Hatni Gaam

Hatni Gaam हटनी गाम पेज पर आप सभी दोस्तो को हार्दिक शुभकामनाएं 🚩🙏 जय बाबा हटनीश्वर नाथ महादेव की जय 🚩🙏

आज दिल्ली में भाजपा पूर्व संगठन महामंत्री एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री संजय विनायक जोशी जी से जन स...
29/07/2025

आज दिल्ली में भाजपा पूर्व संगठन महामंत्री एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री संजय विनायक जोशी जी से जन सेवक तरुण मिश्र ने शिष्टाचार मुलाकात की।

आज दिल्ली में भाजपा पूर्व संगठन महामंत्री एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री संजय विनायक जोशी जी से जन स...
29/07/2025

आज दिल्ली में भाजपा पूर्व संगठन महामंत्री एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री संजय विनायक जोशी जी से जन सेवक तरुण मिश्र ने शिष्टाचार मुलाकात की।

28/07/2025

आज वापस फिर मुझे पोस्ट करना पर रहा है ।।
आप लोग अगर अभी नहीं सुधरोगे तो कभी नहीं सुधर पाओगे ।।
लगता है फोटो सहित अब post करना पड़ेगा ।।

आज मैं आप लोगों को आज बताना चाहता हु कि गांव की भविष्य डूबता दिख रहा है , आखिर मैं ऐसा क्यू बोल बोल रहा हु?
आप सभी के जानकारी हेतु बताना चाहता हु की गांव के 80% युवा नशा के शिकार हो गए है और 60%लड़की लव जिहाद की शिकार होते जा रही है और बुजुर्ग सब राजनीति करने में लगे हुए है लेकिन किसी को गांव बच्चे के भविष्य के बारे कोई नहीं सोचता ।।

मैं ये कभी सोचा भी नहीं था कि मेरा गांव भी कभी ऐसा हो सकता है ।।

मुझे जब इस घटना के बारे में मालूम पड़ा तो मेरे पांव नीचे ज़मीन घिसक गया।
मैं उस हर लड़की के मां ,पापा और भाई से निवेदन करता हु हॉट पांव जोड़ता हु 🙏🙏🙏🙏 कि आप अपने लड़की पे ध्यान जरूर दे , मोबाइल दिए है कोई बात नहीं मोबाइल आज कल हर व्यक्ति चलता है लेकिन उस मोबाइल को कहा और कब कैसे उपयोग किया जाता है कि नहीं मालूम है ।।
ऐसा नहीं है कि मै गांव के लिए गलत भावना रखता और गांव के लिए गलत पोस्ट करता हु ।।
अगर किसी को मेरे पोस्ट से हॉट होई हो तो उसके लिए क्षमा चाहता हु ।।
मैं हर किसी के घर पे जा के नहीं बोल सकता , क्यू की आज कल का समय बहुत खराब चल रहा है इस लिए माई आज अपने दिल पर पत्थर रख कर बता रहा हु ।।
मैं एक बार फिर से बोल रहा हु कि आप सभी अपने अपने बच्चे पे जरूर ध्यान दे और जायदा चौक और मार्केट जाने से मना करे और अकेले न जाने दे क्यू की आप को लगता है मेरा बचा कुछ नहीं करता है लेकिन दुनिया देखता है ।।

Note याद रखे आप लोग जहां भी है दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, पंजाब जहां भी है आप लोग से आग्रह है कि आप लोग अपने बच्चों पर ध्यान जरूर दे ।।
अगर आज आप लोग ध्यान नहीं देंगे तो आने वाले समय में ये लव जिहाद बहुत बड़ा रूप पकड़ लेगा ।।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
धन्यवाद्

आज मुंबई में बेहद सरल व्यक्तित्व के धनी हिन्दी सिनेमा के दिग्गज तथा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता पंकज त्रिपाठी...
26/07/2025

आज मुंबई में बेहद सरल व्यक्तित्व के धनी हिन्दी सिनेमा के दिग्गज तथा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता पंकज त्रिपाठी से जन सेवक तरुण मिश्र ने उनके आवास पर मुलाक़ात की।

🌹🌺🥀🕉️🙏श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति 2024🌹🥀🌺🕉️🙏_________________________________________________________आप सभी को हार्द...
03/10/2024

🌹🌺🥀🕉️🙏श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति 2024🌹🥀🌺🕉️🙏
_________________________________________________________
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं ।।
मां की आगमन हो चुकी है ।।
आप सभी मां का दर्रशांर करे और अपनी जिन्दगी की सुभ मंगलकामनाएं करे ।।
🕉️💯🙏 जय माता दी 🕉️💯🙏

24/07/2024

!!इतना घमड़ किस चीज का हैं !!
!! बर्बाद तो एक दिन सब को होना है !!
!!बस अपनी अपनी बारी का इंतजार करो!!
✍️✍️🙏🙏

इसका कुछ समाधान निकाले की नही  या फिर अग्रिम प्रक्रिया शुरू किया जय ।। 🙏🙏🙏
22/06/2024

इसका कुछ समाधान निकाले की नही या फिर अग्रिम प्रक्रिया शुरू किया जय ।।
🙏🙏🙏

Nawah 2k24 मंडप डेकोरेशन छायाचित्र
07/04/2024

Nawah 2k24 मंडप डेकोरेशन छायाचित्र

14/03/2024

आज दिन गुरुवार सुबह बाबा बैद्यनाथ ज्योति लिंग दर्शन ।।

Call now to connect with business.

देवो का देव बाबा हटनीश्वर नाथ महादेव के प्रांगण के छाया चित्र ।। जय श्री राम 🙏🕉️🚩
22/01/2024

देवो का देव बाबा हटनीश्वर नाथ महादेव के प्रांगण के छाया चित्र ।।
जय श्री राम 🙏🕉️🚩

जय श्री राम 🕉️🚩🙏
22/01/2024

जय श्री राम 🕉️🚩🙏

छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिला मुख्यालय पर कल दिनांक 13/11/23 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ए...
14/11/2023

छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिला मुख्यालय पर कल दिनांक 13/11/23 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया उक्त जनसभा में श्री मोदी जी के मंचासीन होने से पूर्व मंच के पास श्री मोदी जी का स्वागत, अभिनंदन करने का सोभाग्य प्राप्त हुआ विदित हो कि भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर मैं विगत 1 महीने से छत्तीसगढ़ में प्रवास पर हूं
राकेश मिश्र, सदस्य प्रदेश कार्यसमिति भाजपा बिहार प्रदेश

Address

Madhubani Bazar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hatni Gaam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share