Star Mithila 99

Star Mithila 99 जनमानस की खबर

01/07/2025

*दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇🏻
*===खबर स्टार मिथिला 99 की मिली जानकारी

*1* डिजिटल इंडिया के 10 साल, पीएम मोदी ने कहा- ये सशक्तीकरण के नए युग की शुरुआत,पीएम मोदी ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में लिखा, भारत में 5जी की शुरुआत दुनिया में सबसे तेज गति से हुई है। केवल दो वर्ष में 4.81 लाख बेस स्टेशन स्थापित किए गए हैं। हाई-स्पीड इंटरनेट अब शहरी केंद्रों और गलवान, सियाचिन और लद्दाख सहित अग्रिम सैन्य चौकियों तक पहुंच गया है।

*2* भाजपा के 9 प्रदेशाध्यक्ष का ऐलान अगले 2 दिन में, राजीव बिंदल को हिमाचल और महेंद्र भट्‌ट को उत्तराखंड की कमान; राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जुलाई में संभव

*3* आज से ट्रेन में सफर करना महंगा, पैन बनवाने के लिए आधार जरूरी, कॉमर्शियल सिलेंडर 58.50 रुपए तक सस्ता; 6 बड़े बदलाव

*4* तत्काल काउंटर टिकट कराएं तो साथ ले जाएं आधार कार्ड, 15 जुलाई से यह व्यवस्था ऑनलाइन में भी लागू

*5* जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को 'आर्थिक युद्ध' बताते हुए कहा कि यह कश्मीर के पर्यटन को तबाह करने और धार्मिक हिंसा भड़काने की साजिश थी।

*6* भारत-पाकिस्तान बीच हुए तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि दोनों देशों के बीच उन्होंने सीजफायर कराया था। अब इस दावे को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सिरे से खारिज कर दिया है।

*7* जयशंकर ने बताया कि वह उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कमरे में मौजूद थे, जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने फोन पर बात की थी। उन्होंने साफ कहा कि व्यापार और सीजफायर से जुड़ी कोई बात नहीं हुई थी। भारत ने पाकिस्तान की धमकियों को ठुकराते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया।

*8* कर्नाटक CM पद पर फिर विवाद, डिप्टी CM शिवकुमार के करीबी MLA का दावा- 100 विधायक साथ; खड़गे बोले- CM बदलने का फैसला आलाकमान करेगा

*9* तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री धमाका- मौत का आंकड़ा 36 हुआ, मलबे से 31 शव निकाले गए; तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 की मौत

*10* 'हमने दिल्ली को दिखा दिया, टाइगर अभी जिंदा है', राउत बोले- 5 जुलाई को मनाएंगे मराठी विजय दिवस,पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस को पता चल गया होगा कि इनका जिस महाराष्ट्र से पाला पड़ा है, वह चुप नहीं रहता।'

*11* बिहार में ₹100 करोड़ की सड़क बनाई, पेड़ नहीं काटे, लाइटें भी नहीं लगाईं, लोग बोले- कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है

*12* राजस्थान के अलवर में सड़कें डूबीं, घरों में पानी, हिमाचल में 4 जगह बादल फटा, प्रयागराज में गंगा-यमुना में बाढ़, बिहार में बिजली गिरने से 5 मौतें

*13* 'मस्क को शायद अपनी दुकान करनी पड़ेगी बंद, जाना पड़ेगा घर वापस....' ट्रंप ने सब्सिडी को लेकर टेस्ला के सीईओ पर साधा निशाना

*14* शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार, दिन के उपरी स्तर से 230 अंक गिरा,मामुली बढ़त के साथ सेंसेक्स निफ्टी कर रहा है कारोबार
*===============================*

01/07/2025

बिहार के मधुबनी जिला जयनगर में अशोक सम्राट मंच30/2025 दिन सोमवार को मारवाड़ी विवाह भवन जयनगर मे

राष्ट्रीय जनता दलजनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगली लाल मंडल जी के द्वारा आरक्षण समीक्षा बैठक आगामी विधानसभा चुनाव में आरजेडी को सफल बनाने के लिए आरक्षण संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल मंडल दरभंगा के पूर्व सांसद अली हसन फातमी पूर्व विधायक सीताराम यादव रेणु कुशवाहा बृज किशोर यादव प्रदीप यादव उमेश यादव सूरज नाथ यादव दिलीप भंडारी पवन यादव बैजनाथ यादव एवं सैकड़ो की संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए समीक्षा बैठक की इस कार्यक्रम का उद्देश्य आरक्षण के नाम पर पार्टी और कार्यकर्ता को गोल बंद करने एवं आगामी विधानसभा में पार्टी मजबूती से लड़ने के लिए सभी ने अपना विचार रखा

बिहार के मधुबनी जिला जयनगर में अशोक सम्राट मंच के द्वारा30/2025 दिन सोमवार को मारवाड़ी विवाह भवन जयनगर मे राष्ट्रीय जनता...
01/07/2025

बिहार के मधुबनी जिला जयनगर में अशोक सम्राट मंच के द्वारा30/2025 दिन सोमवार को मारवाड़ी विवाह भवन जयनगर मे

राष्ट्रीय जनता दलजनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगली लाल मंडल जी के द्वारा आरक्षण समीक्षा बैठक आगामी विधानसभा चुनाव में आरजेडी को सफल बनाने के लिए आरक्षण संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल मंडल दरभंगा के पूर्व सांसद अली हसन फातमी पूर्व विधायक सीताराम यादव रेणु कुशवाहा बृज किशोर यादव प्रदीप यादव उमेश यादव सूरज नाथ यादव दिलीप भंडारी पवन यादव बैजनाथ यादव एवं सैकड़ो की संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए समीक्षा बैठक की इस कार्यक्रम का उद्देश्य आरक्षण के नाम पर पार्टी और कार्यकर्ता को गोल बंद करने एवं आगामी विधानसभा में पार्टी मजबूती से लड़ने के लिए सभी ने अपना विचार रखा

