18/12/2025
फुलपरास।
प्रखंड क्षेत्र के महिंद्वर पंचायत अंतर्गत कोरियापट्टी निवासी बिंदेश्वर सदाय के पुत्र टुनटुन सदाय एवं महथौर खुर्द पंचायत अंतर्गत धौसही गांव निवासी वंशी लाल यादव की पत्नी पलारु देवी को अग्निकांड में हुए नुकसान के बाद आपदा राहत कोष से सहायता राशि प्रदान की गई।
सीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रखंड प्रमुख राम पुकार यादव के हाथों दोनों अग्नि पीड़ित परिवारों को राहत कोष की राशि का चेक सौंपा गया। इस दौरान लाभार्थियों के चेहरे पर राहत और संतोष देखने को मिला।
मौके पर उपस्थित अंचल अधिकारी अजय चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन योजना के अंतर्गत अग्नि पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाती है, ताकि वे पुनः अपने जीवन को सामान्य स्थिति में ला सकें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि किसी भी आपदा में पीड़ित परिवारों को समय पर सरकारी सहायता मिले।
प्रखंड प्रमुख राम पुकार यादव ने कहा कि प्राकृतिक अथवा आकस्मिक आपदाओं में प्रभावित परिवारों के साथ प्रशासन और जनप्रतिनिधि कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी जरूरतमंदों को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।