Madhubani Media 24 Live

Madhubani Media 24 Live Media Agency

26/01/2025

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अब मधुबनी में नए फ्लेवर में उपलब्ध  &enterprise
16/01/2025

अब मधुबनी में नए फ्लेवर में उपलब्ध
&enterprise

27/09/2024

जैसा कि आप लोगों को ज्ञात था की मौसम विभाग ने अलर्ट कर रखा था कि आने वाले कुछ एक दो दिन भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी इसी भारी बारिश के दौरान मै पटना जा रहा हूं किसी कार्य के वास्ते।जब मैं सकरी के आसपास था तो मैं वहां का एक फुटेज उठाया आप इस फुटेज में देखिए जो जानकार ड्राइवर होंगे वह तो गाड़ी ड्राइव कर लेंगे लेकिन अगर जिनको इस रोड के बारे में जानकारी नहीं है जो कभी कबाड़ इस रूट में आते हैं उनका एक्सीडेंट होना निश्चित है यह मैं नहीं बोल रहा हूं यह आप जब खुद देखेंगे तो इसे सकरी का मिनी झील आप कह सकते हैं आगे आप वीडियो में खुद देखें और अपनी कमेंट कमेंट बॉक्स में जरूर दें
मधुबनी मीडिया 24 लाइव से
मनीष झा की रिपोर्ट

04/06/2024

आरके कॉलेज से लाइव काउंटिंग के दौरान

09/04/2024

मिथिला वाहिनी अपनी संस्कृति और धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कृतसंकल्पित है तथा गुलाबीमय मिथिला अभियान के माध्यम से लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। इसी अभियान के तहत मिथिला वाहिनी के मधुबनी जिला अंतर्गत पंडौल प्रखंड के सरिसवपाही में श्री मनोज कुमार यादव के आवास पर स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता श्री विद्यानंद ठाकुर जी ने किया। बैठक को संबोधित मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक श्री मिहिर कुमार झा महादेव ने जय मातृभूमि कह कर सबका अभिवादन करते हुए संगठन के उद्देश्य तथा आगे की कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होने कार्यकर्ताओं को अपनी संस्कृति, भाषा तथा धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन हेतु आगे बढ़ने को कहा साथ ही इसमें समाज को साथ लेकर चलने की बात कही। उन्होने कहा कि कुछ अच्छा करने के लिए त्याग करना पड़ता है इसलिए हमें अपने आगे आने वाली पीढ़ी के अच्छाई हेतु तथा मिथिला के चहुंमुखी विकास हेतु संघर्ष और त्याग करना होगा एवं राजनीतिक दलों तथा जातीय मानसिकता से ऊपर उठकर गुलाबीमय मिथिला अभियान को आगे बढ़ाना होगा तथा मैथिल बनकर काम करना होगा एवं अपने पुर्वजों को स्मरण करते हुए इस पुनीत कार्य में लगना होगा। बैठक को संबोधित करते हुए श्री मनोज यादव जी ने अपनी मातृभूमि और मातृभाषा के मजबूती हेतु आगे आने को कहा तथा मैथिली भाषा एवं लिपी की जानकारी हर व्यक्ति और घर तक पहुंचे इसके लिए उपस्थित लोगों से सामुहिक प्रयास करने का आग्रह किया। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में श्री विद्यानंद ठाकुर ने मिथिला वाहिनी के माध्यम से आम जन के हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी तथा इस हेतु मिथिला वाहिनी के प्रत्येक सदस्य, कार्यकर्ता और सहयोगीयों की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में सर्वसम्मति से श्री मनोज कुमार यादव जी को सरिसवपाही पश्चिमी पंचायत का प्रमुख बनाया गया साथ ही मिथिला नव वर्ष जुडशीतल के उपलक्ष्य में सतुआईन के दिन सरिसवपाही में आम लोगों को सत्तु का शर्बत पिलाने एवं मिथिला के पराक्रमी राजा सलहेस के जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। जिस हेतु मनोज यादव को कार्यक्रम प्रमुख तथा झुलन चौपाल एवं कमलेश महतो को सह प्रमुख बनाया गया। बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री बौअन झा,राम बाबू साह, शान्ति देवी,दर्शना कुमारी, अजय कुमार महतो, मुरारी ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता, सहयोगी और स्थानीय लोग शामिल थे।

ब्रेकिंग मधुबनी :               जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, सु...
03/04/2024

ब्रेकिंग मधुबनी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, सुशील कुमार के नेतृत्व में बुधवार को लोक सभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला पुलिस एवं सी0ए0पी0एफ0 द्वारा संयुक्त रूप से जयनगर थाना क्षेत्र में ऐरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च किया गया।*
Manish K Jha Madhubani Media 24 Live

हेमंत सोरेन को ED ने अरेस्ट कर लिया है। अब झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे। उन्हें महागठबंधन (झामुमो, कांग्रेस...
05/02/2024

हेमंत सोरेन को ED ने अरेस्ट कर लिया है। अब झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे। उन्हें महागठबंधन (झामुमो, कांग्रेस, राजद) के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इधर, ED की हिरासत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
fans Madhubani Media 24 Live Manish K Jha

मधुबनी नगर निगम के नगर आयुक्त बने   नरेश झा!Nagar Nigam Madhubani
05/11/2023

मधुबनी नगर निगम के नगर आयुक्त बने नरेश झा!
Nagar Nigam Madhubani

04/11/2023

Address

Madhubani
847211

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhubani Media 24 Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Madhubani Media 24 Live:

Share