21/11/2025
आज एक दर्दनाक क्षण हमारे बहादुर पायलट की शहादत के साथ हमारे सामने आया, जब दुबई एयर शो के दौरान हमारी अपनी तकनीक, हमारी उड़ान संभावना, यानी विमान जो देश की शक्ति व समर्पण का प्रतीक है जो में इस प्रकार धराशाही हो गया जैसे ये हकीकत नहीं किसी फ़िल्म का scene हो….
लगभग ₹600 करोड़ का ये तेजस विमान सिर्फ़ कोई मशीन नहीं बल्कि हमारी मेहनत, हमारी उम्मीद और राष्ट्र की रक्षा-शक्ति का प्रतीक तथा देश का गौरव था….
और आज उस प्रतीक के साथ-साथ एक होनहार पायलट(योद्धा) को खोना हमारे लिए सिर्फ वित्तीय क्षति नही, बल्कि राष्ट्र के लिए अपूर्णीय क्षति है।