News of Bihar24

News of Bihar24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News of Bihar24, Media/News Company, Pothia.

18/06/2025

सनकी युवक ने मंदिर में घुसकर मूर्तियों को तोड़ा, रोकने पर पुजारी पर भी घंटी से किया हमला, मधवापुर स्थित बाबा पंचेश्वर नाथ महादेव मंदिर का मामला

मंगलवार रात ढाई बजे की घटना, युवक मधवापुर महारानी स्थान निवासी विजय साह के दामाद रंजीत साह पागल हो गया है। सूचना पर मधवापुर डायल 112 टीम ने पहुंच कर युवक को नियंत्रण में लिया।

बुधवार को मंदिर के सेवैत रामबाबू साह, पुजारी अरुण कुमार गिरी, पीतांबर मिश्र, राकेश नायक, सरपंच बलराम झा सहित कई लोगों की मौजूदगी में सामाजिक वार्ता कर मामले का हुआ निपटारा।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, शिकायती आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

18/06/2025

*भारत ने मध्यस्थता न स्वीकार की थी और न कभी करेगा: पीएम मोदी की ट्रंप को दो टूक*

* ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. भारत ने आतंकवाद पर अपनी बात रखी.विदेश सचिव विक्रम मिसरी के अनुसार बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में राष्ट्रपति ट्रंप को विस्तार से जानकारी दी. साथ ही उन्हें क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आने का न्यौता भी दिया.

18/06/2025

जानिए जामुन खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ

14/05/2025

14 मई 2025 बुधवार को नव चयनित शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रत्र पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न* *05:00 बजे तक सभी प्रखंडों के प्रखण्ड संसाधन केन्द्र में कैम्प लगाकर वितरण किया जाएगा* ■

14 मई (बुधवार) को सभी प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित होने वाले टी आर ई 3 के अंतर्गत बिहार लोक सेवा* *आयोग द्वारा नव चयनित शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रत्र वितरण करने हेतु आयोजित की जाएगी।* --------------------------------------- *जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा नियोजन पत्र वितरण हेतु सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। ।---------------------------------------------------------------------------------------------* जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि दिनांक 14 मई 2025 को TRE-3.0 के सभी सफल विद्यालय अध्यापकों को उन्हें जिस प्रखण्ड में पदस्थापित किया गया है उस प्रखण्ड के प्रखण्ड संसाधन केन्द्र में दिनांक-14.05.2025 को प्रवेश पत्र, काउन्सिलिंग पत्र, औपबंधिक नियुक्ति की मूल प्रति एवं आधार कार्ड मूल रूप में, के साथ उपस्थित होकर अपना विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रपत्र वितरण किया जाएगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सभी सफल विद्यालय अध्यापक दिनांक-15.05.2025 से दिनांक-31.05.2025 तक पदस्थापित विद्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करेंगे।

14/05/2025

लौकही व बलवाघाट सिंचाई योजनाओं की समीक्षा – भू-अर्जन के लंबित भुगतान शीघ्र करने पर बल
दरभंगा परिक्षेत्र अंतर्गत बलवाघाट बराज सह सिंचाई योजना तथा मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड स्थित लक्ष्मीपुर ग्राम के पास बिहल नदी पर प्रस्तावित वियर सिंचाई योजना की प्रगति पर मंगलवार को सिंचाई भवन, पटना के सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में गहन चर्चा की गई।
प्रधान सचिव ने भू-अर्जन की प्रक्रिया में आ रही बाधाओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि जिन भू-धारियों का मुआवजा अभी तक लंबित है, उनका भुगतान शीघ्र किया जाए ताकि कार्य की गति प्रभावित न हो।
उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंताओं को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कार्य समय-सीमा के भीतर पूर्ण हो, और गुणवत्ता के सभी मानकों का पालन किया जाए।
बैठक में अपर सचिव श्री नवीन, मुख्य अभियंता (योजना एवं मॉनिटरिंग) श्री ब्रजेश मोहन, मुख्य अभियंता (सिंचाई सृजन) श्री शम्स परवेज सहित विभागीय पदाधिकारीगण, कार्यपालक अभियंता एवं संवेदकगण उपस्थित थे।

