Madhubani Darpan

Madhubani Darpan मधुबनी की विश्वसनीय क्षेत्रीय डिजिटल मीडिया �

फुलपरास।प्रखंड क्षेत्र के महिंद्वर पंचायत अंतर्गत कोरियापट्टी निवासी बिंदेश्वर सदाय के पुत्र टुनटुन सदाय एवं महथौर खुर्द...
18/12/2025

फुलपरास।

प्रखंड क्षेत्र के महिंद्वर पंचायत अंतर्गत कोरियापट्टी निवासी बिंदेश्वर सदाय के पुत्र टुनटुन सदाय एवं महथौर खुर्द पंचायत अंतर्गत धौसही गांव निवासी वंशी लाल यादव की पत्नी पलारु देवी को अग्निकांड में हुए नुकसान के बाद आपदा राहत कोष से सहायता राशि प्रदान की गई।

सीओ कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रखंड प्रमुख राम पुकार यादव के हाथों दोनों अग्नि पीड़ित परिवारों को राहत कोष की राशि का चेक सौंपा गया। इस दौरान लाभार्थियों के चेहरे पर राहत और संतोष देखने को मिला।

मौके पर उपस्थित अंचल अधिकारी अजय चौधरी ने बताया कि सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन योजना के अंतर्गत अग्नि पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाती है, ताकि वे पुनः अपने जीवन को सामान्य स्थिति में ला सकें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि किसी भी आपदा में पीड़ित परिवारों को समय पर सरकारी सहायता मिले।

प्रखंड प्रमुख राम पुकार यादव ने कहा कि प्राकृतिक अथवा आकस्मिक आपदाओं में प्रभावित परिवारों के साथ प्रशासन और जनप्रतिनिधि कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी जरूरतमंदों को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

फुलपरास।अनुमंडल क्षेत्र के खोपा गाँव निवासी 72 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी नेता लक्ष्मी प्रसाद साह के निधन के ...
18/12/2025

फुलपरास।

अनुमंडल क्षेत्र के खोपा गाँव निवासी 72 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी नेता लक्ष्मी प्रसाद साह के निधन के बाद उनके अंतिम दर्शन एवं अंत्येष्टि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व विधायक रामकुमार यादव, पूर्व विधायक भारत भूषण मंडल, बिहार माइंस के पूर्व निदेशक आई.डी. पासवान, गणेश सिंह, चलैया कामत, राम बहादुर यादव, शशिरंजन संतोष यादव सहित सैकड़ों समर्थक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें तथा दिवंगत आत्मा को शांति मिले। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में लक्ष्मी प्रसाद साह जैसे समाजवादी नेता की भरपाई संभव नहीं है। मिथिलांचल में एक-एक कर समाजवादी विचारधारा के मजबूत स्तंभ उठते जा रहे हैं, जो अत्यंत पीड़ादायक है।

उन्होंने आगे कहा कि लक्ष्मी प्रसाद साह ने अपने पूरे जीवन में जिस मार्ग का अनुसरण किया, वह जेपी आंदोलन से जुड़ा हुआ था। उन्होंने समाज और जनहित के लिए जो संघर्ष किया, वह विरले ही लोग कर पाते हैं। उनके विचार और संघर्ष हमेशा लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे।

टॉप–10 अपराधी अमरेन्द्र पासवान एसटीएफ की कार्रवाई में गिरफ्तारमधुबनी न्यूज़ डेक्स।एसटीएफ और स्थानीय थाना पुलिस की संयुक्...
05/12/2025

टॉप–10 अपराधी अमरेन्द्र पासवान एसटीएफ की कार्रवाई में गिरफ्तार

मधुबनी न्यूज़ डेक्स।

एसटीएफ और स्थानीय थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार दोपहर जिले के टॉप–10 अपराधियों में शामिल बेलमोहन निवासी स्व. भिखारी पासवान के पुत्र अमरेन्द्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी फुलपरास और अररिया संग्राम थाना की सीमा क्षेत्र से की गई, जहां वह किसी वारदात की फिराक में घूम रहा था।

