Phulparas Today News

Phulparas Today News PHULPARAS TODAY NEWS IS CHANNEL
PHULPARAS TODAY NEWS YOUTUBE CHANNEL OFFER LETEST NEWS VIDEO

लौकहा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन उम्मीदवार सतीश कुमार साह ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर आनन्द उत्सव के समक्ष न...
17/10/2025

लौकहा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन उम्मीदवार सतीश कुमार साह ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर आनन्द उत्सव के समक्ष नामांकन दाखिल करते हुए।

फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन उम्मीदवार सह परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने नामांकन पत्र दाखिल करते हुए।
17/10/2025

फुलपरास विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन उम्मीदवार सह परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने नामांकन पत्र दाखिल करते हुए।

जदयू प्रत्याशी का प्रथम लिस्ट
15/10/2025

जदयू प्रत्याशी का प्रथम लिस्ट

14/10/2025

अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार व एसडीपीओ अमित कुमार ने सभी थानाध्यक्षों व एसएसबी कमांडेंट के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई तरह के निर्देश दिए हैं।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने जदयू से नाराज होकर इस्तीफा देते हुए पटना में तेजस्वी यादव,मंगनीलाल मंडल,अ...
09/10/2025

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने जदयू से नाराज होकर इस्तीफा देते हुए पटना में तेजस्वी यादव,मंगनीलाल मंडल,अब्दुल बारी सिद्दीकी,शिवचंद्र राम,आलोक मेहता सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

08/10/2025

विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद स्थानीय थाना पुलिस प्रशासन कमर कस लेने के लिए कसरत शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर मंगलवार देर शाम थाना पुलिस ने एसएसबी बल के साथ फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को इसकी जानकारी दी।

06/10/2025

प्राथमिक विद्यालय मुसहरनीया में ग्रामीणों ने जड़ा ताला

GreatestHighlights

भारत समाचार चैनल के फोक भारत कार्यक्रम में ग्रैंड फाइनल में फुलपरास का लाल गौरव झा का पहुंचना गर्व की बात है जिसमें सांस...
05/10/2025

भारत समाचार चैनल के फोक भारत कार्यक्रम में ग्रैंड फाइनल में फुलपरास का लाल गौरव झा का पहुंचना गर्व की बात है
जिसमें सांसद मनोज तिवारी,मालनी अवस्थी,अक्षरा सिंह,आलोक कुमार जैसे महान कलाकार उपस्थित थे।

फुलपरास।थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव के निकट एन एच 27 पर रविवार को एक अज्ञात ट्रक ने टेम्पो में ठोकर मार दिया,जिससे एक...
05/10/2025

फुलपरास।थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव के निकट एन एच 27 पर रविवार को एक अज्ञात ट्रक ने टेम्पो में ठोकर मार दिया,जिससे एक टेम्पो सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।टेम्पो सवार मृतक की पहचान घोघरडीहा नगर पंचायत वार्ड एक निवासी बलदेव राय के पुत्र भोला राय 45 वर्ष के रूप में हुई है।

💢राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 💢भारत के 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी अपने अहिंसा के सिद्धांत के लिए सार्वभौमिक रूप स...
02/10/2025

💢राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 💢

भारत के 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी अपने अहिंसा के सिद्धांत के लिए सार्वभौमिक रूप से पूजनीय हैं।

फुलपरास और लौकही की राजनीति के एक युग का अवसानदुःखद निधन:दिग्गज कांग्रेस पार्टी के नेता श्री सूर्यनारायण यादव का बीती रा...
01/10/2025

फुलपरास और लौकही की राजनीति के एक युग का अवसान
दुःखद निधन:
दिग्गज कांग्रेस पार्टी के नेता श्री सूर्यनारायण यादव का बीती रात लगभग 1 बजे निधन हो गया। उनके निधन से फुलपरास और लौकही की राजनीतिक और सामाजिक भूमि पर एक अपूरणीय क्षति हुई है।
स्व सूर्यनारायण यादव न केवल राजनीति के एक प्रखर स्तंभ थे, बल्कि वे कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे:
(1)रामनगर के भूतपूर्व मुखिया।
(2)लौकही प्रखण्ड के प्रथम प्रमुख।
(3)एक सेवा-निवृत्त (रिटायर्ड) शिक्षक जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी अमूल्य योगदान दिया।
उनके राजनीतिक कौशल, सामाजिक सेवा और एक शिक्षक के रूप में उनके मार्गदर्शन को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके देहांत के साथ ही इस क्षेत्र की राजनीति के एक गौरवशाली युग का अंत हो गया है।
हमारी गहरी संवेदनाएँ उनके परिवार, समर्थकों और प्रियजनों के साथ हैं।

।। विन्रम श्रद्धांजलि।।

01/10/2025

फुलपरास थाना क्षेत्र के हरियरी गांव से बीती रात फुलपरास थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार के नेतृत्व में भारी मात्रा में थ्री फिफ्टीन की कारतूस व बंदूक की गोलियां बरामद किया है जिसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने दी है जबकि दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Address

RAM DULARI BHAVAN , KRISHNAPURI PHULPARAS
Madhubani
847409

Telephone

+919819489585

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Phulparas Today News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Phulparas Today News:

Share