DEN News Madhubani

  • Home
  • DEN News Madhubani

DEN News Madhubani खबरें आप तक......

22/07/2025

फुलपरास थानान्तर्गत नाबालिक लड़की से सामुहिक दु'ष्कर्म करने वाले 02 अपराधी को 05 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार।

22/07/2025

लौकही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जदयू के प्रदेश महासचिव ई. कमलाकांत भारती और पूर्व प्रमुख एवं वरिष्ठ नेता वरुण कुमार ने बैठक के बाद सीएम के संभावित दौरे की जानकारी दी और कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुटने का आह्वान किया। क्षेत्र में मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर उत्साह का माहौल है।
#जनता_के_मुख्यमंत्री #नीतीश_कुमार

🚨 बड़ी खबर | मधुबनी से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा ✈️बिहार सरकार की उड़ान योजना के तहत अब मधुबनी, सहरसा, बीरपुर (सुपौल), वा...
22/07/2025

🚨 बड़ी खबर | मधुबनी से जल्द शुरू होगी हवाई सेवा ✈️
बिहार सरकार की उड़ान योजना के तहत अब मधुबनी, सहरसा, बीरपुर (सुपौल), वाल्मीकिनगर (प. चंपारण), मुजफ्फरपुर और मुंगेर से बिहटा (पटना) और वाराणसी के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। इन रूटों पर Spirit Air LLP द्वारा 8 सीटर विमान सप्ताह में कई उड़ानों के साथ चलाए जाएंगे। इससे मिथिला, सीमांचल, तिरहुत और अंग क्षेत्र के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। मधुबनी जिले के लोगों को अब लंबी रेल या सड़क यात्रा की बजाय कुछ ही मिनटों में राजधानी और वाराणसी पहुंचने का विकल्प मिलेगा। यह सेवा हवाई अड्डों पर टर्मिनल, सुरक्षा और ATC की व्यवस्था पूरी होते ही शुरू होगी। यह कदम न केवल यात्रा को आसान बनाएगा बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति देगा।

22/07/2025

मधुबनी जिले के सकरी थाना क्षेत्र के बिरसायर गांव में 40 वर्षीय रामबालक पासवान की सांप के काटने से मौ'त हो गई। बताया जा रहा है कि युवक जलावन लेने गया था, तभी सांप ने डंस लिया। शुरुआत में कीड़े के काटने की आशंका जताई गई, लेकिन कुछ देर में हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सर्पदंश की पुष्टि की। इलाज में देरी के कारण युवक ने दम तोड़ दिया। मृ'तक के तीन छोटे बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता हैं। गांव के लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

देखिए हमारी ये रिपोर्ट



[ DEN News Madhubani ] [ DEN News ] [ Snakebite De@th Bihar ] [ Sakri Police Station News ] [ Birsaayar Village Incident ] [ Rural Health Issues Bihar ] [ Sarp Daanch Se M@ut ] [ मधुबनी सर्पदंश मामला ] [ Snakebite Awareness India ] [ Bihar Compensation Demand ]

22/07/2025

बिस्फी प्रखंड के भैरवा गांव स्थित उगना महादेव शिवालय में सावन की दूसरी सोमवारी को आस्था की अनुपम छटा देखने को मिली। लाखों शिवभक्तों ने महाकवि बाबा विद्यापति द्वारा पूजित इस ऐतिहासिक शिवालय में जलाभिषेक किया। प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद रही — ड्रोन, CCTV, बैरिकेडिंग, मेडिकल टीम और पुलिस बल की तैनाती के बीच शांतिपूर्ण जलाभिषेक संपन्न हुआ। अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में आध्यात्मिक नारों और नाचारी गीतों से गूंज उठा शिवालय का परिसर, जो मिथिला की सांस्कृतिक एकता और सौहार्द का प्रतीक बना।

देखिए हमारे इस विशेष रिपोर्ट में भक्ति, भव्यता और व्यवस्था का अद्वितीय संगम।



[ DEN News Madhubani ] [ DEN News ] [ Ugna Mahadev Bhairwa ] [ Bhairwa Shiv Mandir ] [ Sawan Kanwar Yatra 2025 ] [ Bhakti in Mithila ] [ Sawan Somvari Darshan ] [ Mahakavi Vidyapati Shiv Mandir ] [ Madhubani Religious News ] [ बिहार के अद्वितीय शिवालय ]

22/07/2025

मिथिला की अनोखी परंपरा मधुश्रावणी को समर्पित डाली सज्जा प्रदर्शनी इन दिनों मिथिला हाट (अररिया संग्राम, मधुबनी) में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 16 से 26 जुलाई तक चल रही इस प्रतियोगिता में 51 नवविवाहिताओं ने हिस्सा लिया, जहाँ दीप गांव की अंशु झा बनीं विजेता। रंग-बिरंगे फूलों से सजी डालियाँ, पारंपरिक लोकगीत और नवविवाहिताओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

देखिए ये ख़ास रिपोर्ट — जहाँ परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम देखने को मिल रहा है। 🌸🌺🌼



