News of Bihar24

News of Bihar24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News of Bihar24, Media/News Company, Madhubani Bazar.

04/09/2025

सोशल मिडिया मे आर्म्स लहराना युवक को पड़ा महंगा भेजा थाना पुलिस ने दो युवक को आर्म्स साथ गिरफ्तार किया

03/09/2025

मधुबनी में अनोखा मामला,जेल में हुआ दुष्कर्म के आरोपी और पीड़िता का विवाह

31/08/2025

अंधराठाढ़ी। थाना क्षेत्र के गीदरगंज गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को गला रेतकर मार डाला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे इस जघन्य वारदात की जानकारी लेने में जुटी है। हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चला है। डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा ख़ुद मौके वारदात पर पहुंचकर कैम्प कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार गीदरगंज निवासी मोo सरफराज उर्फ लड्डन ने दो शादियां की थी। उसकी पहली शादी मिर्जापुर हुई थी। लेकिन बाद में पहली पत्नी को छोड़कर करीब दो साल पहले उसने मधेपुर थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव में खुशबू परवीन से दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी शादी से उसे एक बेटा भी है।
शनिवार को लड्डन ने अपनी पत्नी को मारकर बच्चे के साथ घर में ही बैठा रहा और दरवाज़ा को अंदर से बंद कर लिया। काफ़ी देर तक घर बंद रहने और अंदर से कोई हलचल न होने पर आस पास के लोगों को शक हुआ। जब उन्होंने छानबीन की और दरवाज़ा खुलवाया तो अंदर का नज़ारा दिल दहलाने वाला था। घर में खुश्बू की लाश खून से लथपथ पड़ी थी और आरोपी पति सरफराज एक कोने में बच्चे के साथ बैठा हुआ था। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेश कुमार मिश्रा दलबल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ जारी है। इस घटना से पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत और मातम का माहौल है।

आज दिनांक–30.08.2025 को मधुबनी जिले के कलुआही थानांतर्गत मधेपुर के गैस एजेंसी में डकैती हुए घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक, म...
31/08/2025

आज दिनांक–30.08.2025 को मधुबनी जिले के कलुआही थानांतर्गत मधेपुर के गैस एजेंसी में डकैती हुए घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा निरीक्षण किया गया एवं गैस एजेंसी संचालक से मुलाकात कर जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी को लेकर आश्वस्त किया गया तथा मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर-2, मधुबनी, अंचल पुलिस निरीक्षक, खजौली के उपस्थिति में कलुआही था...
30/08/2025

पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर-2, मधुबनी, अंचल पुलिस निरीक्षक, खजौली के उपस्थिति में कलुआही थाना का निरीक्षण किया गया। जिसमें कलुआही थाना के पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा एवं सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन करते हुए लंबित कांडों की त्वरित निष्पादन, वारंट/कुर्की निष्पादन, गंभीर कांडों में गिरफ्तारी, पूर्ण शराबबंदी का अनुपालन ,अवैध खनन /परिवहन पर पूर्ण रोक लगाने एवं थाना की साफ सफ़ाई की समुचित व्यवस्था करने इत्यादि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मधुबनी  एसपी योगेन्द्र कुमार ने कलुआही थाना का निरीक्षण किया गैस गोदाम एजेंसी में  लूट कांड की जाँच किया
30/08/2025

मधुबनी एसपी योगेन्द्र कुमार ने कलुआही थाना का निरीक्षण किया गैस गोदाम एजेंसी में लूट कांड की जाँच किया

मधुबनी : एसपी योगेन्द्र कुमार ने कलुआही थाना का निरीक्षण किया और मामलों की समीक्षा की । इस दौरान सदर एसडीपीओ-2, सर्किल इ...
30/08/2025

मधुबनी : एसपी योगेन्द्र कुमार ने कलुआही थाना का निरीक्षण किया और मामलों की समीक्षा की । इस दौरान सदर एसडीपीओ-2, सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष एवं कलुआही थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे ।

30/08/2025

देखिए चौपाल कार्यक्रम मे बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कार्यक्रम छोड़ निकले

27/08/2025

वोट यात्रा अधिकार के दौरान मधुबनी के सकरी मे प्रियंका गांधी एवं राहुल गाँधी ने हुंकार भरी जमकर गरजी

26/08/2025

वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गाँधी पहुचे झंझारपुर मोहना

*राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पहुंचे मधुबनी* *आज मधुबनी में राहुल गांधी की वोट अध...
26/08/2025

*राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पहुंचे मधुबनी*
*आज मधुबनी में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा*

26/08/2025

वोट अधिकार यात्रा को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद ने प्रेस को दी जानकारी

Address

Madhubani Bazar
847403

Telephone

+919939537234

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News of Bihar24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share