HN News हिंदी

HN News हिंदी सच का साथी

📢 प्रेस नोट📅 दिनांक: 15 अक्टूबर 2025📍 स्थान: 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर🚨 आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को गुप्त सू...
16/10/2025

📢 प्रेस नोट
📅 दिनांक: 15 अक्टूबर 2025
📍 स्थान: 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर

🚨 आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को गुप्त सूत्रों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम महीनाथपुर, वार्ड संख्या-07 में दीपक साह एवं राहुल साह अपने घर में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार कर रहे हैं। प्राप्त सूचना की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गई।

48वीं वाहिनी कमांडेंट, श्री गोविन्द सिंह भण्डारी के निर्देशन में विशेष छापेमारी टीम गठित की गई, जिसमें श्री विवेक ओझा (उप कमांडेंट), निरीक्षक भगवान सहाय मीणा सहित 10 अन्य जवान सम्मिलित थे। साथ ही SHO बासोपट्टी श्री विकास कुमार से समन्वय स्थापित कर जॉइंट टीम बनाई गई।

श्री विकास कुमार (CO बासोपट्टी, मजिस्ट्रेट) की उपस्थिति में दीपक साह के घर पर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान ब्राउन शुगर एवं एक देशी निर्मित कट्टा (कंट्री मेड हथियार) बरामद किया गया।

पूछताछ के क्रम में आरोपियों दीपक साह एवं राहुल साह ने बताया कि वे गंगौर निवासी अविनाश शुक्ल से ब्राउन शुगर खरीदते हैं तथा बरामद हथियार नेपाल से लाया गया था, जिसके नाम की जानकारी उन्हें नहीं है।

प्राथमिक जांच में यह भी पाया गया कि दीपक साह पूर्व में महीनाथपुर चैक पोस्ट पर SSB जवानों के साथ हुई मारपीट एवं फायरिंग की घटना में वांछित आरोपी है।

इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई बासोपट्टी थाने को सुपूर्त कर दिया गया है।


कमांडेंट श्री गोविन्द सिंह भण्डारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि “सीमावर्ती क्षेत्र में नशा व अवैध हथियारों की तस्करी पर सशस्त्र सीमा बल की पैनी निगरानी जारी है। किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधि में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीमा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं समाजिक समरसता बनाए रखना सशस्त्र सीमा बल की प्राथमिक जिम्मेदारी है।”

छापेमारी टीम:
1 श्री विवेक ओझा, उप कमांडेंट (टीम लीडर)
2. निरीक्षक भगवान सहाय मीणा
3. SHO श्री विकास कुमार, थाना बासोपट्टी
4. CO श्री विकास कुमार, बासोपट्टी (मजिस्ट्रेट)
5. अन्य 10 जवान, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल

48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर (बिहार)

16/10/2025

जिला स्वीप लोगो का किया गया अनावरण

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

मधुबनी:जिला स्वीप लोगो का बुधवार को अनावरण हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डीएम आनंद शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार व अन्य अधिकारियों ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वीप लोगों का अनावरण किया। बिहार विधानसभा आम चुनाव के अवसर पर शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य एवं जागरूकता के लिए स्वीप लोगों का अनावरण किया गया।

इस अवसर पर पदाधिकारी , स्वीप वॉरियर्स एवं मीडिया प्रतिनिधियों के द्वारा एक स्वर में मधुबनी मतदान अवश्य करेगा का संकल्प लिया। मधुबनी जिला में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लगातार स्वीप गतिविधियों को व्यापक रूप से चलाते रहने का संकल्प

लिया गया। डीएम ने कहा कि लोकतंत्र के मजबूती में अपनी भागीदारी निभाने वाले हर व्यक्ति अथवा समूह को हृदय से प्रशंसा करता हूं। उन्होंने स्वीप लोगों में दर्शाए गए एक-एक प्रतीक चिन्हों का विस्तार से वर्णन किया एवं 11 नवम्बर को मधुबनी अवश्य करेगा मतदान के संदेश को भी रखा। उन्होंने कहा कि शहरी उदासीन वोटर, छठ पर्व में घर आने वाले मतदाताओं को 11 नवम्बर को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान के तहत जिले के नए मतदाताओं का शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जाएगा। मौके पर अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, एसडीओ चंदन कुमार झा, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

ले फिर आ गए, सब राजी खुशी, तेरो को क्या लगता था, नही लौटेंगे,गलत.... जब तक तोड़ेंगे नही, तब तक छोड़ेंगे नही
15/10/2025

ले फिर आ गए, सब राजी खुशी,
तेरो को क्या लगता था, नही लौटेंगे,
गलत.... जब तक तोड़ेंगे नही,
तब तक छोड़ेंगे नही

14/10/2025

जनसुराज के प्रत्याशी रत्नेश्वर ठाकुर का दावा, 42 साल के कैरियर में बतौर मुखिया, प्रमुख व शिक्षक रहते बेदाग छवि रहा!

14/10/2025

टिकट मिलने के बाद जनसुराज के प्रत्याशी रत्नेश्वर ठाकुर का प्रेस कॉन्फ्रेंस

13/10/2025

जनसुराज के प्रत्याशी रत्नेश्वर ठाकुर का संक्षिप्त परिचय!