सूत्रों के अनुसार करीब 35 वर्षीय अमरेन्द्र पिछले लगभग डेढ़ दशक से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है। मधुबनी जिला सहित राज्य के कई जिलों में उसके विरुद्ध डकैती, चोरी, लूट तथा अन्य संगीन अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। कई बड़ी घटनाओं में उसकी संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।

गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक नेटवर्क को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पहले से सतर्क थीं। बताया जाता है कि उसके भाई शिगुल पासवान और भतीजा मिथुन पासवान भी विभिन्न मामलों में जेल में बंद हैं। पिता–पुत्र के खिलाफ भी चोरी और डकैती के कई मामले दर्ज रहने की जानकारी पुलिस ने दी है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अमरेन्द्र की गिरफ्तारी से क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

ग्रामीणों ने की सरकारी जमीन के अतिक्रमण की शिकायतमधुबनी न्यूज़ डेक्स। प्रखंड क्षेत्र के सिजौलिया दुर्गा मंदिर परिसर स्थि...
04/12/2025

ग्रामीणों ने की सरकारी जमीन के अतिक्रमण की शिकायत

मधुबनी न्यूज़ डेक्स।

प्रखंड क्षेत्र के सिजौलिया दुर्गा मंदिर परिसर स्थित थाना संख्या 134, खेसरा संख्या 4511 एवं खाता संख्या 1124 की भूमि, जो बिहार सरकार के रूप में तथा प्लॉट कीड़ा स्थल दुर्गा मंदिर के नाम से दर्ज है, पर जबरन मकान निर्माण किए जाने की शिकायत सामने आई है।

दुर्गा मंदिर समिति सिजौलिया एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने मामले में तत्परता दिखाते हुए उक्त सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी किया है।

अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण या कब्जा करने वालों के विरुद्ध सरकार सख्त रुख अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि—
“सरकारी जमीन पर जबरन निर्माण करने वालों पर कार्रवाई निश्चित है, इसलिए सभी लोग सचेत रहें।”

ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि मंदिर परिसर की भूमि को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

उर्वरक की कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई, उर्बरक सह निगरानी कमिटी में हुआ निर्णयमधुबनी डेक्स न्यूज़। प्रखंड कृषि कार्यालय फ...
04/12/2025

उर्वरक की कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई, उर्बरक सह निगरानी कमिटी में हुआ निर्णय

मधुबनी डेक्स न्यूज़।

प्रखंड कृषि कार्यालय फुलपरास में प्रखंड उर्वरक सह-निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख राम पुकार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में रबी मौसम के दौरान उर्वरकों की उपलब्धता, वितरण प्रणाली तथा भंडारण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान सभी उर्वरक विक्रेताओं को समय पर स्टॉक अपडेट करने, निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने तथा किसी भी प्रकार की कालाबाज़ारी या कृत्रिम संकट की स्थिति नहीं बनने देने का सख्त निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए नियमित निरीक्षण पर भी जोर दिया।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह समिति के सचिव सुमन कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में प्रखंड में यूरिया, डीएपी, एमओपी एवं एनपीके की पर्याप्त उपलब्धता है तथा वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ पॉस मशीनों के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में सभी पंचायतों के कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक, सभी लाइसेंसधारी उर्वरक विक्रेता एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, जो सह-निगरानी समिति के सदस्य हैं, उपस्थित थे।
अधिकारियों ने किसानों से अपील की कि वे उर्वरक निर्धारित मूल्य पर ही खरीदें तथा किसी भी समस्या की जानकारी तुरंत प्रखंड कृषि कार्यालय को दें।

अनुमंडल क्षेत्र में बेतहाशा अपराधी घटनाओं में हो रही वृद्धि : ब्रह्मानंद यादवमधुबनी न्यूज़ डेक्स।अनुमंडल क्षेत्र में लगा...
04/12/2025

