मधुबनी संवदिया

मधुबनी संवदिया अब हरेक गतिविधि पर आप कि नजर

22/07/2025

#महागठबंदन के विधायकों ने घेर लिया विधानसभा स्पीकर को हो गई ठेलम ठेल

#बिहारसरकार

21/07/2025

#खजौली प्रखंड क्षेत्र के हथियाही मंदिर परिसर में द्वितीय सोमवारी लगी भक्तों की भीड़। #खजौली #मदिर #हथियाही

 #लदनियां_थानान्तर्गत नाबालिक बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के बाद हत्या करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। स्पीडी...
20/07/2025

#लदनियां_थानान्तर्गत नाबालिक बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के बाद हत्या करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा दिलाने का निर्देश जारी।



Bihar Police Madhubani Police

Information & Public Relations Department, Government of Bihar District Administration, Madhubani

बिग ब्रेकिंग न्यूज़...जमुई में मत्स्य पालन विभाग के दो पदाधिकरियों, राजीव कुमार एवं अभय कुमार को 50000/- रुपये घूस लेते स...
20/07/2025

बिग ब्रेकिंग न्यूज़...
जमुई में मत्स्य पालन विभाग के दो पदाधिकरियों, राजीव कुमार एवं अभय कुमार को 50000/- रुपये घूस लेते समय निगरानी टीम ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार, दोनों अधिकारियों को भागलपुर न्यायालय में पेश किया गया!

20/07/2025

#कलुआही_थाना क्षेत्र के मलमल गांव में धराए टेंपो चोर

 #लदनिया_हत्याकांड में मृतक पीड़िता के परिजनों से मिलकर डीएम आनंद शर्मा ने दोषियों को स्पीडी ट्रायल के तहत अतिशीघ्र सजा ...
20/07/2025

#लदनिया_हत्याकांड में मृतक पीड़िता के परिजनों से मिलकर डीएम आनंद शर्मा ने दोषियों को स्पीडी ट्रायल के तहत अतिशीघ्र सजा दिलाने की बात कही।उन्होंने शोक संतप्त परिजनों मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली इस दुखद घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह काफी कम है।उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना की गहन जांच हेतु एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है।गौरतलब हो कि उक्त घटना को लेकर मधुबनी जिला अंतर्गत लदनिया थाना कांड संख्या 241/25 में scst poa act की धारा दर्ज की गई है।अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिलाधिकारी द्वारा आज 412650 रु पीड़िता की निकटम परिजन रामदुलारी जी (माता)को के बैंक खाते में मुआवजा प्रदान की गई है।जिलाधिकारी ने उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शीघ्र ही अनुसूचित जाति/ जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सभी प्रकार के लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करे।उक्त अवसर पर एसडीओ जयनगर,एसडीपीओ जयनगर,जिला कल्याण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

 #अभी_सावन में धन रोपनी का समय चल रहा है । किसान भाई खेतों में जमकर मेहनत कर रहे हैं ।  #अन्यदाता  #देशकारीडकाहड्डी  #कि...
20/07/2025

#अभी_सावन में धन रोपनी का समय चल रहा है । किसान भाई खेतों में जमकर मेहनत कर रहे हैं ।
#अन्यदाता #देशकारीडकाहड्डी #किसान

20/07/2025

बिग न्यूज़...

बिहार के #रोहतास में ईहे गाड़ी से भारी मात्रा में #शराब मिला है!

कमेंट्स में #बिहार में #शराबबंदी, #प्रशांत_किशोर और #जनसुराज के लिए अपनी राय व्यक्त कीजियेगा!

िडियो_शोशल_मिडिया_से_प्राप्त

District Administration, Madhubani





20/07/2025

बिग न्यूज़...

अवयस्था का आलम देखिए DRCC Madhubani का हाल देखिए।
आज प्रधान शिक्षकों को योगदान प्रपत्र दिया जा रहा है। इस उमस भरी गर्मी में कैसे एक शिक्षक योगदान प्रपत्र लेने के लिए डटे हुए हैं। व्यवस्था आप खुद देख लीजिए। बाहर की सभी पंखा बंद पड़ा हुआ है। अंदाजा लगाया जा सकता है।

पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा की मेरे बारे में कहा गया कि अपने चेहरे का फायदा उठाकर लड़कों को अपने पीछे घुमा रही हैं. इसके ...
20/07/2025

पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा की मेरे बारे में कहा गया कि अपने चेहरे का फायदा उठाकर लड़कों को अपने पीछे घुमा रही हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने मास्क का राज भी खोला. पुष्पम प्रिया चौधरी ने कहा की लोग उन्हें हारने के बाद ताने मारे कि वह चेहरा दिखाने लायक नहीं हैं. कई लोगों ने यह भी कहा की वह अपने चेहरे का इस्तेमाल कर लोगों को प्रभावित करती हैं.

19/07/2025

बिहार में अभी किस पार्टी का माहौल है

अवैध हथियार एवं 04 जिन्दा कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार। दिनांक-18.07.2025 को रात्रि करीब 08ः00 बजे मधेपुर थाना को ...
19/07/2025

अवैध हथियार एवं 04 जिन्दा कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

दिनांक-18.07.2025 को रात्रि करीब 08ः00 बजे मधेपुर थाना को गुप्त सूचना मिला कि दो व्यक्ति पुराना बस स्टैंड से पचही क तरफ जाने वाली रास्ते में जा रहे है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए मधेपुर थानान्तर्गत पचही नहर पुलिया के पास सरकारी वाहन से प्रस्थान -किए जैसे ही पचही के तरफ जाने वाली नहर पुलिया के पास पहुँचे तो दो व्यक्ति पचही नहर पुलिया के पास दिखाई दिया जिनसे पुछताछ करने हेतु गाड़ी से जैसे ही उतरा तो वे दोनो व्यक्ति पुलिस को अपने पास आता हुआ देख कर दौड़ कर भागने लगे जिसे पुलिसवान पदाधिकारी व चैकिदार के द्वारा दौड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछा गया तो वे अपना नाम 1. राकेश कुमार, पे0-श्री राम उदगार यादव, सा0-झींगवा, थाना-मरौना, जिला-सुपौल 2. चन्द्रजीत सिंह उर्फ भजन बाबा, पे0-हीरा सिंह, सा0-भवानीपुर, थाना-भेजा, जिला-मधुबनी बताया। विधिवत् तलाशी लेने पर पकड़ाये हुए व्यक्ति के पास के 01 देशी कट्टा एवं 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। मधुपुर थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1.राकेश कुमार, पे0-श्री राम उदगार यादव, सा0-झींगवा, थाना-मरौना, जिला-सुपौल।
2.चन्द्रजीत सिंह उर्फ भजन बाबा, पे0-हीरा सिंह, सा0-भवानीपुर, थाना-भेजा, जिला-मधुबनी।

बरामदगीः-
1.देशी कट्टा-01
2.जिन्दा कारतूस-04

Address

Madhubani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मधुबनी संवदिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मधुबनी संवदिया:

Share