Lovely Hindustan

Lovely Hindustan Lovely Hindustan channel is a better platform associated with social media news.

06/11/2025

भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ रिक्शावाला के चुनावी सभा में भीड़ बेकाबू। lal yadav rickshawala

06/11/2025

निरहुआ रिक्शावाला की सभा में उमड़ा जनसैलाब। जयनगर स्थित D B college ग्राउंड में NDA प्रत्याशी अरुण शंकर प्रसाद के पक्ष में रैली....

30/10/2025

मोकामा में जनसुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की ह / त्या पर बोले प्रशांत किशोर....
चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक भिड़ंत, बिहार की राजनीती किस तरफ जा रही है?

30/10/2025

#जनसुराज पार्टी के सूत्रधार #प्रशांत_किशोर जीते चाहे हारे उन्होंने 3 वर्ष में पदयात्रा करके तिनका -तिनका जोड़कर बिहार में अपने दम पर साम्राज्य खड़ा कर लिया है। बिहार की राजनीती में चर्चा का विषय बना हुआ है। जितनी भीड़ NDA व महागठबंधन की सभाओं में नहीं उमड़ती उससे कहीं ज्यादा भीड़ PK के रोड शो में उमड़ रही है। यह बातें जनसुराज पार्टी ने अपने एक कार्यक्रम में कहीं। शिक्षा रोजगार व पलायन जैसे मुद्दों पर सरकार को घेर रही है जनसुराज।
क्या सच में बिहार में इसबार बदलाव होगा?

11/10/2025

राघोपुर विधानसभा से प्रशांत किशोर लड़ेंगे चुनाव? तेजस्वी की बढ़ेगी मुश्किलें?

18/09/2025

कमला नदी उफान पर, बाढ़ जैसे हालात।

17/09/2025

I got over 10 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

भारत -नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी। नेपाल में हो रहे आंदोलन को लेकर बॉर्डर पर हाइअलर्ट  #मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने...
09/09/2025

भारत -नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी। नेपाल में हो रहे आंदोलन को लेकर बॉर्डर पर हाइअलर्ट #मधुबनी पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा।

13/08/2025

विपिन सर मुखिया अचानक पहुंचे पटना हाईकोर्ट, पंचायत में आवास योजना घोटाला पर...!

सावन मास की तीसरी सोमवारी को लेकर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा लगाया गया लंगर सेवा, कई गणमान्य रहे मौजूद * लंगर म...
28/07/2025

सावन मास की तीसरी सोमवारी को लेकर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा लगाया गया लंगर सेवा, कई गणमान्य रहे मौजूद
* लंगर में निःशुल्क महाप्रसाद,बुनिया, जूस,पानी,चाय का हुआ वितरण
* मेडिकल सुविधा भी रही उपलब्ध
* दो हजार कवरियों ने ग्रहण किया प्रसाद
खबर दस्तक, मधुबनी/जयनगर
सावन माह के तीसरी सोमवारी को लेकर जयनगर के वीर कुंवर सिंह चौक स्थित माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर, मधुबनी के तत्वावधान में दो दिवसीय लंगर लगाया गया है।
इस दो दिवसीय लंगर का उद्घाटन नगर पंचायत जयनगर के चेयरमैन कैलाश पासवान, जयनगर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अनिल बैरोलिआ, कैट के प्रीतम बैरोलिआ, मिथिलांचल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स शिवशंकर ठाकुर, शम्भू गुप्ता, जिला पार्षद बिनोद प्रसाद, राजद जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सह जिला पार्षद रेणु यादव, विद्यायक प्रतिनिधि उद्धव कुंवर, कांग्रेस के कद्दावर नेता सह समाजसेवी विशम्भर पुर्वे, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह समाजसेवी पवन सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता, जदयू के राजकुमार सिंह,संतोष साह, पूर्व नगर अध्यक्ष राजकुमार साह, भाकपा-माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह, कांग्रेस के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष नित्यानंद झा, राजद के वरिष्ठ नेता राजेश प्रताप सिंह, आरएसएस से नीलेश सिंह, वार्ड पार्षद सह स्थानिय पत्रकार हनुमान मोर, वार्ड पार्षद सूरज कुमार, अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह, आर्य कुमार पुस्तकालय के सचिव नारायण यादव, समाजसेवी जय नारायण यादव, बिहार ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद राउत, सूड़ी युवा मंच से दीपक खरगा, शशिभूषण साह, जाप के मुनिंद्र पासवान, संस्था के संरक्षक डॉ. सुनील कुमार राउत, प्रवीर महासेठ, राकेश मांझी, गणेश जायसवाल, परमानन्द ठाकुर, सियाराम महतो, राजेश गुप्ता एवं मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत सहित मौके पर उपस्तिथ नगर गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर लंगर का विधिवत उद्घाटन किया।
वहीं, उद्घाटन से पहले पुरे विधि-विधान से मन्त्रोंचारण कर भोलेनाथ की पूजा कर सभी देवी-देवताओं का पूजा किया गया।
तत्पश्चात सभी आगत अतिथियों को टीका लगा कर रक्षा सूत्र कलाई पर बाँधा गया।
इसके बाद सभी आगत अतिथियों एवं नगर गणमाणयों को मिथिला परम्परा अनुसार सम्मानित किया गया।
इसके बाद मौके पर उपस्तिथ लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ जाने वाले स्थानीय समेत जिले से आये सभी पत्रकारों का भी सम्मान किया गया।
इसके बाद संस्था के सभी संरक्षक एवं पदेन सदस्यों समेत सभी सदस्यों का भी सम्मान किया गया।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष कैलाश पासवान ने कहा कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति की सेवा भावना अतुलनीय है। इसका समाज के लिए समर्पण अनुकरणीय है। इस छोटे से जगह पर स्वन्यसेवी संस्था चला कर चंदा मांग कर दान मांगकर जो कार्य ये लोग इस समाज के लिए करते हैं उनका जितनी भी प्रशंशा की जाए, वो कम है। माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के तीनो विंग समाज के लिए एक ऐतिहासिक उदाहरण बन रहे हैं।