*BIG BREAKING:* जन सुराज पार्टी ने आज मधुबनी जिला के तीन (03) विधानसभा सीट पर जारी की अपने उम्मीदवारों की सूची।*1. हरलाख...
13/10/2025

*BIG BREAKING:* जन सुराज पार्टी ने आज मधुबनी जिला के तीन (03) विधानसभा सीट पर जारी की अपने उम्मीदवारों की सूची।

*1. हरलाखी-* रत्नेश्वर ठाकुर
*2. झंझारपुर-* केशव चंद्र भंडारी
*3. राजनगर-* डॉ. सुरेंद्र कुमार दास

एसएसबी एवं बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद, दो गिरफ्तार एसएसबी 48वीं वाहिनी जयनगर के '...
13/10/2025

एसएसबी एवं बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद, दो गिरफ्तार

एसएसबी 48वीं वाहिनी जयनगर के 'सी' समवाय जानकीनगर की एक गोपनीय आसूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएसबी और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने नशीली दवाओं की तस्करी में संलिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना मिली थी कि बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया चौक पर कामेश्वर साह और रंजन साह के दुकान में प्रतिबंधित नशीली दवा की बिक्री हो रही है। ‘सी’ समवाय जानकीनगर द्वारा प्राप्त गोपनीय सूचना को पुलिस थाना बासोपट्टी के साथ साझा किया गया। सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई हेतु गठित संयुक्त पेट्रोलिंग दल में —
• विकास कुमार, SHO, पुलिस थाना बासोपट्टी
• अनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), बासोपट्टी
• विकास कुमार, अंचलाधिकारी (CO), बासोपट्टी
• 05 एसएसबी जवान सम्मिलित थे।
संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम कटिया, थाना बासोपट्टी, जिला मधुबनी में छापेमारी की, जहाँ से दो व्यक्तियों को अवैध नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान निम्नानुसार की गई —
1. रंजन शाह, पुत्र जीवन प्रसाद शाह, निवासी ग्राम कटैया, थाना बासोपट्टी, जिला मधुबनी।
2. महेश शाह, पुत्र बिन्देश्वर शाह, निवासी ग्राम कटैया, थाना बासोपट्टी, जिला मधुबनी।
जब्त की गई अवैध नशीली दवाओं का विवरण:
1. Spa & Prax – 80 टैबलेट
2. Lomobil – 405 टैबलेट
3. Nitravet-10 – 165 टैबलेट
4. Tazowin Injection – 36 शीशियाँ
5. Aalishar Tab – 20 टैबलेट
6. Exiplon Syrup – 3 बोतलें
जब्त की गई समस्त नशीली दवाओं और तस्करों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु पुलिस थाना बासोपट्टी को सुपुर्द कर दिया गया है।
इस संयुक्त कार्रवाई की सराहना करते हुए कमांडेंट गोविन्द सिंह भण्डारी ने कहा — “सीमा क्षेत्र में एसएसबी द्वारा बिहार पुलिस के सहयोग से लगातार संयुक्त गश्ती एवं खुफिया कार्यवाहियाँ की जा रही हैं। सीमा क्षेत्र में नशीली दवाओं की तस्करी, मानव तस्करी तथा अवैध गतिविधियों पर रोकथाम हेतु सशस्त्र सीमा बल पूर्णतः प्रतिबद्ध है। यह कार्रवाई एसएसबी और स्थानीय प्रशासन के आपसी समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है।”
एसएसबी और बिहार पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र में तस्करी विरोधी अभियान को और अधिक बल मिलेगा।
- समाप्त -
48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर |

नेपाल निवासी व्यक्ति 5 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं वाहिनी जयनगर की “जी” कंपनी,...
13/10/2025

नेपाल निवासी व्यक्ति 5 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं वाहिनी जयनगर की “जी” कंपनी, सीमा चौकी बेतौन्हा (कमला) के सतर्क जवानों ने विशेष गश्ती अभियान के दौरान एक नेपाल निवासी व्यक्ति को 5 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 268/15 से लगभग 0.5 किमी भारत क्षेत्र में, बेतौन्हा से कमलाबाड़ी मार्ग के निकट की गई।
💊 बरामद सामग्री
गांजा – 5 किलोग्राम
👤 गिरफ्तार अभियुक्त
उम्र : लगभग 70 वर्ष
पता : ग्राम गम्हरिया, वार्ड संख्या 17, थाना मदार, जिला सिरहा (नेपाल)
राष्ट्रीयता : नेपाली
🔍 कार्रवाई का आधार
यह कार्रवाई ‘जी’ समवाय कमला के तहत संचालित विशेष गश्ती अभियान के दौरान की गई।
स्पेशल पेट्रोलिंग टीम के कमांडर के नेतृत्व में पुल के समीप संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया।
पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह नेपाल से भारत गांजा लेकर आ रहा था।
⚖ आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार व्यक्ति एवं बरामद गांजा को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु जयनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
🇮🇳 सशस्त्र सीमा बल की प्रतिबद्धता
इस सफलता पर कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने जवानों की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा :
💬 “यह कार्रवाई हमारे जवानों की सजगता और त्वरित कार्रवाई का उत्कृष्ट उदाहरण है। सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्र को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए संकल्पित है। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई और अधिक सख्ती से जारी रहेगी।”
48वीं वाहिनी
सशस्त्र सीमा बल, जयनगर |

12/10/2025

धान के खेत में मिला अधेड़ का सड़ा गला शव, नहीं हुई शव की शिनाख्त!

11/10/2025

जमीन कब्जा करने गए आर्म्स के साथ पांच खूंखार अपराधी गिरफ्तार!
पहले से बेल पर रिहा चल रहे थे सभी अपराधी, बेल कराने वालों पर भी होगी कार्रवाई!!
पुरस्कृत होंगे कार्रवाई टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मी!!!
Bihar Police Madhubani Police

जदयू के इन कैंडिडेट्स का चुनाव लड़ना फाइनल!
11/10/2025

जदयू के इन कैंडिडेट्स का चुनाव लड़ना फाइनल!

Address

Madhubani
847240

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HN News हिंदी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to HN News हिंदी:

Share