20/07/2025
शकल पे मत जा भाई, करोड़ कमाने के बाद लोग चाल भी फॉलो करते हैं।
Elon Musk जब PayPal बेचकर Tesla और SpaceX में पैसा झोंक रहा था —
लोग बोले, "पागल है!"
आज वही लोग उसकी किताबें पढ़ते हैं और ट्वीट्स को फॉलो करते हैं।
Virat Kohli जब रन नहीं बना पा रहा था —
लोग बोले, "खतम हो गया!"
आज वही लोग उसकी फिटनेस को भगवान मानते हैं।
💡 इस दुनिया को तेरे स्ट्रगल से कुछ लेना-देना नहीं,
वो सिर्फ तेरे रिजल्ट की इज्जत करती है।
👉 इसलिए शकल पर मत जा… मेहनत कर —
क्योंकि करोड़ बनने के बाद, सब तुझे गुरु मानेंगे!