Madhubani News

Madhubani News मैं इस चैनल पर न्यूज प्रकाशित करने की कोशिश करेंगे हालांकि ये नया पेज है।

हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ! श्री मुकेश कुमार सिंह निवासी मनिया टोला, पोस्ट- डोड़वार, वार्ड नंबर-15, थाना- जयनगर, मधुबनी...
13/03/2025

हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ! श्री मुकेश कुमार सिंह निवासी मनिया टोला, पोस्ट- डोड़वार, वार्ड नंबर-15, थाना- जयनगर, मधुबनी के SSC CGL 2024 के माध्यम से भारत सरकार में सहायक अनुभाग अधिकारी (A*O, CSS) के रूप में चयनित होने पर 🎉🎊

श्री मुकेश कुमार सिंह पुत्र श्री बीरेंद्र कुमार सिंह एवं श्रीमती सीता देवी, निवासी वार्ड नंबर-15, मनिया टोला, पोस्ट-डोरवार, थाना- जयनगर, मधुबनी, ने अपनी मेहनत और लगन से SSC CGL 2024 के माध्यम से भारत सरकार में सहायक अनुभाग अधिकारी (A*O, CSS) के रूप में चयनित होकर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

आपकी इस अद्भुत उपलब्धि पर गर्व है! यह सफलता आपकी कठिन मेहनत, संकल्प और समर्पण का परिणाम है। आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ! आपकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहे।

💐 हार्दिक शुभकामनाएँ! 💐
________________________________
#जयनगर #मधुबनी #मधुबनी_न्यूज *o

Madhubani News Madhubani News Update Madhubani Good News Madhubani Art Centre Madhubani Laukahi Live MADHUBANI LIVE Jaynagar News Daily Jaynagar City Jaynagar News Jaynagar today न्यूज़ Jaynagar Live DDNewsLive

✨🌸 होली की रंगीन शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई! 🌸✨श्री मुकेश कुमार सिंह पुत्र श्री बीरेंद्र कुमार सिंह एवं श्रीमती सीता...
13/03/2025

✨🌸 होली की रंगीन शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई! 🌸✨

श्री मुकेश कुमार सिंह पुत्र श्री बीरेंद्र कुमार सिंह एवं श्रीमती सीता देवी, निवासी वार्ड नंबर-15, मनिया टोला, पोस्ट-डोवारा, थाना- जयनगर, मधुबनी, ने अपनी मेहनत और लगन से SSC CGL 2024 के माध्यम से भारत सरकार में सहायक अनुभाग अधिकारी (A*O, CSS) के रूप में चयनित होकर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

होली के इस पावन अवसर पर आपकी यह शानदार सफलता दोहरी खुशी लेकर आई है! यह उपलब्धि आपकी कड़ी मेहनत, संकल्प और समर्पण का परिणाम है। आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ!

होली के रंगों की तरह आपका जीवन भी खुशियों, सफलता और समृद्धि से भरपूर रहे!

✨ 💐 हार्दिक शुभकामनाएँ एवं रंगों भरी होली मुबारक! 💐 ✨

बेतिया के डीईओ निलंबितदिनांक 23.01.2025 को विशेष निगरानी इकाई, पटना द्वारा श्री रजनीकान्त प्रवीण, जिला शिक्षा पदाधिकारी,...
23/01/2025

बेतिया के डीईओ निलंबित

दिनांक 23.01.2025 को विशेष निगरानी इकाई, पटना द्वारा श्री रजनीकान्त प्रवीण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण (बेतिया) के आवास एवं अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी है। प्रारंभिक सूचना अनुसार लगभग 02 करोड़ से अधिक नगद राशि एवं अचल सम्पत्ति प्राप्त होने की सूचना है एवं अद्यतन छापेमारी जारी है। यह आय से अधिक सम्पति, गंभीर भ्रष्टाचार एवं घोर कदाचार का मामला है। उक्त आरोपों के लिए श्री प्रवीण को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

#बेतिया Madhubani News Update Madhubani News Zee Bihar Jharkhand

15/01/2025
अत्यधिक ठंड को देखते हुए मधुबनी जिले के 1-8 के स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 जनवरी तक लगा प्रतिबंध
07/01/2025

अत्यधिक ठंड को देखते हुए मधुबनी जिले के 1-8 के स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 जनवरी तक लगा प्रतिबंध

भूकंप के झटके महसूस हुए?
07/01/2025

भूकंप के झटके महसूस हुए?

