09/04/2024
मिथिला वाहिनी अपनी संस्कृति और धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कृतसंकल्पित है तथा गुलाबीमय मिथिला अभियान के माध्यम से लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। इसी अभियान के तहत मिथिला वाहिनी के मधुबनी जिला अंतर्गत पंडौल प्रखंड के सरिसवपाही में श्री मनोज कुमार यादव के आवास पर स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता श्री विद्यानंद ठाकुर जी ने किया। बैठक को संबोधित मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक श्री मिहिर कुमार झा महादेव ने जय मातृभूमि कह कर सबका अभिवादन करते हुए संगठन के उद्देश्य तथा आगे की कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होने कार्यकर्ताओं को अपनी संस्कृति, भाषा तथा धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन हेतु आगे बढ़ने को कहा साथ ही इसमें समाज को साथ लेकर चलने की बात कही। उन्होने कहा कि कुछ अच्छा करने के लिए त्याग करना पड़ता है इसलिए हमें अपने आगे आने वाली पीढ़ी के अच्छाई हेतु तथा मिथिला के चहुंमुखी विकास हेतु संघर्ष और त्याग करना होगा एवं राजनीतिक दलों तथा जातीय मानसिकता से ऊपर उठकर गुलाबीमय मिथिला अभियान को आगे बढ़ाना होगा तथा मैथिल बनकर काम करना होगा एवं अपने पुर्वजों को स्मरण करते हुए इस पुनीत कार्य में लगना होगा। बैठक को संबोधित करते हुए श्री मनोज यादव जी ने अपनी मातृभूमि और मातृभाषा के मजबूती हेतु आगे आने को कहा तथा मैथिली भाषा एवं लिपी की जानकारी हर व्यक्ति और घर तक पहुंचे इसके लिए उपस्थित लोगों से सामुहिक प्रयास करने का आग्रह किया। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में श्री विद्यानंद ठाकुर ने मिथिला वाहिनी के माध्यम से आम जन के हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी तथा इस हेतु मिथिला वाहिनी के प्रत्येक सदस्य, कार्यकर्ता और सहयोगीयों की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में सर्वसम्मति से श्री मनोज कुमार यादव जी को सरिसवपाही पश्चिमी पंचायत का प्रमुख बनाया गया साथ ही मिथिला नव वर्ष जुडशीतल के उपलक्ष्य में सतुआईन के दिन सरिसवपाही में आम लोगों को सत्तु का शर्बत पिलाने एवं मिथिला के पराक्रमी राजा सलहेस के जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। जिस हेतु मनोज यादव को कार्यक्रम प्रमुख तथा झुलन चौपाल एवं कमलेश महतो को सह प्रमुख बनाया गया। बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री बौअन झा,राम बाबू साह, शान्ति देवी,दर्शना कुमारी, अजय कुमार महतो, मुरारी ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता, सहयोगी और स्थानीय लोग शामिल थे।