30/06/2025

*नेपाल में भूकंप के दो झटके, 3.9 और 4.2 तीव्रता दर्ज स्टार मिथिला99न्यूज़* नेपाल में रविवार को दो अलग-अलग समय पर भूकंप के झटकों ने एक बार फिर लोगों को दहशत में डाल दिया. भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, पहला भूकंप 29 जून को दोपहर 2:19 बजे आया जिसकी तीव्रता 4.2 मापी गई. इसका केंद्र नेपाल में 10 किमी की गहराई पर था. दूसरा झटका 30 जून की सुबह 8:24 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 3.9 रही और यह 14 किमी की उथली गहराई पर केंद्रित था.

NCS ने इन भूकंपों की जानकारी अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर साझा की. पहले झटके के स्थान की भौगोलिक स्थिति 29.35°N अक्षांश और 81.94°E देशांतर, जबकि दूसरे भूकंप की स्थिति 29.24°N और 81.77°E बताई गई.

28/06/2025

*जहानाबाद में महिला दारोगा से छेड़छाड़, विरोध करने पर ASI ने दी गोलियों से भून डालने की धमकी, निलंबित*
स्टार मिथिला
99न्यूज़* जहानाबाद जिले में तैनात प्रशिक्षु महिला दारोगा के साथ छेड़खानी का मामला आया है. महिला सब इंस्पेक्टर ने इस बाबत एसपी से लिखित शिकायत की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए ASI मानस पांडे को फिलहाल निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश नवनियुक्त एसपी विनीत कुमार ने दिया है.

जहानाबाद एसडीपीओ कार्यालय में मानस पांडे तैनात थे. वहीं महिला पुलिस अधिकारी के साथ छेड़खानी की घटना 9 अप्रैल को हुई थी. उन्होंने 24 जून को महिला थाने में प्राथमिकी कराई थी. उन्होंने पहले तात्कालिक एसपी से शिकायत की थी. कार्रवाई नहीं होने पर उसने नवनियुक्त एसपी के आने पर फिर से न्याय की मांग की.

प्रशिक्षु महिला सब इंस्पेक्टर ने लिखित शिकायत में बताया है कि आरोपित ने उन्हें गोलियों से छलनी करने की धमकी भी दी है. महिला का आरोप है कि घटना के दिन वह अपने बैरक में थी. बगल के कमरे में एएसआई मानस पांडे थे.

28/06/2025
27/06/2025

जयनगर आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन

27/06/2025

, #जयनगर #आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन #18 घंटा लेट से चल रही है

27/06/2025

जयनगर आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन जो अपने टाइम से 15 घंटा लेट चल रही है या यात्री हो रहे हैं रेल हो रहा है मालामाल

 #जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल ने किया पदभार ग्रहण।जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव द...
27/06/2025

#जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल ने किया पदभार ग्रहण।

जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल ने अपनी सेवा का आज दिन शुक्रवार से कार्यभाल संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने आज मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में सबसे पहले कानून व्यवस्था पहली प्राथमिकता में होगी और जो कि जयनगर भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित है तो यहां बिहार सरकार के द्वारा जारी मद्य निषेध कानून का पालन को सख्ती से जारी रखेंगे और कठोर पूर्वक तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाने की भी बात कहीं है। साथ ही अनुमंडल क्षेत्र के जितने पेंडिंग आपराधिक मामले को पूर्ण समाप्त कर, कानून का राज स्थापित करेंगे। किसी भी वांछित अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा। इसके लिए वे दृढ़ संकल्पित है। बता दें कि जयनगर को मिले नए पुलिस अधिकारी राघव दयाल एक कुशल और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी हैं, साथ ही बताते चलें कि कानून व्यवस्था को लेकर उनका संकल्प साफ है। वे ज्यादातर दक्षिण बिहार के नवादा जिले में बी.एस.ए.पी ग्यारह और गृह जिले नालंदा में लगभग 20 माह का योगदान देकर, उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर टाऊन, बीएमपी कार्यालय तथा कई अन्य जगहों पर अपना योगदान दे चुके हैं। साथ ही शांति प्रिय, सुरक्षा और न्याय से कभी भी समझौता नही करते। मिथिला की पावन भूमि पर पहली बार अपना योगदान देते हुए कहा कि मैं पहले नवादा व मुजफ्फरपुर जैसे जिले में काम कर चुका हूं। बताते चलें कि अपनी तेज कार्यशैली और नई दिशा से अपनी कार्य को बखूबी पूरा करते हैं और साफ छवि, तेज सोच और सख्त एक्शन, शांत स्वभाव और अनुशासित नेतृत्व कार्य शैली के लिए वे काफी जाने जाते है और पहली बार हमारे मिथिला की पावन धरती मधुबनी जिले के जयनगर में आज से अपना योगदान देना शरू कर दिए हैं।
#मधुबनी

27/06/2025

जयनगर नगर पंचायत के द्वारा दोबारा बुलडोजर एक्शन देखा गया नगर पंचायत प्रशासन का कहना है यह प्रत्येक साप्ताहिक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाएगा

27/06/2025

जयनगर नगर पंचायत के द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए दोबारा बुलडोजर एक्शन देखा गया

Address

Madhubani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Star Mithila 99 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Star Mithila 99:

Share