14/05/2025

झंझारपुर शाखा नहर के कालीकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश – वर्षा से पहले पूर्णता पर बल
दरभंगा परिक्षेत्र अंतर्गत झंझारपुर शाखा नहर के विदू 0.00 (किमी 0.00) से विदू 138.00 (किमी 42.06) तक कालीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल द्वारा मंगलवार को सिंचाई भवन, पटना के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में की गई।
प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि बाढ़ सुरक्षा की दृष्टि से यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः इसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर और वर्षा से पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए। कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो—इसके लिए नियमित स्थल निरीक्षण तथा निगरानी की आवश्यकता पर बल दिया गया।
बैठक में अपर सचिव श्री नवीन, मुख्य अभियंता (योजना एवं मॉनिटरिंग) श्री ब्रजेश मोहन, मुख्य अभियंता (सिंचाई सृजन) श्री शम्स परवेज सहित विभागीय पदाधिकारीगण, कार्यपालक अभियंता एवं संवेदकगण उपस्थित थे।

14/05/2025

जयनगर वियर के बराज में रूपांतरण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष जोर – प्रधान सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल की अध्यक्षता में दरभंगा परिक्षेत्र के अंतर्गत क्रियान्वित 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत की योजनाओं की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक मंगलवार को सिंचाई भवन, पटना के सभा कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान मधुबनी जिले के जयनगर स्थित कमला नदी पर निर्मित वियर को बराज में रूपांतरित करने की योजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। प्रधान सचिव ने कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बल देते हुए स्पष्ट किया कि कार्य वर्षा से पूर्व यथासंभव पूर्ण हो, ताकि बरसात के दौरान कोई रुकावट न आए। उन्होंने संबंधित अभियंताओं को निर्माण कार्य की नियमित निगरानी और तकनीकी निर्देशों के कड़ाई से अनुपालन का निर्देश दिया।
बैठक में अपर सचिव श्री नवीन, मुख्य अभियंता (योजना एवं मॉनिटरिंग) श्री ब्रजेश मोहन,मुख्य अभियंता (सिंचाई सृजन) श्री शम्स परवेज सहित विभागीय पदाधिकारीगण, कार्य

13/05/2025

संदिग्ध,उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों पर रखे कड़ी नजर।- जिलाधिकारी।---------------------------------------------* *कल शनिवार देर शाम डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी योगेंद्र कुमार ने सभी एसडीओ,एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ,थानाध्यक्ष आदि के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक* *कर दिए कई निर्देश।* ------------------------ *नेपाल बॉर्डर एवं उसके आस पास के क्षेत्रों पर सघन जांच एवं लगातार गश्ति करने का दिया निर्देश।-----------------------सावधानी एवं सजगता बरतनी है,परंतु पैनिक होने की भी आवश्यकता नहीं--जिलाधिकारी------------सूचना तंत्र को पूरी तरह से सक्रिय करने का दिया निर्देश।------* *। जिला साइबर सेल एवं जिला प्रशासन की सोशल मीडिया टीम को 24घंटे सोशल मीडिया पर निगाह रखने का दिया निर्देश।--------* *भ्रामक,तथ्यहीन, झूठी एवं अफवाह फैलाने वाली पोस्ट पर रहेगी विशेष नजर,होगी त्वरित करवाई। ।----------------------- ।*
---- *मधुबनी 11मई2025---------------------कल शनिवार देर शाम डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी योगेंद्र कुमार ने सभी एसडीओ,एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ,थानाध्यक्ष आदि के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए। डीएम ने संदिग्ध,उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने एवं आवश्यकता पड़ने पर उनके विरुद्ध कड़ी करवाई करने की बात कही। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को नेपाल बॉर्डर एवं उसके आस पास के क्षेत्रों पर सघन जांच एवं लगातार गश्ति करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला साइबर सेल एवं जिला प्रशासन की सोशल मीडिया टीम को 24घंटे सोशल मीडिया पर निगाह रखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भ्रामक,तथ्यहीन, झूठी एवं अफवाह फैलाने वाली पोस्ट पर विशेष नजर रखे साथ ही ऐसे तत्वों के विरुद्ध त्वरित करवाई भी करे। एसपी योगेंद्र कुमार ने निर्देश दिया कि सभी आसूचना तंत्र को पूरी तरह से सक्रिय कर दे। लॉज,होटल,सराय,साइबर कैफे पर कड़ी नजर रखे,साथ ही उसकी नियमित जॉच भी करे।जिले के महत्वपूर्ण संस्थानों,भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर रखे।जिलाधिकारी ने सभी एसडीओ, बीडीओ एवं सीओ को निर्देश दिया कि लगातार क्षेत्र भ्रमण करे,साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें भी सजग करे।उन्होंने कहा कि हमें पूरी सावधानी एवं सजगता बरतनी है,परंतु पैनिक होने की भी आवश्यकता नहीं है।उन्होंने कहा कि यूथ वॉलेंटियर को चिन्हित कर ले,ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें प्रशिक्षण देकर उनकी सेवा ली जा सके।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के प्रशासनिक,स्वास्थ्य एवं पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों की छुट्टी रद्दकर दी गई है।*
अत्यंत अपरिहार्य परिस्थिति में ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी की अनुशंसा की आलोक में स्वीकृत प्रदान की जाएगी।उन्होंने कहा कि पूर्व में स्वीकृत अवकाश को भी तात्कालिक प्रभाव से रद्द कर दी गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला आपदा नियंत्रण कक्ष एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे पूरी तरह से सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है।किसी भी प्रकार की आपदा की स्थित में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06276- 222576 या डायल 112पर संपर्क कर सकते है।सभी अग्निशमन वाहनों को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया। जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को भी पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।जिलाधिकारी ने पुनः एक बार कहा कि सजग रहे,सावधान रखे एवं अफवाहों से जरूर बचे,साथ ही किसी प्रकार से पैनिक होने की आवश्यता नहीं है। उक्त बैठक में एसपी योगेंद्र कुमार,डीडीसी दीपेश कुमार,अपर समाहर्ता राजेश कुमार,अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार,डीपीआरओ परिमल कुमार, सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

