23/06/2021
आज दिनांक 23 जून को रहिका भाजपा प्रखंड कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष प्रभांशु कुमार झा जी के अध्यक्षता में देश की एकता एवं अखंडता के लिए प्रथम बलिदानी योद्धा, भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया साथ ही रहिका प्रखंड कार्यालय के परिसर में वृक्षारोपण भी किया है ..।
इस अवसर पे श्री झा जी वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हए कहा कि .. शयाम प्रसाद मुखर्जी महान राष्ट्रवादी नेता व चिंतक थे और उनके सपने की एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे' को आज देश के प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी ने चरितार्थ किया है ।
इस अवसर पर भाजयुमो के जिला महामंत्री नागेन्द्र भारद्वाज ,मण्डल महामंत्री वीरेन्द्र यादव, दिलीप ठाकुर, पवन झा , ,गणेश सिंह ,परुषराम झा, रवि सिंह ,साकेत चौरसिया आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।