अनुमंडल क्षेत्र में बेतहाशा अपराधी घटनाओं में हो रही वृद्धि : ब्रह्मानंद यादव

मधुबनी न्यूज़ डेक्स।

अनुमंडल क्षेत्र में लगातार अपराध की घटनाओं में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है। राजद नेता ब्रह्मानंद यादव ने कहा कि सरकार शराबबंदी और अपराध नियंत्रण—दोनों मोर्चों पर पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

राजद नेता श्री यादव ने बताया कि एनएच-57 सड़क पर प्रतिदिन फोन छीनने, बाइक लूट की वारदातें हो रही हैं। वहीं, विभिन्न गांवों में ताला काटकर चोरी, हत्या और लूट की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं। फुलपरास, पूरवारी टोला, हनुमान नगर, धबही सहित कई गांवों में पिछले दिनों दस से पंद्रह घरों में चोरी की घटनाओं में लाखों रुपये के कीमती जेवरात और नकद राशि चोरी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर रही है और ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।

उन्होंने कहा कि गोलीबारी और हत्या की घटनाएँ भी चिंताजनक रूप से बढ़ी हैं। फुलपरास–मदानेश्वर रोड पर स्थिति इतनी भयावह है कि शाम होते ही लोगों का आवागमन बंद हो जाता है, क्योंकि इस मार्ग पर बाइक छीनने और लूटपाट की घटनाएँ लगातार होती रहती हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, थाना में आवेदन देने के बावजूद पुलिस किसी प्रकार की पहल नहीं कर रही है। अमोजा, बेल्हा, सूग्गापट्टी, धनोजा, बोहरबा, नवतोल सहित अनेक गांवों के लोग दहशत में जी रहे हैं और अंधेरा होते ही सड़क पर निकलने से डरते हैं।

नेपाल सीमा से सटे होने के कारण अनुमंडल क्षेत्र में नेपाली शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है। शराबबंदी कानून पूरी तरह बेअसर साबित हो रहा है। बुधवार को फुलपरास–सांगी सड़क पर अंग्रेजी शराब से लदा एक ट्रक पोखरा के पास पलट गया, जिसके बाद बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई।

राजद नेता ब्रह्मानंद यादव ने कहा कि “डबल इंजन सरकार अपराध नियंत्रण और शराबबंदी—दोनों में पूरी तरह असफल है।” उन्होंने जिला पदाधिकारी और पुलिस कप्तान से मांग की है कि फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ती अपराध घटनाओं और शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की जाए।

04/12/2025

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत मिलने वाले पेंशन स्वीकृति के नाम पर फुलपरास प्रखंड कार्यालय में हो रहा अवैध वसूली
CMO Bihar
District Administration, Madhubani

रालोमो विधायक दल के नेता बने माधव आनंद, स्नेहलता कुशवाहा बनीं सचेतकपटना न्यूज़ डेक्स। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के स...
03/12/2025

रालोमो विधायक दल के नेता बने माधव आनंद, स्नेहलता कुशवाहा बनीं सचेतक

पटना न्यूज़ डेक्स।

राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने गत माह आयोजित पहली विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को यह अधिकृत किया था कि वे विधानसभा में विधायक दल का नेता और सचेतक नियुक्त करें।

इसी क्रम में आज श्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधानसभा के सचिव को पत्र भेजकर आधिकारिक रूप से सूचित किया कि मधुबनी विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक माधव आनंद को रालोमो विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं सासाराम विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक स्नेहलता कुशवाहा को विधायक दल का सचेतक नामित किया गया है।

पार्टी नेताओं का मानना है कि इन नियुक्तियों से विधानसभा में रालोमो की भूमिका और अधिक प्रभावी तथा संगठित होगी।

शराब भरी ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलटीमधुबनी न्यूज़ डेक्स। फुलपरास थाना क्षेत्र के छोटकी संगी गांव के ब्रह्मपुर सांग...
03/12/2025

शराब भरी ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलटी

मधुबनी न्यूज़ डेक्स।

फुलपरास थाना क्षेत्र के छोटकी संगी गांव के ब्रह्मपुर सांगी मुख्य सड़क के किनारे राजकीय प्राथमिक विद्यालय के समीप ट्रक में लदी भारी मात्रा में शराब से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई। ट्रक पलटने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ वहां जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दोबारा गुलो कुमारी उर्फ अंजना बनी सचिवमधुबनी न्यूज़ डेक्स।नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 स्थित राजकीय प्राथमिक वि...
02/12/2025

