Hatni Gaam

Hatni Gaam हटनी गाम पेज पर आप सभी दोस्तो को हार्दिक शुभकामनाएं 🚩🙏 जय बाबा हटनीश्वर नाथ महादेव की जय 🚩🙏

15/08/2025

आप सभी को बताना चाहता हु कि आज 15 अगस्त के दिन आदर्श ग्राम हटनी के उच्च मध्य विद्यालय हटनी में तिरंगा फहराने के टाइम कुछ ऐसे अचंभित घटना।। Hm जी आप की ध्यान कहा था इस समय
ये हमारे ग्राम #हटनी के #मध्यविद्यालय और अब #उच्च #विद्यालय के #स्वतंत्रतादिवस समारोह का vedio है!
यहाँ #बिहारसरकार के द्वारा चयनित 20+ शिक्षक कार्यरत है और #दुर्भाग्य देखिए हमारे Bihar का इतने #योग्य शिक्षक की उपस्थिति में देश का #राष्ट्रीयध्वज #तिरंगे को #उल्टा #फहराया जा रहा है!
क्या इन्हीं #योग्यशिक्षक के हाथों में हमारे #गाँव, #समाज, #बिहार के #भविष्य_निर्माण की जिम्मेदारी है!
इस vedio के माध्यम से समझ आता है कि #पढ़ाई किस #स्तर की होती होगी इन #योग्य_शिक्षक की उपस्थिति मैं !
मैं भी इसी स्कूल से पढ़ा हूँ और #अपने_समय के शिक्षको पर #गर्व करता हूँ !हमारे समय 300+ छात्रों की उपस्थिति होती थी और #गुणवत्ता_पूर्ण_शिक्षा!
अभी की स्थिति यह है छात्रों से ज्यादा गणमान्य शिक्षक उपस्थित है विद्यालय में!किसी शिक्षकों ने विद्यालय में छात्रों की #उपस्थिति_बढ़ाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाएं!
कुछ चंद लोगों ने हमारे ग्राम के मध्य विद्यालय हटनी को #लुटखसोट का अड्डा बना दिया है!

मै #श्रीमान_जिलाधिकारी #आनंद_शर्मा महोदय से #निवेदन करता हूँ #राष्ट्रीय_तिरंगे_की_अपमान और स्कूल में चल रहे #अनीयमितता की अविलंब जांच हो और स्कूल प्रशासन के ऊपर कठोर करवाई की जाए !





आदर्श ग्राम हटनी सुमन मैथिल मधुबनी न्यूज Aaj Tak Zee Bihar Jharkhand Mithila jawan-मिथिला जवान घोघरडीहा ब्रेकिंग न्यूज अमरावती सिटी न्यूज पहाड़ी खबरनामा न्यूज Hatni Gaam Rakesh k Shukla Suprabhat सुप्रभात

#शिलामंडल







#आनंद_शर्मा
#मिथिला







14/08/2025

ये देख लो नतीजा लिविंग रिलेशन शिप का ऐसे बहुत लड़की है जो ऐसा घिनौना हरकत कर के बैठी है ।। इसे आप आप लोग क्या कहेंगे मैं तो ran,,,,,,,,di मानता हु gb road ki ।।

कांड तो बड़ी बड़ी करता है लेकिन सामने सती संवारती बनती है ।।

पढ़ाई चलत बा 😂😜
रूम मालिक ने लड़के को लड़की के साथ पकड़ा, जमकर किया धुलाई। ऐसे ही धुलाई होनी चाहिए निब्बे निब्बियों की तभी सुधरेंगे ये लोग। पढ़ाई करने के बजाय रंगरेलियां मना रहे इन्ही जैसे लोगो को अनिरुधाचार्य महराज और प्रेमानंद महराज ने कहा था

ऐसे लोगों की एक ही दवाई, जूता चप्पल और कुटाई।
दोस्तो वीडियो को जायदा से जायदा शेयर करे ताकि उसके मा बाप तक तुरंत पहुंच जाए
अपने अपने मां बाप को ऐसे ऐसे ही बेवकूफ बनाते है बेटा ओर बेटियां पूरा भारत में 100 में से 60% लड़का लड़की इसका शिकार है
जिसका जिम्मेदार मा और बाप है साथ में मोबाइल ओर दो ताकि नाम रोशन अच्छा से कर सके

