14/09/2025
बिहार के मधुबनी जिला जयनगर रैपिड एक्शन फोर्स एसी ने बॉर्डर इलाको का लिया जाऐजा
सतर्कता,सजकता का जागरूकता फैलाया
टीपीसी भवन के सभागार में जागरूकता बैठक का आयोजन
फोटो 13 सितंबर, जयनगर-2 टीपीसी सभागार में बैठक को सम्बोधित करते आरएएफ एसी
जयनगर। एक संवाददाता
नेपाल की वर्तमान हालत को लेकर सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभागर में पुलिस व रेपिड एक्शन फोर्स के तत्वावधान में जागरूकता बैठक हुयी जिसकी अध्यक्षता आरएएफ सहयक कमांडेंट मुजफ्फरपुर अभिषेक कुमार ने किया। संचालन डीएसपी राघव दयाल ने किया। जागरूकता अभियान में आरएएफ एसी ने कहा रैपिड एक्शन फोर्स के जवान हर विकट व इमरजेंसी में तैयार रहते है। बॉर्डर इलाकों का हमलोग अवलोकन कर विकट समय में कितने वक्त में पहुंचे इसका आकलन रहता है। एसी ने बताया कि हमलोग हमेशा तैयार किसी इमरजेंसी घटना के वक्त अलर्ट होकर तुरंत सेवा प्रदान करते है। उन्होंने लोगो को आरएएफ के कार्य प्रणाली के रूबरू कराया। तथा जनहित में सहयोग की अपील किया। उन्होंने बताया कि बॉर्डर इलाको से संवेदनशील जगहो को हमलोग चिन्हित कर अपने कार्य के रडार पर रहते है। ताकि विकट परस्थितियों में त्वरित कारवाई हो सके। लोगो से सतर्कता व अलर्टनेस रखने बल दिया।.बीडीओ राजीव कुमार रंजन नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, सीओ अखिलेश चौधरी,एसआई विपिन शुक्ला,जयनगर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स अनिल बरोलिया,कैट चैंबर से प्रीतम बरोलिया,रंजीत गुप्ता,भूषण सिंह,राजकुमार सिंह,सुरेंद्र महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे। हावड़ा राष्ट्रीय न्यूज़ 24 लाइव संजय तिवारी मधुबनी से रिपोर्ट