13/05/2025

■ *कल 14 मई 2025 बुधवार को नव चयनित शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रत्र पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न* *05:00 बजे तक सभी प्रखंडों के प्रखण्ड संसाधन केन्द्र में कैम्प लगाकर वितरण किया जाएगा* ■

■ *कल 14 मई (बुधवार) को सभी प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित होने वाले टी आर ई 3 के अंतर्गत बिहार लोक सेवा* *आयोग द्वारा नव चयनित शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रत्र वितरण करने हेतु आयोजित की जाएगी।* --------------------------------------- *जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा नियोजन पत्र वितरण हेतु सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। ।---------------------------------------------------------------------------------------------* जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि दिनांक 14 मई 2025 को TRE-3.0 के सभी सफल विद्यालय अध्यापकों को उन्हें जिस प्रखण्ड में पदस्थापित किया गया है उस प्रखण्ड के प्रखण्ड संसाधन केन्द्र में दिनांक-14.05.2025 को प्रवेश पत्र, काउन्सिलिंग पत्र, औपबंधिक नियुक्ति की मूल प्रति एवं आधार कार्ड मूल रूप में, के साथ उपस्थित होकर अपना विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रपत्र वितरण किया जाएगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सभी सफल विद्यालय अध्यापक दिनांक-15.05.2025 से दिनांक-31.05.2025 तक पदस्थापित विद्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करेंगे।

07/05/2025

आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर

07/05/2025

प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 06.05.2025

विगत 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 86 वारंट, 228 सम्मन, 31 इश्तेहार एवं 06 कुर्की का किया गया निष्पादन।

20 वारंटी को किया गया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा किये गये निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन/बिक्री/भंडारण/निर्माण/परिवहन/आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी धवस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-05.05.2025 को विशेष अभियान चलाया गया, इस अभियान में कुल-28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-01, वारंट में-20, हत्या के कांड में-02, SC/ST एक्ट -02,एवं अन्य में 03 अभियुक्त शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के निर्देश में विगत 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 86 वारंट, 228 सम्मन, 31 इश्तेहार एवं 06 कुर्की का निष्पादन किया गया।

जिले में अपराध नियंत्रण एवम यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 73 वाहनों से- 1,30,500 / रुपया जुर्माना वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी/विदेशी शराब-1131.110 लिटर, 01 चार पहिया वाहन 07 मोटरसाईकिल, 02 साईकिल बरामद।

07/05/2025

विगत 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 86 वारंट, 228 सम्मन, 31 इश्तेहार एवं 06 कुर्की का किया गया निष्पादन।

20 वारंटी को किया गया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा किये गये निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों/अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन/बिक्री/भंडारण/निर्माण/परिवहन/आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी धवस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-05.05.2025 को विशेष अभियान चलाया गया, इस अभियान में कुल-28 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-01, वारंट में-20, हत्या के कांड में-02, SC/ST एक्ट -02,एवं अन्य में 03 अभियुक्त शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के निर्देश में विगत 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 86 वारंट, 228 सम्मन, 31 इश्तेहार एवं 06 कुर्की का निष्पादन किया गया।

जिले में अपराध नियंत्रण एवम यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 73 वाहनों से- 1,30,500 / रुपया जुर्माना वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी/विदेशी शराब-1131.110 लिटर, 01 चार पहिया वाहन 07 मोटरसाईकिल, 02 साईकिल बरामद।

Address

Pothia
847403

Telephone

+919939537234

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News of Bihar24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share