14/08/2025
मधुबनी जिला के 23 थानों को मिला नया थानेदार, कैसे हुई इस बार थानेदारों की ट्रांसफर - पोस्टिंग ।
मधुबनी जिला के 23 थाने को नए थानेदार मिल गए है। ये सभी थाना पिछले 10 दिन से नए थानेदार की बाट देख रहा था। आखिरकार जिला के सभी थाना में नए थानेदार की नियुक्ति देर रात कर दी गई हैं। लेकिन सवाल ये है कि इस बार की ट्रांसफर पोस्टिंग आखिर कैसे की गई हैं। किन किन प्रक्रिया को अपनाया गया है। क्या किसी की पैरवी या किसी अन्य चीजों के माध्यम से नए थानेदार बनाए गए है ? क्या सिर्फ जाति विशेष को ही ध्यान में रख कर थानेदार बनाया गया है?
इस वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव है, ऐसे में जरूरी ये हो जाता है कि जिला में क्राइम को कैसे लगाम लगा कर रखा जाए , साथ ही साथ चुनावी रैली भी होनी है आखिरकार नए थाना अध्यक्ष इन सभी चीजें को कैसे संभाल सकते है? इन सभी समस्या को ध्यान में रखते हुए मधुबनी पुलिस के कप्तान ने जिला में ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया को पूर्ण किया है।
पुलिस सूत्रों की माने तो मधुबनी एसपी योगेन्द्र कुमार ने लगभग 100 नए - पुराने थानेदार का इंटरव्यू लिया हैं। इंटरव्यू में बकायदा एसपी के द्वारा सवाल जवाब किया गया , उसकी i q लेवल को समझने का प्रयास किया गया , इतने बड़े पैमाने पर इंटरव्यू लेना अपने आप में एक चैलेंज जरूर होता है, लगातार 2 दिन तक इन प्रक्रिया को अंजाम दिया गया ,
इसके बाद लिस्ट को संशोधित किया गया है।
इस ट्रांसफर पोस्टिंग में हर एक छोटे चीजों का ध्यान रखा गया है। टोटल 23 नए थानेदार की सूची के 4 महिला को भी थानेदार बनाया गया है, पुराने बैच से 12 थानेदार बनाए गए हैं। वही नए बैच से भी 11 थानेदार बनाए गए।
कुल मिलाकर ये कहे कि अनुभव के साथ साथ नए जोशीले तेज तर्रार युवाओं , और महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित की गई हैं।
अगर सूची में जातीय समीकरण को भी देखते है तो हर जाती के लोगों को ध्यान में रखा गया है।
अब देखना होगा मधुबनी पुलिस कप्तान ने जिस सोच समझ कर ये टीम बनाई है वो टीम कितनी कारगर है।
हमारे तरफ से सभी थानेदारों को बहुत बहुत बधाई, जिस जिम्मेदारी के साथ आपको थाने की जिम्मेदारी दी गई है । आप उसको पूर्ण करे, और आप अपने अपने थाना क्षेत्र में आम जनता से जुड़े रहें।
Madhubani Police