11/08/2025

सूचना
इस साल दुर्गा पूजा में कमिटी कोई भी बने और पंडित में कोई भी रहे लेकिन इस चीज ध्यान जरूर दे कि.........
गजेरी, भेंगेरि या फिर टैबलेट खोर व चोर बंगोर को मंदिर में न रखा जाए क्योंकि ऐसा आदमी इंसान नहीं आदम खोर माना जाता है ।।
Note:- हमारे हिन्दू धर्म इसका अनुमति नहीं देते है ।।

धन्यवाद्
🚩🥀🕉️ हर हर महादेव 🚩 जय बाबा हटनीश्वरनाथ महादेव 🙏🚩🔱

09/08/2025

18-20 साल की उम्र में ज़िंदगी बहुत रंगीन लगती है, लेकिन ये उम्र कच्ची होती है।
इस समय दिल अक्सर हावी हो जाता है और फैसले ज़्यादातर भावनाओं में लिए जाते हैं।
पर याद रखिए — ज़िंदगी सिर्फ दिल से नहीं, दिमाग से भी चलती है।

आज आप सिर्फ अपने एंगल से सोच रहे होंगे,
लेकिन जब समय बीतेगा और आप बड़े होंगे, तो कई फैसलों पर पछतावा भी हो सकता है।

इसलिए…
दिल + दिमाग = सही फैसला
सोच-समझकर कदम बढ़ाइए, क्योंकि एक सही फैसला आपकी पूरी ज़िंदगी बदल सकता है।।

अब हर मोर्चा पर डटकर खड़ा है भारत
03/08/2025

अब हर मोर्चा पर डटकर खड़ा है भारत

01/08/2025

शीर्षक: “बच्चों को बेगुनाह कौन बनाता है, और गुनहगार कौन कहता है?”

आज का समाज दोहरे मापदंड पर जी रहा है।
एक तरफ़ वो खुद ऐसा माहौल बनाता है जिसमें अश्लीलता, बेहयाई, और बेशर्मी को “फैशन” और “आजादी” का नाम दिया जाता है —
टीवी से लेकर मोबाइल, फिल्म से लेकर सोशल मीडिया तक — हर जगह ऐसी चीजें परोसी जाती हैं जो बच्चों के दिल और दिमाग़ को अंदर से खोखला कर देती हैं।

छोटे-छोटे बच्चे जब कार्टून के नाम पर प्यार, किस और रोमांस देख रहे होते हैं,
जब नाचने-गाने के नाम पर बेहूदगी को कला समझाया जाता है,
जब मोबाइल गेम के बहाने बच्चों को खून-खराबे और अश्लील विज्ञापन दिखाए जाते हैं —
तो क्या उस वक़्त समाज के “बड़े-बड़े ठेकेदार” चुप नहीं होते?

बच्चा वही करता है जो वो देखता है, सुनता है और समझता है।
और जब उसका दिमाग़ गंदगी से भर जाता है, जब वो एक दिन कोई ग़लत कदम उठा लेता है —
तो वही समाज, वही लोग,
जो खुद रातों को नशा, अय्याशी और गंदी हरकतों में डूबे रहते है
"तुझे शर्म नहीं आई ऐसी हरकत करते हुए?"

अरे! शर्म तो उस वक़्त आनी चाहिए थी जब बच्चे के हाथ में मोबाइल दिया गया था।
शर्म उस वक़्त आनी चाहिए थी जब घर में बेहयाई के सीन बिना रोक-टोक के चल रहे थे।
शर्म उस वक़्त आनी चाहिए थी जब गाने, रील्स और डांस को संस्कारों से ऊपर रखा गया था।

सच ये है:
बच्चों को गुनहगार बनाने वाला समाज खुद है।
बच्चों के दिमाग में गंदगी बोने वाला समाज खुद है।
लेकिन जब फसल उगती है तो ज़िम्मेदारी कोई नहीं लेता।

अब भी वक़्त है —
👉 बच्चों को सिर्फ किताब नहीं, किरदार दो।
👉 मोबाइल नहीं, मौलिकता दो।
👉 फैशन नहीं, फर्ज़ समझाओ।
👉 और सबसे ज़रूरी – खुद अपनी रातों को पाक बनाओ,
ताकि बच्चों की सुबहें बेगुनाह हों।

