Sumanji sahani

Sumanji sahani जिला अध्यक्ष झंझारपुर IT CELL
Vikassheel Insaan Party
💪 जय श्री राम ❤️🙏
💪 जय निषाद राज ❤️🙏
(1)

01/11/2025
1 नवंबर को गौड़ा बौराम विधानसभा क्षेत्र के नारी पंचायत स्थित नारी खेल मैदान में भव्य जनसभा का आयोजन किया गया है।इस जनसभा ...
31/10/2025

1 नवंबर को गौड़ा बौराम विधानसभा क्षेत्र के नारी पंचायत स्थित नारी खेल मैदान में भव्य जनसभा का आयोजन किया गया है।
इस जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में इमरान प्रतापगढ़ी जी और मुकेश सहनी जी उपस्थित रहेंगे।

⏰ समय — प्रातः 10 बजे से
📍 स्थान — नारी खेल मैदान, नारी पंचायत, गौड़ा बौराम विधानसभा

आप सभी से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस जनसभा को सफल बनाएं।
आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

31/10/2025
31/10/2025

आज बिहार के भावी मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी के साथ 79, गौड़ाबौराम और कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्रों में महागठबंधन समर्थित विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार श्री संतोष सहनी जी और श्री गणेश भारती सदा जी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
जनसैलाब का जोश और जनता का अपार समर्थन ये साफ संदेश दे रहा है कि संतोष सहनी जी और गणेश भारती सदा जी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे!
गौड़ाबौराम और कुशेश्वर स्थान की देवतुल्य जनता से अपील है अपने क्षेत्र के सम्मान, विकास और अधिकार की लड़ाई को मजबूत करने के लिए ‘नाव’ के निशान पर वोट दें और महागठबंधन को विजयी बनाएं।

जय बिहार, जय महागठबंधन!

बड़े भैया रौशन सहनी युवराज जी के साथ बोराबराम में Santosh Sahani भैया जी के चुनावी जनसभा में सम्मिलित होने का मौका मिला ...
30/10/2025

बड़े भैया रौशन सहनी युवराज जी के साथ
बोराबराम में Santosh Sahani भैया जी के चुनावी जनसभा में सम्मिलित होने का मौका मिला साथ में हमारे प्रिय भाईजी विधानसभा प्रभारी गंगेश जी द्वारा आज मिथिला के शान मिथिला के पाग द्वारा रौशन भैया सम्मानित किए बहुत बहुत धन्यवाद गंगेश भाई जी

30/10/2025
30/10/2025

On the way to supol birol

Address

Madhepur
Madhubani

Telephone

+19162792710

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sumanji sahani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share