Sunil yadav

Sunil yadav यादव इकता जिंदाबाद
अहिर रेजिमेंट हक है
हमारा

22/03/2024

बिहार में सुपौल-मधुबनी के भेजा-बकौर के बीच कोसी नदी पर 1200 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन पुल गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें कई श्रमिकों के दबने, घायल एवं मृत्यु होने की सूचना मिली है।

डबल इंजन सरकार में करोड़ों के पुल गिरना एक परंपरा बन गयी है। सरकार घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था, मुआवजा राशि और दोषी कंपनी व अधिकारियों पर कारवाई करें।

02/11/2023

महिलाओ को ऑक्सीजन की
जरूरत नहीं होती 😲😂😀�
वे तारीफ़ो से भी जिन्दा रह
सकती हैं! 😂🤪😎🌷

01/11/2023

जिस भी नेता को टिकिट नहीं मिल रही
वो कंगना से सम्पर्क करें उसकी बिक नहीं रही। 😂😅

31/10/2023
कानपुर में 52 प्रभात शुक्ला ने अपनी प्रेमिका और दोस्त के साथ मिलकर एक सोलह साल के छात्र की अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी...
31/10/2023

कानपुर में 52 प्रभात शुक्ला ने अपनी प्रेमिका और दोस्त के साथ मिलकर एक सोलह साल के छात्र की अपहरण के बाद उसकी हत्या कर दी...

मृतक छात्र के घर में कोहराम मचा हुआ है...

#52 ही आरोपी है .. #कानपुर

31/10/2023

दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते है। वरना
मुलाकात तो हजारों से होती है।
जय श्री कृष्णा

28/10/2023

🙋कृष्ण नाम लेने में गिरावट आ रही है क्या हुआ यादवों की संख्या कम हो गई क्या 🐅
✊जय श्री कृष्णा 🚩

25/10/2023

इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है, 🙃
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है, 🤐
महबूब आये या न आये, 🙌
पर तारे गिनने का हिसाब आ जाता है। 🌈🙌😎😎

चिल्लाने से फ़र्क़ पड़ता है...नतीजा सामने है शुक्रिया Tejashwi Yadav जी
23/10/2023

चिल्लाने से फ़र्क़ पड़ता है...नतीजा सामने है
शुक्रिया Tejashwi Yadav जी

लो जि सिंदूर लगाने का नया फैशन आया हुआ है कृपया इसे फॉलो करें 😄😄😄
20/10/2023

लो जि सिंदूर लगाने का नया फैशन आया हुआ है कृपया इसे फॉलो करें 😄😄😄

19/10/2023

पाकिस्तानी हसीना डेट पर जाना चाहती थी बंगाली के साथ पर सपना टूट गया 😀😄

मधुबनी जिला के थाना प्रभारी थाना अध्यक्ष कांटेक्ट नंबर
19/10/2023

मधुबनी जिला के थाना प्रभारी थाना अध्यक्ष कांटेक्ट नंबर

18/10/2023

तुम राम को लाए हो तो हम भी कृष्ण को लाएगे
इस बार सब मिल के फिर से नारायण सेना
बनाएगें जय यादव जय मधव
अहिर रेजिमेंट हक है हमारा
राधे राधे

18/10/2023

बात करने के तरीके 😂😆😁✨

भगवान से :- “हाथ जोड़ के, 🌥आँख भर के”

गुरुदेव से :- “नजर झुका के”

माँ से :- “खुलकर”

पिता से :- “आदर से”

भाई से :- “दिल खोल कर”

बहन से :- “प्यार से”

बच्चों से :- “लाड़-दुलार से”

दोस्तों से :- “हँसी-मजाक से”

और... 😂😀 पत्नी से 🥳😝🤪🙈

पत्नी से बात करने के तरीके की खोज अभी चालू है... 🌻😇!! 🤭😅🤩🌺

Address

Madhubani

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sunil yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category