HN News हिंदी

HN News हिंदी सच का साथी

30/07/2025

जनसुराज के नेता Md Mustafa ने पानी की समस्या को लेकर बतौर मुखिया प्रतिनिधि अफसरों को फोन कर हड़काया! पंचायत में जल्द जलापूर्ति करने को कहा!!

30/07/2025

बिजली-पानी की समस्या को लेकर इस युवा नेता ने सीएम नीतीश को दी चेतावनी! मुखिया को भी धो डाला!

जिलाधिकारी ने संभावित सुखाड़ की स्थिति को लेकर पंचायतों का किया निरीक्षण, किसानों से की सीधी बातचीत। रिपोर्ट घुरन दास-99...
30/07/2025

जिलाधिकारी ने संभावित सुखाड़ की स्थिति को लेकर पंचायतों का किया निरीक्षण, किसानों से की सीधी बातचीत।

रिपोर्ट घुरन दास-9939593477

जिले में अल्प वर्षा के कारण उत्पन्न संभावित सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बेनीपट्टी प्रखंड के बनकट्टा, पाली, दामोदरपुर सहित विभिन्न पंचायतों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने किसानों के खेतों में पहुंचकर धान की रोपनी और पटवन की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने स्थानीय किसानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं, चिंताओं एवं आवश्यकताओं को समझा। इस दौरान राजकीय नलकूपों की स्थिति की भी जांच की गई, जिसमें बनकट्टा, पाली एवं मेहता के नलकूप तकनीकी कारणों से बंद पाए गए।

जिलाधिकारी ने मौके पर ही कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई को सभी बंद पड़े नलकूपों की मरम्मती कर अविलंब चालू करने का निर्देश दिया। साथ ही "उद्भव सिंचाई योजना" को शीघ्र सक्रिय किए जाने हेतु भी आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

*उन्होंने नहर विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि हर हाल में नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचे, ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिल* *सके* ।

जिला कृषि पदाधिकारी को जिलाधिकारी ने वैकल्पिक कृषि योजना तैयार करने के साथ-साथ अल्पवर्षा के परिप्रेक्ष्य में किसानों को आवश्यक तकनीकी सहायता और मार्गदर्शन देने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने नल-जल योजनाओं और टैंकर के माध्यम से हो रही जलापूर्ति की भी समीक्षा की। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से सीधा संवाद कर जलापूर्ति की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निर्देश दिया कि सभी बंद पड़ी नल-जल योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखकर चालू करवाना सुनिश्चित करें, साथ ही चिन्हित पंचायतों एवं वार्डों में नियमित रूप से टैंकर से जलापूर्ति जारी रखें ताकि आम जन को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े।

*जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह आपदा जैसी स्थिति है, जिसमें सभी पदाधिकारियों को पूर्ण समर्पण और तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा। किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।*

निरीक्षण के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी सारंग पाणी पाण्डेय, डीपीआरओ परिमल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत श्री मो. अरमान, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, नलकूप, नहर प्रमंडल, जल संसाधन, लघु सिंचाई आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

28/07/2025

"हेल्लो!' "कौन बोल रहा है रे.....राजद विधायक भाई बीरेंद्र की बकैती!!

27/07/2025

सीपीपी कॉलेज हिसार-बौरहर में नए प्राचार्य ने संभाला प्रभार!

26/07/2025

जलसंकट की घड़ी में इस पंचायत में घर-घर पानी बांट रहें हैं जनप्रतिनिधि!

ब्रेकिंग मधुबनी!मुस्लिम समाज की शादी में हर्ष फायरिंग, 16 साल के बच्चे की मौत! मधेपुर के भेजा थाने के महपतिया गांव के वा...
25/07/2025

ब्रेकिंग मधुबनी!
मुस्लिम समाज की शादी में हर्ष फायरिंग, 16 साल के बच्चे की मौत! मधेपुर के भेजा थाने के महपतिया गांव के वार्ड 4 की घटना! खुशी का माहौल गम में बदला!

25/07/2025

प्रिया राज हिरासत में!
मधुबनी में कल सीएम का कार्यक्रम!

विधायक Sudhanshu Shekhar  ने उप स्वास्थ्य केंद्रों के अधूरे भवन को पूर्ण करवाने के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा प...
25/07/2025

विधायक Sudhanshu Shekhar ने उप स्वास्थ्य केंद्रों के अधूरे भवन को पूर्ण करवाने के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा पत्र!

हरलाखी में जनसंपर्क करते जनसुराज के नेता एडवोकेट ईश्वरचंद्र झा!
24/07/2025

हरलाखी में जनसंपर्क करते जनसुराज के नेता एडवोकेट ईश्वरचंद्र झा!

24/07/2025

हरलाखी में हुए जनसभा में जनसुराज के नेता एडवोकेट ईश्वरचंद्र झा ने लालू-तेजस्वी और पीएम मोदी पर कसा तंज!

23/07/2025

उमगांव गोलीकांड में तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी सुभाष यादव फरार!

Address

Madhubani
847240

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HN News हिंदी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HN News हिंदी:

Share