30/07/2025

आज वापस फिर मुझे पोस्ट करना पर रहा है ।।
आप लोग अगर अभी नहीं सुधरोगे तो कभी नहीं सुधर पाओगे ।।
लगता है फोटो सहित अब post करना पड़ेगा ।।

आज मैं आप लोगों को आज बताना चाहता हु कि गांव की भविष्य डूबता दिख रहा है , आखिर मैं ऐसा क्यू बोल बोल रहा हु?
आप सभी के जानकारी हेतु बताना चाहता हु की गांव के 80% युवा नशा के शिकार हो गए है और 60%लड़की लव जिहाद की शिकार होते जा रही है और बुजुर्ग सब राजनीति करने में लगे हुए है लेकिन किसी को गांव बच्चे के भविष्य के बारे कोई नहीं सोचता ।।

मैं ये कभी सोचा भी नहीं था कि मेरा गांव भी कभी ऐसा हो सकता है ।।

मुझे जब इस घटना के बारे में मालूम पड़ा तो मेरे पांव नीचे ज़मीन घिसक गया।
मैं उस हर लड़की के मां ,पापा और भाई से निवेदन करता हु हॉट पांव जोड़ता हु 🙏🙏🙏🙏 कि आप अपने लड़की पे ध्यान जरूर दे , मोबाइल दिए है कोई बात नहीं मोबाइल आज कल हर व्यक्ति चलता है लेकिन उस मोबाइल को कहा और कब कैसे उपयोग किया जाता है कि नहीं मालूम है ।।
ऐसा नहीं है कि मै गांव के लिए गलत भावना रखता और गांव के लिए गलत पोस्ट करता हु ।।
अगर किसी को मेरे पोस्ट से हॉट होई हो तो उसके लिए क्षमा चाहता हु ।।
मैं हर किसी के घर पे जा के नहीं बोल सकता , क्यू की आज कल का समय बहुत खराब चल रहा है इस लिए माई आज अपने दिल पर पत्थर रख कर बता रहा हु ।।
मैं एक बार फिर से बोल रहा हु कि आप सभी अपने अपने बच्चे पे जरूर ध्यान दे और जायदा चौक और मार्केट जाने से मना करे और अकेले न जाने दे क्यू की आप को लगता है मेरा बचा कुछ नहीं करता है लेकिन दुनिया देखता है ।।

Note याद रखे आप लोग जहां भी है दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, पंजाब जहां भी है आप लोग से आग्रह है कि आप लोग अपने बच्चों पर ध्यान जरूर दे ।।
अगर आज आप लोग ध्यान नहीं देंगे तो आने वाले समय में ये लव जिहाद बहुत बड़ा रूप पकड़ लेगा ।।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
धन्यवाद्

आज दिल्ली में भाजपा पूर्व संगठन महामंत्री एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री संजय विनायक जोशी जी से जन स...
29/07/2025

आज दिल्ली में भाजपा पूर्व संगठन महामंत्री एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री संजय विनायक जोशी जी से जन सेवक तरुण मिश्र ने शिष्टाचार मुलाकात की।

आज दिल्ली में भाजपा पूर्व संगठन महामंत्री एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री संजय विनायक जोशी जी से जन स...
29/07/2025

आज दिल्ली में भाजपा पूर्व संगठन महामंत्री एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री संजय विनायक जोशी जी से जन सेवक तरुण मिश्र ने शिष्टाचार मुलाकात की।

आज मुंबई में बेहद सरल व्यक्तित्व के धनी हिन्दी सिनेमा के दिग्गज तथा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता पंकज त्रिपाठी...
26/07/2025

आज मुंबई में बेहद सरल व्यक्तित्व के धनी हिन्दी सिनेमा के दिग्गज तथा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता पंकज त्रिपाठी से जन सेवक तरुण मिश्र ने उनके आवास पर मुलाक़ात की।

🌹🌺🥀🕉️🙏श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति 2024🌹🥀🌺🕉️🙏_________________________________________________________आप सभी को हार्द...
03/10/2024

🌹🌺🥀🕉️🙏श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति 2024🌹🥀🌺🕉️🙏
_________________________________________________________
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं ।।
मां की आगमन हो चुकी है ।।
आप सभी मां का दर्रशांर करे और अपनी जिन्दगी की सुभ मंगलकामनाएं करे ।।
🕉️💯🙏 जय माता दी 🕉️💯🙏

Address

Madhubani Bazar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hatni Gaam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share