Suraj BL Vlogs

Suraj BL Vlogs Personal blog | Video Creator | Digital Creator | Social Influencer | Traveller | Blogger
All India Solo Cycle Rider
Madhubani Bihar
18 States 6 UT 27000Km.

Completed By Cycle
Thank you for your Support and Love

यात्रा के दौरान ऐसी ऐसी जगहों पर रात बितानी पड़ती हैं बिना कोई बहाना किए रात में सोना पड़ता हैं ये रहा अपना टेंट अपना सा...
08/08/2025

यात्रा के दौरान ऐसी ऐसी जगहों पर रात बितानी पड़ती हैं बिना कोई बहाना किए रात में सोना पड़ता हैं ये रहा अपना टेंट अपना सारथी (साइकिल)

श्री द्वारकाधीश 🙏  #जयश्रीकृष्ण
07/08/2025

श्री द्वारकाधीश 🙏 #जयश्रीकृष्ण

श्री द्वारकाधीश🙏❤️
07/08/2025

श्री द्वारकाधीश🙏❤️

2023 में जब मै अपने सारथी के साथ द्वारका पहुंचे 🙏🥹 मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूँ कि कितना खुश हुआ था एक बात हैं क...
07/08/2025

2023 में जब मै अपने सारथी के साथ द्वारका पहुंचे 🙏🥹 मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूँ कि कितना खुश हुआ था एक बात हैं कि कोई भी काम कितना भी कठिन है उसे आप पूरे ईमानदारी से करते हैं फिर आपको लगेगा ही नहीं कि वो कठिन हैं

Om Namah Shivaya 🙏
07/08/2025

Om Namah Shivaya 🙏

Nageshwar  🙏
07/08/2025

Nageshwar 🙏

Dehradun me ye Kahan par Hain or Koun Koun Gaye Ho yahan
07/08/2025

Dehradun me ye Kahan par Hain or Koun Koun Gaye Ho yahan

🚴‍♂️ ये कोई आम साइकिल नहीं है… ये मेरी उड़ान है।📍 साल 2023, जगह – गुजरात का समंदर किनारातब न पैसे थे,न ब्रांडेड गियर,बस ...
07/08/2025

🚴‍♂️ ये कोई आम साइकिल नहीं है… ये मेरी उड़ान है।
📍 साल 2023, जगह – गुजरात का समंदर किनारा
तब न पैसे थे,
न ब्रांडेड गियर,
बस एक पुरानी साइकिल… और दिल में आग 🔥

मैं निकला था बिहार से — बिना गिनती किए कि रास्ते कितने हैं, बस ठान लिया था कि देश को देखना है अपनी नज़रों से।

🌏 14 राज्य, हजारों किलोमीटर, हज़ारों चेहरे…
हर मोड़ पर कुछ सीखा, हर रात नई उम्मीदें साथ लेकर सोया।

👣 लोग ट्रिप प्लान करते हैं,
मैंने जिंदगी की सबसे सस्ती लेकिन सबसे अमीर यात्रा शुरू की —
सिर्फ ₹0 में, सपनों की सबसे बड़ी उड़ान।

🙏 किसी ने पानी दिया,
किसी ने खाना,
लेकिन सबसे ज़्यादा भरोसा मुझे खुद पर था —
"क्योंकि जब तक पैडल चलता है, सपना जिन्दा है।"

तिरंगा मेरी पीठ पर था, देश मेरे दिल में… और थकावट मेरे रास्ते से दूर थी।
मैं गिरा भी... लेकिन रुका कभी नहीं।

ये कहानी किसी हीरो की नहीं, एक आम लड़के की है —
जो साइकिल से निकल पड़ा था खुद की पहचान बनाने।

🔥 और आज भी वही जुनून जिंदा है...
क्योंकि ये सफर अभी खत्म नहीं हुआ,
बस अगला मोड़ बाकी है।

"ये सिर्फ एक तस्वीर नहीं है… ये एक जुनून की कहानी है, जो पसीने से लिखी गई है!"मैं हूँ Suraj, बिहार के एक छोटे से गांव से...
07/08/2025

"ये सिर्फ एक तस्वीर नहीं है… ये एक जुनून की कहानी है, जो पसीने से लिखी गई है!"

मैं हूँ Suraj, बिहार के एक छोटे से गांव से — ना बड़े शहरों का लड़का, ना कोई बड़ी पहचान।
लेकिन एक सपना था — पूरे भारत को साइकिल पर देखने का, खुद से लड़ने का, और दुनिया को दिखाने का कि हौसले हो तो रास्ते खुद बन जाते हैं।

👣 29,000+ KM की साइकिल यात्रा
🚴‍♂️ 20+ राज्य, 6 केंद्र शासित प्रदेश, नेपाल
🛑 ना स्पॉन्सर था, ना लग्ज़री गियर
बस था तो एक जिद — खुद को साबित करने की।

लोग पूछते हैं — “क्यों करता है इतना सब?”
मैं कहता हूँ — क्योंकि जब तुम्हारा सपना तुमसे बड़ा हो जाए, तब थकान नहीं लगती… मज़ा आता है।

जहाँ लोग 9 से 5 की नौकरी में जिंदगी खोजते हैं,
मैंने साइकिल की दो पैडल में पूरी दुनिया की आज़ादी ढूंढ ली।

अगर मेरी ये कहानी आपको एक पल के लिए भी रुककर सोचने पर मजबूर करे —
तो याद रखना…
तुम्हारे अंदर भी वही आग है। बस उस आग को हवा दो!🔥

❤️ अगर आप भी कुछ बड़ा करना चाहते हो लेकिन डरते हो, तो इस पोस्ट पर "🚴‍♂️💪" कमेंट ज़रूर करना। मैं देखना चाहता हूँ कितने लोग अभी भी सपनों में यकीन करते हैं।

ऋषिकेश 🙏
07/08/2025

ऋषिकेश 🙏

06/08/2025

Wait For End 😱🔥

Burul हुगली नदी
06/08/2025

Burul हुगली नदी

Address

Madhubani Bazar
847401

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Suraj BL Vlogs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Suraj BL Vlogs:

Share