जयनगर से दानापुर तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, जो सामान्यतः सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर प्रस्थान करती है, आज 1 घंटे 13 मि...
22/11/2024

जयनगर से दानापुर तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, जो सामान्यतः सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर प्रस्थान करती है, आज 1 घंटे 13 मिनट की देरी से सुबह 12 बजकर 03 मिनट पर जयनगर स्टेशन से रवाना हुई। इस देरी के कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों की आगे की यात्रा की योजना प्रभावित हुई, और कुछ को अपने गंतव्य तक पहुंचने में अधिक समय लगने की चिंता सताने लगी।

रेलवे प्रबंधन ने देरी का कारण तकनीकी समस्या या परिचालन संबंधी कारण बताया। हालांकि, स्टेशन पर उपस्थित यात्रियों ने समय पर जानकारी देने और बेहतर प्रबंधन की मांग की। इस तरह की देरी से यात्री सेवा और अनुभव पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, इसलिए यात्रियों को उम्मीद है कि रेलवे भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाएगा।

मधुबनी के उगना महादेव मंदिर का होगा जीर्णोद्धारइसके लिए पर्यटन विभाग ने 14 करोड़ 59 लाख 8 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं।
14/11/2024

मधुबनी के उगना महादेव मंदिर का होगा जीर्णोद्धार
इसके लिए पर्यटन विभाग ने 14 करोड़ 59 लाख 8 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं।

जयनगर: शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलिकल हमारे मधुबनी जिला के वीर सपूत, भोगेन्द्र यादव(उम्र - 40 वर्ष), को भावपूर्ण श्रद्...
15/08/2024

जयनगर: शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि

कल हमारे मधुबनी जिला के वीर सपूत, भोगेन्द्र यादव(उम्र - 40 वर्ष), को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनका बलिदान हम सभी के लिए एक अमूल्य प्रेरणा है। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमारे देश की रक्षा की, और हमें एक स्वतंत्र और सुरक्षित भारत दिया।

हम उनके साहस, समर्पण, और देशभक्ति को सदा याद रखेंगे। उनकी शहादत हमारे दिलों में हमेशा अमर रहेगी।

जय हिंद! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Madhubani News Jaynagar News Daily

बेस्टसेलर में शामिल काव्य संकलन "हर आईना झूठा है" में गणितज्ञ और युवा कवि युगल किशोर सिंह की रचनाएं भीमधुबनी(बिहार); 31-...
03/08/2024

बेस्टसेलर में शामिल काव्य संकलन "हर आईना झूठा है" में गणितज्ञ और युवा कवि युगल किशोर सिंह की रचनाएं भी

मधुबनी(बिहार); 31-07-2024...

मधुबनी जिला के जयनगर अनुमण्डल अंतर्गत लदनियां प्रखण्ड के एकहरी पंचायत के परसाही निवासी गणितज्ञ-सह-चर्चित युवा कवि युगल किशोर सिंह की कविता एक ऐसे काव्य संकलन में प्रकाशित हुई है जो अब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन के बेस्टसेलर में शामिल है।
मूलरूप से गणित के क्षेत्र में महारत हासिल कर रहे युगल किशोर सिंह परसाही गाँव के निवासी हैं और बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के रहे हैं। बचपन से साहित्य पाठन और साहित्य रचना में इनकी विशेष रुचि रही है और वह अब फलित भी हो रहा है। अभी तक शौकिया तौर पर काव्य पाठ/काव्य रचना करने वाले युगल किशोर सिंह साहित्यिक गलियारों में भी चर्चा का केंद्र बनते हैं।

"हर आईना झूठा है" काव्यम श्रृंखला की दूसरी पुस्तक है जो कि कविताओं एवं गजलों का एक अनूठा संग्रह है इसमें युगल किशोर सिंह की भी कुछ रचनाएँ शामिल हैं। यह पुस्तक वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में प्रकाशित हुई थी और यह हम सभी जानते हैं कि लॉकडाउन के दौरान साहित्यिक-धार्मिक पुस्तकों का पठन-पाठन बढ़ गया था और उस अवधि में इस पुस्तक की माँग भी बढ़ गई थी। विशेषकर युवा वय के लोगों में इसके लिए आकर्षण अधिक रहा और कॉलेज/यूनिवर्सिटी की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी मोटिवेशन के तौर पर भी लाभान्वित हुए।

