
24/08/2025
जयनगर शहर के बीच से आरओबी फ्लाईओवर और बाईपास बनाने के विरोध में जयनगर के नागरिक ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया
जयनगर के सुरेका अतिथि भवन के कैंपस में िकास_समिति के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जयनगर के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने शहर के बीच से आरओबी फ्लाईओवर और बाईपास बनाने की सरकार की योजना का कड़ा विरोध किया। बैठक में सर्वसम्मति से इस योजना को "शहर को बर्बाद करने की साजिश" बताया गया और इसके विरोध में आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करने तथा आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया। वहां उपस्थित लोगों ने कहा कि यह योजना विकास के नाम पर जयनगर शहर को योजनाबद्ध तरीके से बर्बाद करने की एक चाल है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में शहीद चौक से महावीर चौक तक और द्वितीय चरण में महावीर चौक से वाटर वेज चौक तक प्रस्तावित विस्तारीकरण से शहर के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो जाएगा। बैठक में "शहर बचाओ, व्यापार बचाओ, रोज़ी-रोजगार बचाओ" का नारा देते हुए आंदोलन को और व्यापक और संगठित रूप देने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में संयोजक शम्भु कुमार, भाकपा माले के भूषण सिंह, गिरधारी सर्राफ, सुरेन्द्र प्रसाद, दिनेश जांगिड़, शीतल राउत, आशू आर्यन, सुरेश पंसारी, विजय महतो, गोविंद जोशी, अनुराग गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।