Madhubani Good News

Madhubani Good News मधुबनी जिला के हर खबर से अपडेट होने किए जरूर जुड़े।

झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने एक पत्र साझा करते हुए आवश्यक सूचना और निर्देश दिए हैं उन्होंने बताए हैं क्षेत्र वासी ...
28/12/2025

झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने एक पत्र साझा करते हुए आवश्यक सूचना और निर्देश दिए हैं उन्होंने बताए हैं क्षेत्र वासी को यह सूचित करना है कि पूर्व मध्य रेल अंतर्गत क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की द्वितीय बैठक दिनांक 23.01.2026 (शुक्रवार) को सुनिश्चित की गई है। इस बैठक में जेडआरयूसीसी के प्रावधानों के अधीन रेलवे से संबंधित क्षेत्र में होने वाले समस्याओं पर चर्चा की जा सकती है:-

अतः आप सभी अनुरोध है कि आप सभी के पास यदि रेलवे से संबंधित कुछ भी समस्या है तो आप सभी मुझे समस्या का विवरण लिखित रूप में या फिर ईमेल Id - [email protected] के माध्यम से अवगत कराने की कृपा करें, ताकि उस पर ससमय सम्यक अग्रेतर कार्रवाई की जा सकें। धन्यवाद

मधुबनी पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। फुलपरास थाना क्षेत्र में हुई गाड़ी छिनतई की घटना का पुलिस ने मात्र कुछ...
28/12/2025

मधुबनी पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। फुलपरास थाना क्षेत्र में हुई गाड़ी छिनतई की घटना का पुलिस ने मात्र कुछ दिनों में उद्भेदन करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से छीना गया ऑटो, उसका चार्जर, एक कार, तीन मोबाइल और अपराध के समय पहने कपड़े व चप्पल भी बरामद किए हैं। यह जानकारी रविवार को पुलिस मधुबनी अधीक्षक योगेन्द्र कुमार के कार्यालय से जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई गई है।

पुलिस के अनुसार, दिनांक 21 से 22 दिसंबर 2025 की दरम्यान रात को फुलपरास थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर दरभंगा से लौट रहे एक ऑटो चालक से अज्ञात अपराधियों ने एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार होकर हथियार के बल पर ऑटो छीन लिया था। इस घटना के बाद फुलपरास थाना में मामला दर्ज किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने फुलपरास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई थी। टीम ने तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी शुरू की। लगातार की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल चारों अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के पुरवारी टोल निवासी अजय कुमार यादव, पिता राम नारायण यादव, पंकज कुमार यादव

बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मधुबनी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर सक्रिय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।...
28/12/2025

बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मधुबनी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर सक्रिय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने गिरोह के दो आरोपित सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं। मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1) अमित कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया है। टीम ने तकनीकी अनुसंधान, मोबाइल सर्विलांस और गुप्त सूचना के आधार पर शहर के विभिन्न स्थानों पर निगरानी बढ़ाई गई थी। इसी क्रम में दिनांक 27 दिसंबर 2025 को नगर थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम रामसेवक यादव, पिता- बिरेन्द्र यादव, निवासी खैरामठ, थाना जयनगर, जिला मधुबनी तथा दूसरा राजेश यादव, पिता- बिल्टू यादव, निवासी कुमरखट, थाना लदनियां, जिला मधुबनी का बताया। दोनों आरोपितों के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल, मास्टर चाबियों का एक गुच्छा और दो मोबाइल फोन बरामद किया हैं। पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि यह गिरोह मधुबनी और आसपास के इलाकों में लंबे समय से सक्रिय था। ये लोग भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों और बाजारों और सार्वजनिक पार्किंग स्थलों में वाहनों की रेकी करते थे। मौके का फायदा उठाकर ये मिनटों में मास्टर चाबी की मदद से बाइक लेकर फरार हो जाते थे। चोरी की बाइक को यह गिरोह अन्य जिलों में सस्ते दामों पर बेच देता था। एसडीपीओ सदर अमित कुमार ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल की जांच से गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और खरीददारों के नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस जल्द ही गिरोह के बाकी सक्रिय सदस्यों को भी गिरफ्तार करेगी। इस पूरी कार्रवाई में नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही है। इस सफलता से शहरवासियों में राहत की भावना देखने को मिल रही है। पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा करते हुए कहा कि अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रखें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। बताते चलें कि मधुबनी पुलिस का यह अभियान अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। बाइक चोरी की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने जहां शहर में विश्वास बहाल किया है। तो वहीं, अपराधियों को यह संदेश भी दिया है कि कानून के दायरे से कोई नहीं बच सकत