[ DEN News Madhubani ] [ DEN News ] [ Mithila Haat Madhubani ] [ Madhushravani Festival 2025 ] [ Dalhi Sajja Competition ] [ Mithila Culture and Tradition ] [ नवविवाहिता मधुश्रावणी पर्व ] [ Sawan Festival Mithilanchal ] [ Mithila Lokgeet Festival ] [ Mithila Heritage Bihar ]

22/07/2025

मधुबनी के कपिलेश्वर स्थान में श्रावणी सोमवारी के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों कांवरियों ने पवित्र जल लेकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। बोल बम के नारों से गूंज उठा रहिका क्षेत्र मंदिर प्रशासन, पुलिस और दंडाधिकारियों की सतर्कता के साथ जलाभिषेक की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हुई। पेयजल, चिकित्सा सहायता, मोबाइल टॉयलेट जैसी सभी व्यवस्थाएं रही चाक-चौबंद।

देखिए बाबा कपिलेश्वर की नगरी में भक्तिमय नज़ारा और प्रशासन की तैयारी



[ DEN News Madhubani ] [ DEN News ] [ Kapileshwar Mandir Madhubani ] [ Sawan Kanwar Yatra ] [ Shravan Somwar 2025 ] [ Madhubani Religious News ] [ Bol Bam Coverage Bihar ] [ रहिका कपिलेश्वर स्थान ] [ कांवर यात्रा मधुबनी ] [ श्रद्धालु जलाभिषेक कार्यक्रम ]

22/07/2025

मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मोतरा गांव में रविवार की रात करीब 10 बजे एक सनसनीखेज घ'टना सामने आई। प्रेम प्रसंग को लेकर युवक के पिता संतोष मंडल की गोली मा'रकर ह'त्या कर दी गई। मृ'तक की उम्र 48 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि ह'त्या प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है और जल्द ही मुख्य आरोपी की गि'रफ्तारी की जाएगी। FSL टीम द्वारा मौके की जांच की गई और विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है।



[ DEN News Madhubani ] [ DEN News ] [ Madhubani Crime News ] [ Pandaul Police News ] [ प्रेम प्रसंग ह'त्या केस ] [ ब्रह्मोतरा गांव ह'त्या ] [ SP Yogendra Kumar Madhubani ] [ Bihar Police Crime Report ] [ M'urder Investigation Bihar ]

22/07/2025

जयनगर नगर पंचायत सभागार में स्वतंत्रता दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आज़ादी महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस वर्ष भी प्राइवेट स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। यह आयोजन देशभक्ति, एकता और शहीदों के बलिदान को याद करने का अवसर होगा।



[ DEN News Madhubani ] [ DEN News ] [ Madhubani News ] [ Jaynagar Nagar Panchayat ] [ Independence Day Celebration 2025 ] [ Azadi Ka Amrit Mahotsav ] [ Bihar News Media ] [ सांस्कृतिक कार्यक्रम जयनगर ] [ स्वतंत्रता दिवस 2025 ] [ Azadi Mahotsav Jaynagar ]

ब्रेकिंग न्यूज़भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए आज पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हो...
21/07/2025

ब्रेकिंग न्यूज़
भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए आज पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है।

नोएडा में एक मंदबुद्धि महिला भटकती हुई मिली, जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पूछताछ मे...
21/07/2025

नोएडा में एक मंदबुद्धि महिला भटकती हुई मिली, जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पूछताछ में महिला ने अपने पिता का नाम "लक्ष्मी धानुका" और भाई का नाम बताया। साथ ही, वह बार-बार बिहार के मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड अंतर्गत "कोठा" गांव का ज़िक्र कर रही थी। महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, पर वह टूटी-फूटी भाषा में इतना बताने में सक्षम रही।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे "नोएडा अपना घर आश्रम" में सुरक्षित पहुंचा दिया, जिसका मोबाइल नंबर 07976797180 है।

यदि कोई व्यक्ति महिला को पहचानता है या उसके परिवार से जुड़ी जानकारी रखता है, तो कृपया उपरोक्त नंबर पर संपर्क करें या स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
साझा करें, ताकि महिला अपने घर पहुंच सके।

21/07/2025

मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मोतरा गांव में 20 जुलाई की रात एक दर्दनाक वारदात सामने आई। प्रेम प्रसंग के पुराने विवाद में युवक के पिता संतोष मंडल (उम्र 48 वर्ष) की गोली मा'रकर ह'त्या कर दी गई।आरोप है कि गांव के ही गौतम कुमार ठाकुर ने इस वारदात को अंजाम दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृ'तक का पुत्र करीब छह महीने पहले आरोपी की बहन को लेकर फरार हुआ था, जिस कारण यह रंजिश पनपी। घटना की सूचना मिलते ही पंडौल पुलिस ने श'व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और एफएसएल टीम से जांच कराई। पुलिस अधीक्षक मधुबनी के निर्देश पर डीएसपी सदर-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई है जो अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
👉 फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, और विधि-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DEN News Madhubani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DEN News Madhubani:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share