वहीं, अनिल बैरोलिआ ने कहा कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर के द्वारा कांवरियों के सेवा के लिए यह लंगर विगत तीन वर्षो की भांति इस वर्ष भी जयनगर के कुंवर सिंह चौक पर लगाया गया है। लंगर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के द्वारा निःशुल्क दवा,जूस,पानी,भोजन,चाय एवं खीर, बुनिया एवं महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है, जो अच्छी बात है।

मौके पर राजद जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद रेणु यादव ने कहा कि माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन का रोज खाना खिलाने का कार्य, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच महिलाओ को निःशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य एवं माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक के द्वारा निःशुल्क जरूरतमंद मरीजों को रक्त मुहैया करा कर जान बचाने का कार्य इनकी निःस्वार्थ भावना को और भी महान बनाता है।

वहीं, समाजसेवी रामप्रसाद राउत ने मौके पर कहा कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के तीनो विंग इस तरह का सामाजिक कार्य समाज में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है, जो मील का पत्थर साबित हो रहा है।

वहीं, अन्य सभी वक्ताओं ने एक सुर में माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति की नर नारायण सेवा भावना को समाज में उल्लेखनीय भूमिका निभाने हेतु कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।

वहीं, संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने संस्था की ओर से सभी को सावन मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान भोले शकर बहुत दयालु हैं। वे सच्चे मन से की गई हर कामना को पूर्ण करते हैं। हम सभी भगवान शकर से प्रार्थना करते हैं कि भारत सहित विश्व कल्याण हो।
बता दें कि ये लंगर विगत चार वर्षो से संस्था के द्वारा जयनगर मे लगाया जाता रहा है।
लंगर में समिति के सभी सदस्यों के अलावा सभी जयनगर ही नहीं मधुबनी-दरभंगा-बिहार ही नहीं वरन देश-विदेश से भी सहयोग दाता बंधुओ का भरपूर मिलता है। सभी तन,धन एवं मन से माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के किसी भी सेवा भाव कार्यक्रम में लगे रहते हैं।
इस मौके पर संस्था के एक्टिव सदस्यों नें संयुक्त रूप से बताया कि शनिवार को निःशुल्क लंगर का पहला दिन है, जो रविवार को भी जारी रहेगा।
वहीं, संस्था के संरक्षक मंडल ने संयुक्त रुप से सभी को सावन मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान भोले शकर बहुत दयालु हैं। वे सच्चे मन से की गई हर कामना को पूर्ण करते हैं। हम सभी भगवान शकर से प्रार्थना करते हैं कि भारत सहित विश्व कल्याण हो।
बता दें कि ये लंगर विगत तीन वर्षो से संस्था के द्वारा जयनगर मे लगाया जाता रहा है।
किसी भी अवसर पर संस्था को सहयोग करने हेतु मो-9939040200 पर संपर्क कर सकते हैं।
इस लंगर में मेडिकल टीम के द्वारा मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी।
इस मौके पर संजय महतो,प्रथम कुमार,लक्षमण यादव,निरंजन उर्फ़ बिट्टू यादव,हर्ष महतो,विवेक सूरी,मिथिलेश महतो,नवीन साह,सुदीप कुमार साह,मानव सिंह,पप्पू पुर्वे,संतोष शर्मा,विकास कुमार,राहुल महतो,सुमित राउत मौजूद रहे।
इस मौके पर दाताओं के सहयोग से लंगर के पहले दिन हजारों कावरियों की सेवा की गई। खबर लिखे जाने तक हजारों कावरिया श्रद्धालुओं की सेवा की गई है, जो अनवरत रविवार को भी जारी रहेगा।

26/07/2025

#निर्मली विधानसभा #सुपौल में जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर की दहाड़, बोले इस बार निर्मली विधानसभा में बदलाव होकर रहेगा।

Address

Madhubani

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lovely Hindustan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share