अंधराठाढ़ी थाने के जाबाज थाना अध्यक्ष जितेश कुमार मिश्रा ने राजनगर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सुजीत पासवान से मिले
28/12/2025

अंधराठाढ़ी थाने के जाबाज थाना अध्यक्ष जितेश कुमार मिश्रा ने राजनगर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सुजीत पासवान से मिले

28/12/2025

जनक नंदिनी जानकी जी के दिव्य दर्शन सुबह-सुबह जय जय सियाराम

मधुबनी पुलिस ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। आज शनिवार को मधुबनी के पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार के द्वारा पुलिस केंद्र स्थ...
27/12/2025

मधुबनी पुलिस ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। आज शनिवार को मधुबनी के पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार के द्वारा पुलिस केंद्र स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफ.एस.एल) वाहन और उसमें उपलब्ध अत्याधुनिक उपकरणों का गहन निरीक्षण किया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने संबंधित फॉरेंसिक विशेषज्ञों और तकनीकी टीम के साथ विस्तृत चर्चा कर उपकरणों की कार्यप्रणाली, उपयोग की प्रक्रिया तथा रखरखाव की स्थिति का जायजा लिया। एसपी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अपराध अनुसंधान में वैज्ञानिक पद्धतियों का उपयोग समय की मांग बन चुकी है। अपराध स्थल से साक्ष्य का सही संकलन और उनका वैज्ञानिक विश्लेषण ही न्यायिक प्रक्रिया की नींव को मजबूत करता है। उन्होंने एफ.एस.एल वाहन में उपलब्ध डिजिटल फॉरेंसिक किट, ब्लड सैंपल एनालाइजर, फिंगरप्रिंट स्कैनर, डीएनए सैंपलिंग सेट और अन्य उन्नत तकनीकी संसाधनों का बारीकी से निरीक्षण किया तथा उनके "रेडी-टू-यूज़" मोड में रहने की स्थिति का परीक्षण भी कराया। इस मौके पर एसपी ने उपस्थित फॉरेंसिक अधिकारियों और तकनीशियनों को निर्देश दिया है कि

27/12/2025

पंचायत चुनाव 2026 पर बड़ा फैसला
नहीं होगा परिसीमन
दीपक प्रकाश का बड़ा बयान

अनंत सिंह के बेटों ने की केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मुलाकातमोकामा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत सिंह के दोनों बेटों न...
27/12/2025

अनंत सिंह के बेटों ने की केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मुलाकात
मोकामा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत सिंह के दोनों बेटों ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मुलाकात की है। अनंत सिंह के बेटों अंकित और अभिषेक के साथ उनकी माँ और अनंत सिंह ही पत्नी नीलम देवी भी इस दौरान मौजूद रहीं।

27/12/2025

सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर हार्दिक बधाई शुभकामना

27/12/2025

ठंड के महीना का यही है सबसे बड़ा दवा

सोशल मीडिया पर छा गए हैं मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार अपनी क्रियाकलाप को लेकर के कहीं जनता के साथ डायरेक्ट संवाद करने ल...
27/12/2025

सोशल मीडिया पर छा गए हैं मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार अपनी क्रियाकलाप को लेकर के
कहीं जनता के साथ डायरेक्ट संवाद करने लगते हैं तो कहीं रात्रि गश्ती तो कहीं बॉर्डर पर चले जाते हैं तो कभी चोर के गैंग को पकड़ते हैं

27/12/2025

यह व्यक्ति मानसिक रुप से विक्षिप्त प्रतीत होता हैं और अपना नाम पता बताने मे असमर्थ हैं, यह व्यक्ति अंधराठाढ़ी थाने में थाना अध्यक्ष जितेश मिश्रा के संरक्षण में है कृपया करके कोई लोग अगर इनको जानते हैं उनके परिवार के लोग तक यह वीडियो जरूर पहुंचाएं और अंधराठाढ़ी थाने से ले जाए
सुचना साझा करने का प्रयास किया जाए
वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए

Address

Madhubani
847401

Telephone

+917903403800

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhubani Good News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Madhubani Good News:

Share