DEN News Madhubani

DEN News Madhubani Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from DEN News Madhubani, Media/News Company, BN Jha Colony, Madhubani.
(1)

मधुबनी और मिथिलांचल की हर छोटी-बड़ी खबरें टीवी से लेकर अब आपके मोबाइल तक। राजनीति, समाज, शिक्षा, संस्कृति और ताज़ा घटनाओं की सबसे तेज़ और सटीक जानकारी।

DEN News Madhubani
खबरें आप तक...

03/11/2025

खजौली में आग का तांडव!
प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित मुकुल महतो मशीनरी के आवास पर सोमवार दोपहर अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

03/11/2025

मधुबनी विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सियासी समीकरण तेजी से बदल रहे हैं। शहर के प्रख्यात समाजसेवी और मुस्लिम समुदाय के प्रभावशाली नेता असलम अंसारी ने रविवार को महागठबंधन प्रत्याशी समीर कुमार महासेठ को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
अंसारी ने कहा कि मधुबनी की जनता इस बार विकास, शिक्षा, रोजगार और सौहार्द के मुद्दों पर मतदान करेगी। उन्होंने दावा किया कि समीर महासेठ की जीत 50,000 से अधिक मतों के अंतर से तय है। इस समर्थन के बाद स्थानीय राजनीति में नई हलचल मच गई है और महागठबंधन खेमे में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि असलम अंसारी जैसे प्रभावशाली चेहरे का समर्थन चुनाव परिणामों पर महत्वपूर्ण असर डाल सकता है।

03/11/2025

मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मनमोहन गांव में हुए गोलीकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना में जख्मी कृष्णा यादव के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें गांव के ही विकास साह समेत दो लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी विकास साह को गिरफ्तार कर लिया और लूटा गया ₹50,000 भी बरामद कर लिया। ।

03/11/2025

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत राजनगर प्रखंड में स्वीप कोषांग के निर्देशानुसार बूथ अवेयरनेस ग्रुप द्वारा सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में ग्रामीण महिलाओं और जीविका दीदियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

03/11/2025

बेनीपट्टी नगर के कटैया रोड स्थित विवाह भवन में मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के तत्वावधान में आयोजित 3 दिवसीय 41वां मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह की शुरुआत रविवार की शाम मां जानकी शोभा यात्रा से हुई। शोभा यात्रा संसार पोखरा चौक स्थित विद्यापति स्मारक से लेकर विद्यापति चौक तक निकाली गई, जहाँ महाकवि विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान “मिथिला-मैथिली अमर रहे” और “महाकवि विद्यापति अमर रहे” के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। आयोजन में पाग-डोपटा से अतिथियों का सम्मान कर मिथिला की परंपरा का शानदार प्रदर्शन किया गया।

03/11/2025

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मधुबनी पुलिस प्रशासन आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार के नेतृत्व में जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पिछले 24 घंटों में 240 अनुज्ञप्तिधारक हथियार थानों में जमा कराए गए हैं।

ICC Women’s Cricket World Cup 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिय...
03/11/2025

ICC Women’s Cricket World Cup 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया।

02/11/2025

मधुबनी पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र 24 घंटे के विशेष अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कुल 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 22 वारंटी, 1 शराब कारोबारी, 1 हत्या के प्रयास में व 1 आर्म्स एक्ट के तहत शामिल है। कार्रवाई के दौरान 284.4 लीटर अवैध शराब, 1 देशी कट्टा, 2 मोटरसाइकिल और 1 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 32 वारंट और 60 सम्मन का निष्पादन किया गया, साथ ही 1,000 रुपये जुर्माना राशि वसूली गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया यह अभियान आगामी चुनावों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है।



[ DEN News Madhubani ] [ DEN News ] [ Madhubani Police Action ] [ SSB Joint Operation ] [ Bihar Election 2025 ] [ Crime Control Bihar ] [ Liquor Seizure ] [ Arms Act Arrest ] [ Law Enforcement Bihar ] [ Viral Local News ]

02/11/2025

मधुबनी जिले की हरलाखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर गांव निवासी राजद नेत्री प्रिया राज को एक बार फिर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित जनसभा गंगौर स्थित नंद लाल प्लस टू उच्च विद्यालय में होनी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण उसे रद्द कर रोड शो में बदल दिया गया। इससे पहले साहरघाट पुलिस ने शनिवार सुबह प्रिया राज को बोकहा गांव से हिरासत में लिया और करीब आठ घंटे बाद रिहा किया। बताया जाता है कि यह पहला मौका नहीं है — इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान प्रिया राज को हिरासत में लिया जा चुका है। प्रिया राज ने इस कार्रवाई को “लोकतंत्र के लिए अनुचित” बताया है और कहा कि आवाज उठाने वालों को दबाने की कोशिश की जा रही है।



[ DEN News Madhubani ] [ DEN News ] [ Priya Raj RJD ] [ Harlakhi News ] [ Nitish Kumar Visit ] [ Bihar Election 2025 ] [ Police Action Bihar ] [ Political News Madhubani ] [ Viral Political Update ] [ Bihar Latest News ]

02/11/2025

मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के मनमोहन गांव में शनिवार को आम बगीचे के पास एक व्यक्ति को सिर में गोली मा'रकर गंभीर रूप से घा'यल कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने घा'यल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।



[ DEN News Madhubani ] [ DEN News ] [ Basopatti Firing Case ] [ Manmohan Village Incident ] [ Madhubani Crime Report ] [ Bihar Breaking News ] [ Police Investigation ] [ Viral Local News ] [ Bihar Crime Update ]

02/11/2025

सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (ASI) और मधुबनी के राजनगर निवासी अनिरुद्ध कुमार पासवान की 29 अक्टूबर की रात हुई निर्मम ह'त्या ने पूरे बिहार को झकझोर दिया था। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर गठित SIT टीम ने महज़ 48 घंटे में इस जघन्य हत्या का पर्दाफाश कर दिया।



[ DEN News Madhubani ] [ DEN News ] [ Siwan Murder Case ] [ ASI Aniruddh Kumar Paswan ] [ Rajnagar News ] [ Bihar Police Action ] [ SIT Investigation Bihar ] [ Daraunda Police Case ] [ Crime Report Bihar ] [ Viral News Madhubani ]

02/11/2025

मधुबनी शहर के गंगासागर चौक स्थित प्राइवेट बस स्टैंड में मोटरेबल कार्य शुरू होने के बाद एक बार फिर दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड की जमीन से जुड़ा अनुबंध मामला फिलहाल न्यायालय में लंबित है। इसके बावजूद कार्य शुरू किए जाने से विवाद गहराता जा रहा है।



[ DEN News Madhubani ] [ DEN News ] [ Madhubani Bus Stand ] [ Gangasagar Chowk ] [ Bihar Breaking News ] [ Land Dispute Case ] [ Kameshwar Dharmic Nyas ] [ Poonam Kumari Case ] [ Court Hearing Bihar ] [ Viral Local News ]

Address

BN Jha Colony
Madhubani
847211

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DEN News Madhubani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DEN News Madhubani:

Share