BDR News

BDR News Budhha Dev Rastriya Samachar
( बुढ़ादेव राष्ट्रीय समाचार )

 #माता बभनदेई की पूजा ,बासोपट्टी 18/06/2025
18/06/2025

#माता बभनदेई की पूजा ,बासोपट्टी

18/06/2025

श्री अमृत लाल मीणा, मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक...
17/06/2025

श्री अमृत लाल मीणा, मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त / जिला पदाधिकारीगण शामिल हुए।

पुलिस केंद्र, लहेरियासराय में आज दिनांक 17.06.2025 को आयोजित रैतिक परेड का आयोजन वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के निर्देशन ...
17/06/2025

पुलिस केंद्र, लहेरियासराय में आज दिनांक 17.06.2025 को आयोजित रैतिक परेड का आयोजन वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के निर्देशन में किया गया।
रैतिक परेड का निरीक्षण ग्रामीण पुलिस अधीक्षक दरभंगा के द्वारा किया गया।
निरीक्षण क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रक्षित एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित हुए।
इस दौरान ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस रैतिक परेड का उद्देश्य पुलिस कर्मियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस, अनुशासन, और एकरूपता सुनिश्चित करना है। निरीक्षण के दौरान
शारीरिक फिटनेस: पुलिसकर्मियों को दौड़ और ड्रिल के माध्यम से फिट रखा जाता है।
टर्नआउट चेक: वर्दी की स्वच्छता और अनुशासन की जाँच की गई।अनुशासन और ड्रिल: टोलीवार ड्रिल कराई गई ताकि एकरूपता बनी रहे।अन्य निरीक्षण: पुलिस लाइन की शाखाओं, बैरक साफ सफाई और वाहनों का भी निरीक्षण की गई ।
Bihar Police
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
मिथिला क्षेत्र पुलिस

बिहार में एक व्यक्ति ने 12 लाख की लागत से एक महीने में बांस का पुल बनाया, जिससे ग्रामीणों की यात्रा 40 किलोमीटर कम हो गई...
11/06/2025

बिहार में एक व्यक्ति ने 12 लाख की लागत से एक महीने में बांस का पुल बनाया, जिससे ग्रामीणों की यात्रा 40 किलोमीटर कम हो गई

वह प्रति क्रॉसिंग 20 रुपये का मामूली शुल्क लेकर इसका रखर खाव करता है 🙏

Facebook

 #मधुबनी पुलिस कार्यालय मधुबनी में पुलिस अधीक्षक मधुबनी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्षो...
11/06/2025

#मधुबनी पुलिस कार्यालय मधुबनी में पुलिस अधीक्षक मधुबनी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्षों एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शराब बरामदगी, भूमि विवाद, परिवाद, संचित कुर्की एवं वारंट संबंधित लंबित काण्डों के निष्पादन, अपराधियों के गिरफ्तारी, अपराध नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया।




Bihar Police
Home Department, Govt. of Bihar
Information & Public Relations Department, Government of BiharI

मधुबनी पुलिस द्वारा शराब कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 77 लीटर देशी शराब एवं 01 टेम्पु के साथ 01 शराब कारोबार...
22/05/2025

मधुबनी पुलिस द्वारा शराब कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 77 लीटर देशी शराब एवं 01 टेम्पु के साथ 01 शराब कारोबारी को रहिका थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।



Bihar Police
Home Department, Govt. of Bihar
Information & Public Relations Department, Government of Bihar News

ब्रेकिंग-जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधि...
21/05/2025

ब्रेकिंग-जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा तटबंधों के निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। गौरतलब हो कि कल मंगलवार को जिलाधिकारी ने बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में जिले के सभी तटबंधों का निरीक्षण करने, बाढ़ राहत स्थलों का भौतिक* *सत्यापन सहित कई निर्देश दिए थे

नियोजन-सह- मार्गदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित स्टडी किट स्कीम के अंतर्गत सरकारी रोजगार हेतु प्रतियोगिता परीक्षा की ...
21/05/2025

नियोजन-सह- मार्गदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित स्टडी किट स्कीम के अंतर्गत सरकारी रोजगार हेतु प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे योग्य एवं इच्छुक* *आवेदकों को स्टडी किट उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके लिए वांछित योग्यता निम्न है-

01. लाभुक वर्ग-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी (महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांगजन)।

02. प्रतियोगी परीक्षा में वर्तमान आवेदन की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति।

03. NCS Portal पर न्यूनतम छः माह पूर्व का निबंधन।

04. वार्षिक परिवार आय अधिकतम रु0-3,00,000/मात्रा।

05. शैक्षणिक योग्यता प्रतियोगी परीक्षा के मानदंडों के अनुरूप।

06. उम्र प्रतियोगी परीक्षा के मानदंड के अनुरूप।

अतः योग्य और इच्छुक आवेदकों को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक कार्यदिवस में अपना आवेदन वांछित कागजातों के साथ नियोजन कार्यालय में जमा करेंगे।

