vee news bihar

vee news bihar vee news bihar

मुकेश रंजन झा बने मधुबनी के नए अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी ।
31/05/2025

मुकेश रंजन झा बने मधुबनी के नए अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी ।

31/05/2025
भारत रत्न और भारतीय संविधान के शिल्पकार बोधि सत्व डॉ. भीम राव अंबेडकर कि 134 वीं जयंती पर कोटि कोटि नमन।
14/04/2025

भारत रत्न और भारतीय संविधान के शिल्पकार बोधि सत्व डॉ. भीम राव अंबेडकर कि 134 वीं जयंती पर कोटि कोटि नमन।

सादर आमंत्रण
24/02/2025

सादर आमंत्रण

संत रविदास महासंघ जिला इकाई मधुबनी Registration S000689के द्वारा आयोजित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का 648  वा जयं...
15/02/2025

संत रविदास महासंघ जिला इकाई मधुबनी Registration S000689के द्वारा आयोजित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का 648 वा जयंती समारोह उत्सव गार्डन मधुबनी में दिनांक 14 फरवरी 2025 शुक्रवार समय 10:00 बजे से आयोजित किया गया जिसमें जिले के कोने-कोने से महिला ,पुरुष ,बच्चे ,बुजुर्ग, विद्वान, कर्मचारी, पदाधिकारी, शिक्षक ,नेता, कलाकार ,कारीगर, जनप्रतिनिधि ,मीडिया के लोग , शुभचिंतक , रविदास साहब को मानने वाले,रविदास साहब के प्रति श्रद्धा भाव रखने वाले भक्त जनों की अपार उपस्थिति कार्यक्रम को उम्दा एवं ऐतिहासिक बना दिया आप सभी की अहम भागीदारी के लिए संत रविदास महासंघ जिला इकाई मधुबनी कोटि-कोटि हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापन करता है और भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का भी संकल्प लेता है । इस जन्मोत्सव एवं प्रकाश उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने वाले माननीय मुख्य अतिथि श्रीमान अरुण राय जी के द्वारा मधुबनी के लहरिया गंज में संत रविदास जी का प्रवेश द्वार बनाने के साथ-साथ एक मंदिर का निर्माण करने का भी घोषणा किया जो इस संघ के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रहा है।
आपकी सहभागिता ही हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत था और भविष्य में भी रहेगा ।धन्यवाद ।जय भीम ,जय रविदास ,नमो बुद्धाय, जय मूलनिवासी

मधुबनी। विकाश संगीत महाविद्यालय राजनगर में संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में नामांकन कराने पर विधार्थि...
12/02/2025

मधुबनी। विकाश संगीत महाविद्यालय राजनगर में संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में नामांकन कराने पर विधार्थियों को दी जा रही विशेष छूट।
*आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी भी शिक्षा से वंचित ना रह पाए।
*संगीत शिक्षक बनने का मौका
*गायन, वादन, नृत्य और फाईन आर्ट्स से प्रभाकर/(बीएड) के बराबर करें।
*सभी वर्ष के विद्यार्थियों के नामांकन में 50% अतिरिक्त छूट पाए।
*इस अवसर को ना गवाएं।

संत परंपरा के महान योगी व परम ज्ञानी संतों के संत, संत शिरोमणि राविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि- कोटि नमन।
12/02/2025

संत परंपरा के महान योगी व परम ज्ञानी संतों के संत, संत शिरोमणि राविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि- कोटि नमन।

आज प्रयाग संगीत समिति,प्रयागराज के गायन , वादन, नृत्य, फाइन आर्ट्स के प्रवेशिका से लेकर प्रभाकर तक के सभी वर्ष के विद्या...
09/02/2025

आज प्रयाग संगीत समिति,प्रयागराज के गायन , वादन, नृत्य, फाइन आर्ट्स के प्रवेशिका से लेकर प्रभाकर तक के सभी वर्ष के विद्यार्थीयों का परीक्षा केन्द्र राजनगर स्थित देल्ही पब्लिक स्कूल राजनगर में आयोजित किया गया। जहां कुल 50 छात्रों ने भाग लिया।प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज से संबद्ध विकाश संगीत महाविद्यालय के संचालक सह अधिवक्ता विकास कुमार जी के देखरेख में परीक्षा का आयोजन किया गया ।परिवीक्षक के रूप में आवासीय सायस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री शिशिरचंद्र श्रीवास्तव उर्फ मनु सर, ग्रेट ओक पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री नितिन ठाकुर जी,सक्सेस मंत्रा पब्लिक स्कूल के निदेशक सह प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार साहू जी, युनिवर्सल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार सिन्हा जी, देल्ही पब्लिक स्कूल के निदेशक सह प्रधानाचार्य श्री चन्दन कुमार कर्ण, वृज मोहन प्रसाद यादव , पुजा कुमारी सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
vee news bihar Madhubani News Adv Vikash Kumar Viral news @विकाश संगीत महाविद्यालय राजनगर प्रयाग राज Prayag Sangeet Samiti @सायस पब्लिक स्कूल राजनगर @देल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर।

मधुबनी। रा.कृत कन्या मध्य विद्यालय पंडौल में सहायक शिक्षक का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन।
07/02/2025

मधुबनी। रा.कृत कन्या मध्य विद्यालय पंडौल में सहायक शिक्षक का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन।

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में आपदा प्रबंधन विभाग़ एवं नगर निगम मधुबनी द्वारा जिले के विभिन्न स्था...
23/01/2025

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में आपदा प्रबंधन विभाग़ एवं नगर निगम मधुबनी द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है जिससे आम नागरिकों को ठंड से बचाव में राहत मिल रही है।

सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को अपर समाहर्ता शैलेश कुमार ने  हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर आमज...
18/01/2025

सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को अपर समाहर्ता शैलेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर आमजनों को यातायात नियमों के अनुपालन यथा सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने एवं सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को अपर समाहर्ता शैलेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ पूरे मधुबनी जिले में आमजनों को सड़क सुरक्षा नियमों से जागरूक कराएगा। साथ ही सड़क पर सदैव यातायात नियमों के पालन के लिए जिला परिवहन कार्यालय मधुबनी में कार्यरत सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु एवं आम जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से शपथ ग्रहण किया गया.सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर आमजनों को यातायात नियमों के अनुपालन यथा सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने एवं सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से जागरूक करने के लिए जागरूक किया जाएगा। यह रथ पूरे मधुबनी जिले में आमजनों को सड़क सुरक्षा नियमों से जागरूक कराएगा।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि बिहार सड़क सुरक्षा माह के दौरान आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जिला प्रशासन व परिवहन विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर मोटरयान निरीक्षक श्री अजय शंकर, एवं अन्य पदाधिकारी/ कर्मचारी सम्मिलित हुए.
*सड़क सुरक्षा हमारी प्रतिबद्धता* : सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश दिया गया. अपर समाहर्ता ने आपस में मिलकर यातायात नियमों का पालन करते हुए बहुमूल्य जीवन को बचाने की बात कही. बताया कि परिवहन विभाग के निर्देशानुसार 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा मनाया जा रहा है।
vee news bihar जिला मधुबनी @यातायात @नियम @परिवहन

Address

Madhubani
847211

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when vee news bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to vee news bihar:

Share