28/07/2025
आज वापस फिर मुझे पोस्ट करना पर रहा है ।।
आप लोग अगर अभी नहीं सुधरोगे तो कभी नहीं सुधर पाओगे ।।
लगता है फोटो सहित अब post करना पड़ेगा ।।
आज मैं आप लोगों को आज बताना चाहता हु कि गांव की भविष्य डूबता दिख रहा है , आखिर मैं ऐसा क्यू बोल बोल रहा हु?
आप सभी के जानकारी हेतु बताना चाहता हु की गांव के 80% युवा नशा के शिकार हो गए है और 60%लड़की लव जिहाद की शिकार होते जा रही है और बुजुर्ग सब राजनीति करने में लगे हुए है लेकिन किसी को गांव बच्चे के भविष्य के बारे कोई नहीं सोचता ।।
मैं ये कभी सोचा भी नहीं था कि मेरा गांव भी कभी ऐसा हो सकता है ।।
मुझे जब इस घटना के बारे में मालूम पड़ा तो मेरे पांव नीचे ज़मीन घिसक गया।
मैं उस हर लड़की के मां ,पापा और भाई से निवेदन करता हु हॉट पांव जोड़ता हु 🙏🙏🙏🙏 कि आप अपने लड़की पे ध्यान जरूर दे , मोबाइल दिए है कोई बात नहीं मोबाइल आज कल हर व्यक्ति चलता है लेकिन उस मोबाइल को कहा और कब कैसे उपयोग किया जाता है कि नहीं मालूम है ।।
ऐसा नहीं है कि मै गांव के लिए गलत भावना रखता और गांव के लिए गलत पोस्ट करता हु ।।
अगर किसी को मेरे पोस्ट से हॉट होई हो तो उसके लिए क्षमा चाहता हु ।।
मैं हर किसी के घर पे जा के नहीं बोल सकता , क्यू की आज कल का समय बहुत खराब चल रहा है इस लिए माई आज अपने दिल पर पत्थर रख कर बता रहा हु ।।
मैं एक बार फिर से बोल रहा हु कि आप सभी अपने अपने बच्चे पे जरूर ध्यान दे और जायदा चौक और मार्केट जाने से मना करे और अकेले न जाने दे क्यू की आप को लगता है मेरा बचा कुछ नहीं करता है लेकिन दुनिया देखता है ।।
Note याद रखे आप लोग जहां भी है दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, पंजाब जहां भी है आप लोग से आग्रह है कि आप लोग अपने बच्चों पर ध्यान जरूर दे ।।
अगर आज आप लोग ध्यान नहीं देंगे तो आने वाले समय में ये लव जिहाद बहुत बड़ा रूप पकड़ लेगा ।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
धन्यवाद्