आवश्यक दस्तावेज-1. आवेदन पत्र

2. निबंधन प्रमाण-पत्र (NCS)।

3. जाति प्रमाण पत्र ।

4. आवासीय प्रमाण पत्र।

5. आय प्रमाण पत्र।

6. संबधित प्रतियोगिता परीक्षा का साक्ष्य।

7. आधार कोर्ड।

8. फोटो।

9. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र। --------–---------------------------------------------
----------------------------- -----------------------------------------------------------------------..*
=================
*बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या 18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष* *नंबर *06276-222576* पर जरूर दे। आपकी पहचान* *गोपनीय रखी जायेगी।*
=============== ===
*।***
==================
* # DPRO,Madhubani*

Facebook

खेलो इंडिया फंड आवंटन 👇गुजरात: ₹426 करोड़बिहार: ₹20 करोड़खेलो इंडिया 2025 पदक तालिका 👇बिहार: कुल 36(स्वर्ण 7, रजत 11, का...
17/05/2025

खेलो इंडिया फंड आवंटन 👇

गुजरात: ₹426 करोड़
बिहार: ₹20 करोड़

खेलो इंडिया 2025 पदक तालिका 👇

बिहार: कुल 36(स्वर्ण 7, रजत 11, कांस्य 18)
गुजरात : कुल 13(स्वर्ण 2, रजत 4, कांस्य 7)

मानते हैं कि आप गुजरात में ओलिंपिक आयोजन के दावेदारी के लिए वहां अधिक फंड दे रहे हैं, लेकिन बिहार जैसे उभरते राज्य से इतना भेदभाव बिल्कुल गलत है।

📸 खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 2000 मीटर के स्टीपल चेज में स्वर्ण पदक जीतने वाली धाविका खुशी यादव।

Facebook

मधुबनी पुलिस (खिरहर थाना) द्वारा शराब के 09 कांडों में कुल 824.25 लीटर देशी/विदेशी शराब का विनष्टीकरण खिरहर थाना परिसर म...
29/03/2025

मधुबनी पुलिस (खिरहर थाना) द्वारा शराब के 09 कांडों में कुल 824.25 लीटर देशी/विदेशी शराब का विनष्टीकरण खिरहर थाना परिसर में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के उपस्थिति में कराया गया।



Bihar Police
Home Department, Govt. of Bihar
Information & Public Relations Department, Government of Bihar News

अंचल पुलिस निरीक्षक फुलपरास , मधुबनी के द्वारा लौकही थाना के थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता के साथ लंबित कांडो के समीक्षा ...
21/03/2025

अंचल पुलिस निरीक्षक फुलपरास , मधुबनी के द्वारा लौकही थाना के थानाध्यक्ष एवं अनुसंधानकर्ता के साथ लंबित कांडो के समीक्षा कर निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।



Bihar Police
Home Department, Govt. of Bihar
Information & Public Relations Department, Government of Bihar

मुजफ्फरपुर में  #बंद के मद्देनज़र रेलवे परिसर में हाई अलर्ट, जंक्शन के मेन गेट पर गश्त कर रही पुलिसधार्मिक भवन तोड़ने के...
21/03/2025

मुजफ्फरपुर में #बंद के मद्देनज़र रेलवे परिसर में हाई अलर्ट, जंक्शन के मेन गेट पर गश्त कर रही पुलिस

धार्मिक भवन तोड़ने के खिलाफ विभिन्न धार्मिक संगठनों की ओर से आहूत बंद को लेकर रेल पुलिस और आरपीएफ सर्तक हो गई है। जंक्शन की सुरक्षा के लिए रेल पुलिस ने एआरबी (एंटी राइट बटालियन) तो आरपीएफ ने आरपीएसएफ (रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स) की तैनाती की है।

इसके अलावा सभी संवेदनशील जगहों पर सादे लिबाद में पदाधिकारी और जवानों की तैनाती गुरुवार शाम से शुक्रवार देर रात तक के लिए की गई है। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी जंक्शन परिसर की निगरानी की जाएगी। बता दें कि जंक्शन परिसर स्थित धार्मिक भवन को तोड़े जाने के विरोध में धार्मिक संगठन ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर बंद का आह्वान किया है।

आशंका है कि बंद के दौरान असामाजिक तत्व जंक्शन परिसर और प्लेटफॉर्म तक जाकर ट्रेन का चक्का जाम कर सकते हैं। इसको देखते हुए रेल पुलिस और आरपीएफ सर्तकता बरत रही है। पदाधिकारी और जवानों की दो दर्जन पोस्टों पर तैनाती की गई है।

Sushil Kumar District Administration, Madhubani

Address

Basopatti

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BDR News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share