Jaynagar today न्यूज़

Jaynagar today न्यूज़ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jaynagar today न्यूज़, Media/News Company, Patilar.

 #दर्शन  #बिहार  #जयनगर स्तिथ   #प्रसिद्ध  #शिलानाथ  #धाम  #मंदिर के गर्भ गृह में पवित्र मास  #सावन के सोमवार के उपलक्ष्...
21/07/2025

#दर्शन #बिहार #जयनगर स्तिथ #प्रसिद्ध #शिलानाथ #धाम #मंदिर के गर्भ गृह में पवित्र मास #सावन के सोमवार के उपलक्ष्य में बाबा शिलानाथ भोलेनाथ का भव्य मनोरम (श्रृंगार) किया गया। दर्शन पूजा अर्चना को ले श्रद्धालुओं की उमड़ी रही भीड़ :-

21/07/2025

#जन सुराज पार्टी के सूत्रधार #प्रशांत किशोर ने भाजपा नेता संजय जायसवाल पर किया हमला, बोले - संजय जायसवाल खुद आउट हो चुके हैं इसलिए अब दिलीप जायसवाल के लिए रनर बनकर मैदान में आए हैं, लेकिन अभी तक आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया है*

21/07/2025

#जन सुराज पार्टी के सूत्रधार #प्रशांत किशोर ने माई-बहिन मान योजना को लेकर तेजस्वी और कांग्रेस को घेरा, बोले - तेजस्वी यादव को तो बजट की कोई समझ ही नहीं है, लेकिन कांग्रेस को बड़े अर्थशास्त्री नेता पी चिदंबरम यहां आकर समझा दें कि कैसे बिहार की सभी महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपए देंगे*

21/07/2025

#बिहार #सीवान- #जन सुराज पार्टी के सूत्रधार ( प्रशांत किशोर )ने उपेन्द्र कुशवाहा पर कसा तंज, बोले - अगर उपेन्द्र कुशवाहा को नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है तो एनडीए में क्यों बने हुए हैं, एनडीए और राज्यसभा छोड़ दें:- #प्रशांत किशोर ने विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत पर नीतीश कुमार को घेरा, बोले - विधानसभा में नेता सदन और मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार का अंतिम सत्र है, चुनाव के बाद वो मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं....

20/07/2025

#जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के प्रेस वार्ता में राजेश शाह की मां अमला देवी बोली - दिलीप जायसवाल ने हमारे बच्चे को मार दिया और देखने तक नहीं दिया, हम लोगों को बहुत टॉर्चर किया गया*
राजेश शाह की बहन रीता कुमारी बोली - मुझे अपने मरे भाई का मुंह तक देखने नहीं दिया, हर जगह से हमें डराकर भगा दिया गया और समझौता करने का दबाव डाला गया:-

20/07/2025

#पूर्वी चंपारण :- #जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी के 'मोतिहारी को मुंबई' बनाने वाले बयान पर कसा तंज, बोले - मोदी जी यही चाहते हैं कि बुड़बक बनकर मोतिहारी को मुंबई बनने का सपना देखिए और उनको वोट देते रहिए:- #प्रशांत किशोर ने संजय जायसवाल पर भी बोला हमला - संजय जायसवाल अपने बड़े भाई दिलीप जायसवाल के पक्ष में बैटिंग कर रहे हैं, वे खुद छुप कर बैठ गए हैं:- #प्रशांत किशोर बिहार में बढ़ते अपराध और अपनी सुरक्षा पर बोले - मुझे कोई डर नहीं है, तीन साल से बिना सुरक्षा के चल रहे हैं क्योंकि बिहार के युवा हमारे साथ हैं:-

18/07/2025

#जन सुराज पार्टी के सूत्रधार (प्रशांत किशोर ) का बड़ा आरोप, बोले - दिलीप जायसवाल के गुर्गों ने कल राजेश शाह की मां और बहन को धमकाया है और समझौता करने का दबाव बनाया, लेकिन इनके हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी कि आज ये लोग यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हैं।

18/07/2025

#जन सुराज पार्टी के सूत्रधार( प्रशांत किशोर )ने दिलीप जायसवाल पर फिर किया बड़ा हमला, राजेश शाह हत्याकांड के पीड़ितों के साथ किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले - राजेश शाह की हत्या में दिलीप जायसवाल की भूमिका संदिग्ध, भाजपा और मोदी जी बताएं कि पिछड़े और वंचित समाज से आने वाले राजेश शाह के परिवार को न्याय कब मिलेगा.....?

