07/01/2025
#ब्लैककॉफी
जिसने पीया है, उनको तो बताने की कोई जरूरत नहीं है। और जिसने नहीं पीया है वो जरूर पढ़ें।.....☕☕
एक चम्मच कॉफी ☕, गर्म पानी, चीनी आप जैसा पीते हैं। गर्म पानी में चीनी और कॉफी मिला लें, घोल लें, हो गया तैयार। ठंड में काफ़ी आरामदायक पेय है ये। वैसे मैं चाय, कॉफी की ज्यादा प्रेमी हूँ। चाय मेरे खुद के हाथों की हो, तो और मजा आता है। वैसे मेरी मम्मी भी चाय बहुत लाजवाब बनाती है। और मैं तो बस अपने पसंद का चाय पीकर ही अपनी सुबह को ताजा करता हूँ। #चाय तो है ही लाजवाब।
यहां हम बात कर रहे हैं, कॉफी की, वो भी #ब्लैक_कॉफी की। जिसके लिए दूध की जरूरत नहीं होती। कॉफी बनाने के कई तरीके हैं, (वैसे मार्केट में, कॉफी भी कई प्रकार के हैं।) कई लोग, चाय में ऊपर से कॉफी मिलकर पीते हैं। कई लोग, सिर्फ दूध में कॉफी और चीनी मिलकर तैयार कर कॉफी पीते हैं। कई लोग दूध, पानी और चीनी में कॉफी डालकर तैयार कर कॉफी पीते हैं। पर ब्लैक कॉफी के लिए आपको सिर्फ कॉफी की जरूरत है, चीनी तो घरों में होगा ही। वैसे, चाय, कॉफी पीनेवालों के लिए कोई खास समय मायने नहीं रखता।जब दिल किया, चाय पी लो। जब मन किया कॉफी बना लो। पर सुबह की अलसायी सी आंखों के साथ, चाय पीने का जो मजा है,....वो किसी और आनंद से इसकी तुलना नहीं की जा सकती है।
आज बात कर रहे हैं, #काली_कहुआ की। इसके लिए दूध की कोई जरूरत नहीं है, आपका मन होना चाहिए बस कॉफी पीने का।
#काली_कॉफ़ी पीने के बाद अपनी तस्वीर कॉमेंट में देना ना भूलें।
#चाय #कॉफी ✍️✍️☕☕