मधुबनी संवदिया

मधुबनी संवदिया अब हरेक गतिविधि पर आप कि नजर

📢 विज्ञापन🎓 मेडिकल क्षेत्र में बनाएं उज्जवल भविष्य! #अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लि...
22/09/2025

📢 विज्ञापन
🎓 मेडिकल क्षेत्र में बनाएं उज्जवल भविष्य!
#अगर आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर है!
गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय, लेकर आया है कम खर्च में ANM नर्सिंग कोर्स करने का शानदार मौका।

✅ अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण
✅ सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान
✅ सीमित सीटें – जल्द करें आवेदन!

📍 स्थान: तारापट्टी, खजौली, मधुबनी – 847228
(Under Guidance of G.V. Foundation Trust)
यह संस्थान बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त है।

🎯 एडमिशन गाइडलाइंस व अन्य जानकारी के लिए आज ही कॉल करें
Bindu Gulab Yadav Ambika Gulab Yadav Gulab Vishnu Public School

📞 अभी संपर्क करें:
📱 8541057179, 9523552553

22/09/2025

श्री श्री 108 मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति खजौली

22/09/2025

#खजौली थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर पूजा कमेटी के साथ शांति समिति की बैठक

22/09/2025

#खजौली थाना परिसर में जेसीबी से गड्ढा खोद देशी एवं विदेशी शराब नष्ट

लोजपा पार्टी कार्यालय में दिनांक-13.09.2025 की रात्रि में हुई डकैती का प्रयास की घटना का 07 दिनों के अंदर सफल उद्भेदन :0...
21/09/2025

लोजपा पार्टी कार्यालय में दिनांक-13.09.2025 की रात्रि में हुई डकैती का प्रयास की घटना का 07 दिनों के अंदर सफल उद्भेदन :
01 देशी कट्टा एवं 03 जिंदा करतीश के साथ 03 अपराधी गिरफ्तार
> बरामदगी :-
01. देशी कट्टा -01
02. जिंदा कारतूस 03
03. मोबाईल 02
04 मोटरसाईकिल - 01
> गिरफ्तार व्यक्ति का नाम/पता एवं अपराधिक इतिहास :-
01. रविन्द्र कुमार सिंह, उम्र 27 वर्ष, पिता-दिलीप सिंह, सा० गोबरौरा, थाना-खजौली, जिला मधुबनी
(i) राजनगर थाना कांड सख्या 421/25 दि०-21/09/2025 धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट
(ii) राजनगर थाना कांड संख्या 410/25 दि०-14/09/2025 धारा 310 (2) बी०एन०एस०
02. राजीव रंजन रौशन उम्र लगभग 28 वर्ष पिता मुकेश चौधरी, सा० थाना-खजौली, जिला- मधुबनी
(i) राजनगर थाना कांड सख्या 421/25 दि०-21.09.2021 धारा 25 (1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट
(ii) राजनगर थाना कांड संख्या 410/25 दि०-14.09.2025 धारा 310 (2) बी०एन०एस०
(iii) राजनगर थाना कांड संख्या 261/21, दि०-05.09.2021, धारा 392 भा०द०वि०।
365/120 (बी) भा०द०वि० (iv) खजौली थाना कांड संख्या-167/21 दि०- 15.10.2021 धारा
(v) रहिका थाना कांड संख्या 58/21 दि०-16.04.2021 धारा 399/402 भा०द०वि० एवं 25(1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट
(vi) रहिका थाना कांड संख्या 57/21, दि०- 14.04.2021, धारा 395/412/120 (बी) भा०द०वि० एव 25(1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट।
(vii) भालपट्टी थाना (दरभंगा) कांड संख्या 376/21, दि०-05.09.2021, धारा-394 भा०द०वि० ।
(viii) भालपट्टी थाना (दरभंगा) कांड संख्या 390/21, दि0-12.09.2021, घारा 399/402 भा०द०वि एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
(ix) कलुआही थाना कांड संख्या-135/21 दि०-05.09.2021 धारा 392 भा०द०वि०
03. नवीन कुमार उम्र लगभग 24 वर्ष, पिता-विक्रम देव यादव, सा०-मैनाटोला, थाना-खजौली, जिला-मधुबनी
(i) राजनगर थाना कांड सख्या 421/25 दि०-21.09.2025 धारा 25 (1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट
(ii) राजनगर थाना कांड संख्या 410/25 दि०-14.09.2025 धारा 310 (2) बी०एन०एस०
(iii) बेला थाना (सीतामढ़ी) कांड संख्या-216/21 दि०-216/21 धारा 414 भा०द०वि० एवं 25(1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट
(iv) खजौली थाना कांड संख्या-16/21 दि० 15.10.2021 धारा 365/120 (बी) भा०द०वि० >
घटनाक्रम :-
दिनांक- 20.09.2025 को राजनगर थाना अन्तर्गत रात्रि गश्ती के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसाईकिल पर 03 व्यक्ति सवार होकर किसी अपराधिक घटना का अंजाम देने जा रहे हैं। गश्ती टीम द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए प्राप्त निर्देशानुसार गश्ती टीम कसियौना पुल के पास पहुँची तो देखा की एक पल्सर मोटरसाईकिल पर सवार 03 व्यक्ति जा रहा है जिसको रुकने बोला गया तो पुलिस वाहन देख कर भागने लगे। जिसे पुलिस बल के सहयोग से घेर कर पकड़ लिया गया तथा सभी से नाम/पता पुछने पर अपना नाम 01. रविन्द्र कुमार सिंह 02. राजीव रंजन रौशन 03. नवीन कुमार बताया। जिसका विधिवत तलाशी लेने पर रविन्द्र कुमार सिंह के कमर के बाये साइड में 01 देशी कट्टा एवं पैंट के पॉकेट में 03 जिन्दा कारतूस तथा 01 नोकिया का कीपेड मोबाईल बरामद हुआ। हथियार के संबंध में पूछ-ताछ एवं कागजात की माँग करने पर कोई संतोष जनक जबाब एवं कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया एवं राजीव रंजन के पास से Vivo का मोबाईल तथा पल्सर मोटरसाईकिल बरामद किया गया। जिसे विधिवत जप्त किया गया एवं पूछ-ताछ के क्रम में तीनो ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि दिनांक 13.09.2025 को रांटी स्थित लोजपा कार्यालय में किये गये डकैती की घटना में इन तीनो के अलावे 09 अन्य व्यक्ति शामिल थे। उक्त तीनो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर इनके विरूद्ध राजनगर थाना कांड सं0-421/25 दिनांक 21.09.2025, धारा 25 (1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर विधि-सम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
🚔

