो साहब'"भावुक क्षण... जब बेटे को खो'ने के बाद साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार से लिपटकर रो'ने लगी एक माँ ..।

Address

Madhubani Bazar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MBN Mithila posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MBN Mithila:

Share