25/07/2025
नीतीश कुमार के मधुबनी आगमन से पहले पुलिस ने प्रिया राज को हिरासत में लिया।
दरअसल मनोहरपुर गांव की प्रिया राज को मधुबनी पुलिस ने एक बार फिर लिया हिरासत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मधुबनी आगवन से ठीक एक दिन पहले राजद नेत्री प्रिया राज को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इससे पहले भी मधुबनी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद कार्यक्रम से एक दिन पूर्व भीं प्रिया राज को हिरासत में लिया गया था।
बता दे कि मधुबनी में कल मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होना है जहां प्रिया राज पीने के पानी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के सामने प्रदर्शन करने वाली थी। इस बात की जानकारी वो अपने फेसबुक पेज के माध्यम से दी थी। इसी के बाद मधुबनी पुलिस ने राजद की नेत्री प्रिया राज को हिरासत में लिया। प्रिया राज के हिरासत के सुचना क्षेत्र में आग की तरीके से फैल गई। इसके बाद समर्थकों के द्वारा थाना पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है , बढ़ते भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी है।
आखिर कौन हैं प्रिय राज ।
राजद नेत्री प्रिया राज का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब बिहार के बालिका गृह कांड हुआ ओर उसके बाद बालिका गृह के संचालक ब्रजेश ठाकुर के मुंह में कालिख पोत दी।
उसके बाद पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले को घंटों रोक कर सुर्खियों में आयी।
जानकारी के अनुसार राजद नेत्री प्रिया राज 2025 के होने वाले विधानसभा चुनाव में हरलाखी सीट से राजद के तरफ से उम्मीदवारी को लेकर भी तैयारी कर रही है । क्षेत्र में जगह जगह प्रिया राज के पोस्टर बैनर भी लगे हुए हैं. प्रिया राज के समर्थक उनकी बढ़ती राजनीति को देखते हुए इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। Samir Mahaseth Priyanka Jha Priya Raj