 #आज
21/09/2025

#आज

20/09/2025

#दरभंगा - PK बिहार NDA नेताओं पर किए गए खुलासे पर फिर बोले - कल मेरे खुलासे पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है, जन सुराज की सरकार बनी तो सभी भ्रष्ट नेताओं पर कार्रवाई होगी
#पीके

20/09/2025

#खजौली बाबुवीर कुंवर सिंह चौक स्थित जन सुराज पार्टी का हुआ नुक्कड़ सभा का आयोजन

20/09/2025

नेता #अशोक_चौधरी पर भी बरसे , बोले - नीतीश कुमार के दाहिने हाथ अशोक चौधरी बिहार के भ्रष्टतम नेता हैं, 2021 में अपने PA के नाम पर पटना के बिक्रम में 23 कट्ठा बेनामी जमीन खरीदकर अपनी बेटी के नाम करवाया
Mangal Pandey Pk Yadav खजौली प्रखंड जिला मधुबनी #प्रशांत #प्रशांतकिशोर #मधुबनी #खजौली

19/09/2025

ने मंगल पांडेय के फ्लैट मामले में फिर किया बड़ा खुलासा, बोले - मंगल पांडेय की पत्नी उर्मिला पांडेय के अकाउंट में 2 करोड़ 12 लाख रुपए साल 2019-20 के दौरान जमा हुआ, ये बताएं कि अगर आपके पास इतना पैसा था तो दिलीप जायसवाल से कर्ज क्यों लिए?

19/09/2025

#खजौली_राजद की बैठक में राजद कार्यकर्ताओं ने राजद नेत्री कल्पना सिंह का किया स्वागत

मधुबनी संवदिया Jaynagar Live Brajkishor Yadav R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Tejashwi Yadav Manoj Kumar Jha Rahul Gandhi Kalpana Singh Live Mithila Madhubani City News Live Bharti Mehta #बाबुबरही #विधानसभा

Address

Madhubani
84728

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मधुबनी संवदिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मधुबनी संवदिया:

Share