17/07/2025

#बांका :- #जन सुराज पार्टी के सूत्रधार (प्रशांत किशोर )ने पारस हॉस्पिटल में हुए हत्या पर सरकार और एडीजी ADG को घेरा, बोले - एडीजी ADG का बयान उनकी मानसिकता को दिखाता है, अगर मर्डर करने वाले लोग उन्हें किसान दिख रहे तो उन्हें अपने आंख की जांच करानी चाहिए:- #प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी के कल बिहार दौरे पर कसा तंज, बोले - मोदी जी को बिहार में आकर ये बताना चाहिए कि यहां के युवाओं का पलायन कब रुकेगा और उन्हें गुजरात जाकर मजदूरी नहीं करनी पड़ेगी:-

 #जन सुराज पार्टी के सूत्रधार  #प्रशांत किशोर ने बिहार के पटना पारस हॉस्पिटल में हुए हत्या पर सरकार और एडीजी  ADG को घेर...
17/07/2025

#जन सुराज पार्टी के सूत्रधार #प्रशांत किशोर ने बिहार के पटना पारस हॉस्पिटल में हुए हत्या पर सरकार और एडीजी ADG को घेरा, बोले- ADG एडीजी का बयान उनकी मानसिकता को दिखाता है, अगर मर्डर करने वाले लोग उन्हें किसान दिख रहे तो अपने आंख की जांच करानी चाहिए:- #प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी के कल बिहार दौरे पर कसा तंज, बोले- मोदी जी को बिहार में आकर ये बताना चाहिए कि यहां के युवाओं का पलायन कब रुकेगा और उन्हें गुजरात जाकर मजदूरी नहीं करनी पड़ेगी:- #(बांका):- #जन सुराज के सूत्रधार # प्रशांत किशोर आज बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में बांका के अमरपुर और जमुई के झाझा में जनसभा करने पहुंचे। बांका के अमरपुर में जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पटना के पारस अस्पताल में हुए हत्याकांड को लेकर बिहार सरकार और एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) कुंदन कृष्णन पर हमला बोला। #प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की कानून-व्यवस्था अभी और बिगड़ेगी। वजह कि पूरा प्रशासन शराब और बालू से कमाई करने में लगा है। सभी मंत्री ट्रांसफर-पोस्टिंग से अवैध उगाही में लगे हैं। यह लोग कानून का काम कब करेंगे? जब सरकार का मुखिया ही अचेतन अवस्था में होगा, तब तो स्थिति बिगड़ेगी ही। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) कुंदन कृष्णन के बयान को लेकर कहा कि यह ऐसे अधिकारियों और सरकार की मानसिकता को दिखाता है। जिम्मेवारी लेने के बजाए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की बजाए समाज पर या किसान मजदूर पर दोषारोपण कर रहे हैं। पारस अस्पताल का वीडियो देख लीजिए, पैंट-शर्ट पहने लोग जाकर गोली मारते दिख रहे हैं, एडीजी को अगर ये किसान दिख रहे हैं तो उन्हें अपने आंख के जांच की जरूरत है।वहीं शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के मोतिहारी आगमन को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि वो चौथी बार बिहार आ रहे हैं। मैं लगातार कह रहा हूं कि मोदी जी को यह बताना चाहिए कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था कब सुधरेगी, युवाओं का पलायन कब रुकेगा? बिहार में फैक्ट्री कब लगेगी ताकि हमारे बच्चों को गुजरात न जाना पड़े। हमें रेल या सड़क नहीं चाहिए, वो हमलोग खुद कर लेंगे।
बांका और जमुई की जनता से #प्रशांत किशोर बोले- इस साल अपने बच्चों के लिए वोट दीजिए, लालूजी से सीखिए कि अपने बच्चों की चिंता कैसे करें।

इससे पहले प्रशांत किशोर ने आज बांका और जमुई की जनसभाओं में मौजूद लोगों से कहा कि इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट कीजिए। अपने बच्चों की चिंता करना लालूजी से सीखिए। लालू जी का बेटा 9वीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बी.ए. (B.A), एम.ए. (M.A) कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है।

उन्होंने कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। छठ के बाद बांका के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा।

17/07/2025

#जन सुराज पार्टी के सूत्रधार #प्रशांत किशोर ने महाराष्ट्र में हिंदी भाषा विवाद पर ठाकरे बंधुओं पर बोला करारा हमला, बोले - ये दोनों भाई लंपन एलिमेंट हैं, लेकिन इन दोनों से ज्यादा जिम्मेदारी भाजपा और कांग्रेस का है जो इनके साथ गठबंधन में सरकार चलाते हैं.....?

17/07/2025

#जन सुराज पार्टी के सूत्रधार #प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल पर फिर हमला करते हुए लगाए 4 आरोप, बोले - भाजपा और दिलीप जायसवाल में हमारे आरोपों का जवाब देने की अबतक हिम्मत नहीं हुई, 50 से अधिक नेताओं के बच्चों को कैसे मेडिकल में एडमिशन मिला.....?

Address

Patilar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jaynagar today न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share