दोबारा गुलो कुमारी उर्फ अंजना बनी सचिव

मधुबनी न्यूज़ डेक्स।

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय दनरा टोल वार्ड 04 के विद्यालय परिसर में विद्यालय पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों व बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वार्ड 10 की पार्षद आशा देवी ने की।

बैठक में विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया सर्वसम्मति से पूरी की गई। सचिव पद के लिए ग्रामीण महेंद्र यादव द्वारा गुलों कुमारी के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से स्वीकार कर उन्हें सचिव पद पर मनोनीत किया। इसी प्रकार चार अन्य सदस्यों का भी चयन किया गया।

सदस्य चयन होने के बाद ग्रामीणों ने नवमनोनीत सचिव को बधाई दी। बधाई देने वालों में रामलोचन यादव, रामकृष्ण यादव, उदय यादव, राम नारायण यादव, मुरैतया यादव सहित कई ग्रामीण शामिल थे।

नवनियुक्त सचिव गुलो कुमारी ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश कुमार उमंग, अन्य शिक्षक और विद्यालय पोषक क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे।

02/12/2025

सर्वसहमति से भाजपा नेता
प्रेम कुमार चुने गए
विधानसभा अध्यक्ष

मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के लिए भूमि चयन पूर्ण, ग्रामीणों में खुशी की लहरमधुबनी न्यूज़ डेक्स।प्रखंड क्षेत्र के...
01/12/2025

मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के लिए भूमि चयन पूर्ण, ग्रामीणों में खुशी की लहर

मधुबनी न्यूज़ डेक्स।

प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत प्रस्तावित विवाह भवनों के निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अंचलाधिकारी अजय चौधरी के नेतृत्व में चयनित भूमि को विधिवत चिन्हित कर रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास, भूमि उपसमाहर्ता फुलपरास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मधुबनी और जिला पदाधिकारी को सौंप दी गई है।

अंचलाधिकारी श्री चौधरी ने बताया कि प्रखंड के महथौर खुर्द, कालापट्टी, धर्मडीहा, सुग्गापट्टी, महिंद्रवार, गेहूआँ बैरिया पंचायतों में भूमि चयनित की गई है, वहां जल्द ही निर्माण कार्य को लेकर आगे की प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू होगी।

विवाह मंडप निर्माण की इस पहल से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि इससे गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को अपनी बेटियों का विवाह सम्मानजनक तरीके से कराने में बड़ी सहायता मिलेगी।

योजना का उद्देश्य:-
मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब एवं कमजोर वर्ग के परिवारों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त विवाह स्थल उपलब्ध कराना है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सुविधाजनक और गरिमामय स्थान विवाह हेतु उपलब्ध कराया जाएगा।
शादी के खर्च को कम करने में सहयोग मिलेगा। बाल विवाह पर रोक लगाने तथा कानूनी उम्र में शादी को बढ़ावा दिया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण को मजबूत किया जाएगा।

वित्तीय सहायता:-
योजना के तहत न सिर्फ विवाह मंडप का निर्माण किया जा रहा है, बल्कि अन्य संबंधित योजनाओं के माध्यम से गरीब परिवारों को विवाह खर्च में सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है।
बिहार सरकार द्वारा कन्या विवाह के लिए ₹40,000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिससे गहने, वस्त्र एवं अन्य आवश्यक तैयारियों का खर्च वहन करने में परिवारों को मदद मिलती है।

इससे होगी लाभ:-
गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए सम्मानजनक, सुरक्षित और सुलभ स्थान उपलब्ध होगा। शादी समारोह में होने वाले अतिरिक्त खर्चों में कमी आएगी। योजना से लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। विवाह मंडप ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराएंगे।

Address

Madhubani
847211

Telephone

+919431481103

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhubani Darpan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Madhubani Darpan:

Share