Digital news

Digital news we provide you all type of news

03/09/2023

शिक्षा अंधकार को मिटाता है

02/09/2023

CLASS 10TH MATH / NCERT BOOK /QUESTION NO 1 /CHAPTER NO 12.1

16/06/2023

मधुबनी मेहमान नवाजी के लिए आए तो मिठाई नहीं
5 लीटर पानी लाए
crises #

समाजिक कार्य में हमेशा आगे रहने वाले एक मात्र मेयर प्रत्याशी मो० शाहजहां अंसारी अपने कार्यक्षेत्र में लोगों के परेशानी क...
05/06/2023

समाजिक कार्य में हमेशा आगे रहने वाले एक मात्र मेयर प्रत्याशी मो० शाहजहां अंसारी अपने कार्यक्षेत्र में लोगों के परेशानी को सुनते हुए।
आप हमेशा लोगों की भलाई के लिए आगे रहे हैं।आपने अपना दायित्व पूरी ईमानदारी से निभाया है और अब जनता की बारी है कि वो अपना दायित्व निभाए। आपको अपने स्नेह और आशीर्वाद से बल्ब छाप पर बटन दबा कर आपको सफल बनायें।।।।
याद रखें 9/05/2023 को बल्ब छाप पर बटन दबाए और भारी मतों से विजय बनाए

मंजिल को मुझे पाना हैअभी चलने का इरदा किया हैनहीं मानूंगा हार मैं कभी भीबस ये मैंने खुद से वादा किया है।
04/06/2023

मंजिल को मुझे पाना है
अभी चलने का इरदा किया है
नहीं मानूंगा हार मैं कभी भी
बस ये मैंने खुद से वादा किया है।

कुछ प्रत्याशी अपने स्तर को ऊपर से नीचे ले आया हैMLA प्रत्याशी से सीधे मेयर प्रत्याशी बन गयाअब देखना ये है कि अगला 5 साल ...
01/06/2023

कुछ प्रत्याशी अपने स्तर को ऊपर से नीचे ले आया है
MLA प्रत्याशी से सीधे मेयर प्रत्याशी बन गया
अब देखना ये है कि अगला 5 साल में वार्ड पार्षद का व चुनाव लड़ते हैं कि नहीं
खैर आप सभी नगरनिगम वासी किसी बेहरुपीये के बहकावे में न आएं
और अपना कीमती वोट शाहजहां अंसारी के बल्ब छाप पर ही दे
और भारी से भरी मतो से विजय बनाएं।।।
,,,,,,
जब सभी हमे हार मानने के लिए मना रहे होते है
तब सपने चुपके से कहते हैं “एक कोशिश और सही।

25/04/2023
प्रकाश सिंह बादल ने 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांसबता दें कि 95 वर्षीय बादल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एक...
25/04/2023

प्रकाश सिंह बादल ने 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
बता दें कि 95 वर्षीय बादल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एक सप्ताह पहले मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रकाश सिंह बादल का जन्म 8 दिसंबर 1927 को श्री मुख्तार साहिब में हुआ था।
पांच बार रहे पंजाब के मुख्यमंत्री
प्रकाश सिंह बाद पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके थे। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री के तौर पर भी काम किया था। प्रकाश सिंह बादल को 30 मार्च 2015 को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

01/04/2023

Earthquake In Nepal: नेपाल में एक बार फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.5 रही तीव्रता
नेपाल के काठमांडू में शनिवार सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर 4.5 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया। अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। शनिवार सुबह 11 बजकर 12 मिनट पर भूकंप की तीव्रता 4.5 थी।

Address

RAGHONAGAR BHOWARA MADHUBANI
Madhubani
847212

Telephone

+917870111928

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Digital news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Digital news:

Share

Category