काव्य संग्रह के सम्पादक सूरज सिंह चौहान हैं जो मूल रूप से मोतिहारी(पूर्वी चंपारण) के रहने वाले हैं और पटना से शिक्षा-दीक्षा ग्रहण किये हैं। विशेष बात यह है कि सूरज सिंह चौहान स्वयं भी गणित में ही उच्च शिक्षा प्राप्त किये हैं और युवा कवि के रूप में चर्चित हैं तथा दैनिक भास्कर ग्रुप द्वारा शब्द भास्कर सम्मान, आईकैन फाउंडेशन द्वारा एक्सीलेंस अवॉर्ड 2020 से सम्मानित हैं। यह रचना "हर आईना झूठा है" काव्यम प्रकाशन से प्रकाशित हुई है जिसके मालिक और सीईओ सूरज सिंह चौहान ही हैं। श्री सूरज की कई पुस्तकें प्रकाशित हुई है- अल्फाज, कुछ टूटे ख्वाब, हर आईना झूठा है और शिकायतें इत्यादि।

कौन हैं युगल किशोर सिंह-
युगल किशोर सिंह लदनियां के परसाही गाँव निवासी हैं तथा उनकी प्रारंभिक शिक्षा गाँव में ही हुई है, उसके बाद माध्यमिक शिक्षा के लिए वे जयनगर के प्रभात आलोक कोचिंग सेंटर और उच्च विद्यालय जयनगर से पढ़ाई किये। इंटरमीडिएट की पढ़ाई गणितीय विज्ञान से करने के बाद बिहार के प्रतिष्ठित और चर्चित पटना यूनिवर्सिटी के पटना साइंस कॉलेज से गणित में स्नातक किये और तदुपरांत बिहार-झारखंड के प्रतिष्ठित नालंदा खुला विश्विद्यालय से गणित में परास्नातक की पढ़ाई किये हैं। 29 वर्षीय श्री युगल किशोर सिंह महाविद्यालय, विश्विद्यालय और राज्यस्तरीय दर्जनों क्विज और निबंध प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत हो चुके हैं, सफलता के परचम लहरा चुके हैं। पटना के गाँधी मैदान में आयोजित पुस्तक मेला में कई बार काव्य पाठ द्वारा श्रोताओं-दर्शकों को अपने साहित्य सृजन से अवगत करा चुके हैं। लॉकडाउन के बाद से गाँव में आधुनिक कृषि पर ग्रामीणों को वैकल्पिक राह दिखाते हैं। गणित और साहित्य दोनों पर इनका बराबर पकड़ है और ये आम श्रोताओं में "गणितज्ञ कवि" के रूप में उल्लेखित-विभूषित होते हैं। वे वर्तमान में मधुबनी जिला अंतर्गत +2 उच्च विद्यालय में गणित शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे हैं, उनका चयन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बीपीएससी टीआरई- 02 में टॉप रैंक में हुआ है।

आगे प्रस्तुत है, पुस्तक में प्रकाशित युगल किशोर सिंह ही एक रचना:-

हो पथ पर चलना धर्म हमारा,
रुक जाना अपना कर्म न हो।
हो आगे बढ़ना धर्म हमारा,
गिरकर उठने में शर्म न हो।

हो पथ पर चलना धर्म हमारा ----

हो इच्छा शक्ति प्रबल हमारी,
मन से हम कभी दुर्बल न हो।
हो उड़ जाने का साहस हमारा,
गिर पड़े तो कम विश्वास न हो।

हो पथ पर चलना धर्म हमारा ----

वो जीवन पथ भी आदर्श न हो,
जिसपर चलना संघर्ष न हो।
हो छूना अगर उस अनंत व्योम को,
तो फूलों पर सोने में भी हर्ष न हो।

हो पथ पर चलना धर्म हमारा ----

हो एकलव्य सा विश्वास हमारा,
अभिमन्यु सा साहस भी हो।
बस चलते ही जाना हमको,
जबतक चरणों में अपनी ये अनंत आकाश ना हो।

हो पथ चलना धर्म हमारा,
रुक जाना अपना कर्म ना हो।
-युगल किशोर सिंह

कोचिंग संस्थानों के लिए गाइडलाइन जारी 🔸16 साल से कम उम्र वालें छात्रों लिए कोचिंग बंद 🔸 आदेश नहीं मानने पर लगेगा 1 लाख क...
18/01/2024

कोचिंग संस्थानों के लिए गाइडलाइन जारी

🔸16 साल से कम उम्र वालें छात्रों लिए कोचिंग बंद

🔸 आदेश नहीं मानने पर लगेगा 1 लाख का जुर्माना ।

🔸 कोचिंग संस्थानों के भ्रामक विज्ञापन नहीं होंगे प्रकाशित।

🔸बीच में पाठ्यक्रम छोड़ने पर आनुपातिक आधार पर 10 दिनों के भीतर फीस वापस करनी होगी ।

Address

Madhubani

Telephone

+916204568007

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhubani News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Madhubani News:

Share