Apan mithila /अपन मिथिला

Apan mithila /अपन मिथिला अपन मिथिला apan mithila apan mitheli

"यह पेड़ हर जगह उगता है, अगर आप इसे देखें तो समझिए कि आप सोने पर बैठे हैं और आपको पता भी नहीं।"यह किसी विशेष वृक्ष की ओर...
31/03/2025

"यह पेड़ हर जगह उगता है, अगर आप इसे देखें तो समझिए कि आप सोने पर बैठे हैं और आपको पता भी नहीं।"

यह किसी विशेष वृक्ष की ओर इशारा कर सकता है, जैसे नीम, पीपल, या सहजन (मोरिंगा), जो औषधीय और आर्थिक रूप से बहुमूल्य होते हैं

खुशखबरी। 54 एकड में बनने वाले नये दरभंगा एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण की तैयारी शुरू हो गयी है। निर्माण हेतु प्रस्तावित स...
27/07/2024

खुशखबरी। 54 एकड में बनने वाले नये दरभंगा एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण की तैयारी शुरू हो गयी है। निर्माण हेतु प्रस्तावित साइट पर अहुवालिया कस्ट्रक्शन ने शुरू की तैयारी। मालूम हो की 912 करोड की लागत से नये एयरपोर्ट टर्मिनल का निर्माण दरभंगा मे होना है।

पूर्णिया में ज्वेलरी शोरूम से सरकारी लुटेरों ने 𝟐𝟎 मिनट में 𝟐𝟎 करोड़ लूट लिए।सीतामढ़ी के पुपरी में पुलिस की वर्दी में पु...
27/07/2024

पूर्णिया में ज्वेलरी शोरूम से सरकारी लुटेरों ने 𝟐𝟎 मिनट में 𝟐𝟎 करोड़ लूट लिए।

सीतामढ़ी के पुपरी में पुलिस की वर्दी में पुलिस के गुंडों ने फ़ुरक़ान शेख को अकारण इतना पीटा कि उसकी पेट की आँत बाहर आ गयी।

नीतीश सरकार और उनकी भ्रष्ट पुलिस लुटेरों, अपराधियों, शराब माफिया और गुंडों को संरक्षण देती है तथा निर्दोष लोगों की हत्या करती है।

बिहार में मुख्यमंत्री की अक्षमता एवं अरुचि तथा प्रशासनिक अराजकता के कारण चहुंओर लूट, नकारापन, अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। कहीं कोई अधिकारी किसी की सुनने वाला नहीं है।

12/06/2024

श्री श्री 108 श्री महावीर झंडा मेला करुणा (रामसागर पोखर)

18 /6/ 2024 के सौजन्य :- मनीष कुमार राय और तमाम करुणा ग्रामवाशी

जयनगर की खुशबू प्रिया ने नीट परीक्षा 2024 में 720 में से 702 अंक हासिल कर बाजी मारी ,खुशबू के पिता राम उद्गार सिंह जवाहर...
07/06/2024

जयनगर की खुशबू प्रिया ने नीट परीक्षा 2024 में 720 में से 702 अंक हासिल कर बाजी मारी ,खुशबू के पिता राम उद्गार सिंह जवाहर विद्यापीठ जयनगर में है शिक्षक और उनकी माता मीरा कुमारी भी बेला उत्क्रमित विद्यालय में है शिक्षिका इनका पैतृक घर जयनगर प्रखंड के वेटोन्हा गांव में है, खुशबू राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई की है।बचपन से ही खुशबू प्रतिभाशाली छात्रा रही है उनकी इस सफलता के लिए उन्हें बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।

कार्यालय जिला निर्वाचन* *पदाधिकारी,मधुबनी* ===============*मीडिया प्रबंधन कोषांग* *सूचना भवन* *(समाहरणालय)* ============...
07/06/2024

कार्यालय जिला निर्वाचन* *पदाधिकारी,मधुबनी* ===============
*मीडिया प्रबंधन कोषांग*
*सूचना भवन* *(समाहरणालय)*
================
*दिनांक 06/06/2024** *-----------------------------------------------
*लोक सभा आम निर्वाचन की समाप्ति के पश्चात पोल्ड ई०वी०एम० एवं वीवीपैट को वेयर हाउस में किया गया भंडारित*

*--------जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक एवं विभिन्न अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया सील*

*मधुबनी : लोकस‌भा आम निर्वाचन-2024 के मतगणना समाप्ति पश्चात आर०के० कॉलेज, मधुबनी स्थित बज्रगृह से सभी पोल्ड ई०वी०एम० एवं वीवीपैट को स्टैच्यूरी और नॉन स्टैच्यूरी का सीलबंद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार तथा विभिन्न अभ्यर्थियों के निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थित में किया गया।*
*सभी पोल्ड ई०वी०एम० एवं वीवीपैट को विधानसभावार आवंटित प्रकोष्ठ में भारत निर्वाचन आयोग के मानकों का अक्षरशः पालन करते हुए मधुबनी जिला स्थित सभी पोल्ड ई०वी०एम० एवं वीवीपैट वेयर हाउस में भंडारित किया गया है। इसके पश्चात मधुबनी जिला के दोनों निर्वाचन क्षेत्र यथा-06,मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 07, झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी/उनके प्राधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता के उपस्थिति में दिनांक-06.06.2024 (गुरुवार) के अपराह्न में ई०वी०एम०वेयर हाउस एवं वी०वी०पैट० वेयर हाउस को द्वितालक पद्धति के द्वारा सील किया गया।*
*इस अवसर पर ई.वी.एम. कोषांग के नोडल पदाधिकारी, बालेंदु पांडेय, कर्मी सौरभ कुमार झा समेत चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी/उनके प्राधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

सीएम नीतीश ने अब एक कदम आगे बढ़ते हुए स्कूल को ही बंद करवा दिया। इस तपती गर्मी में यह करना बहुत जरूरी था।
30/05/2024

सीएम नीतीश ने अब एक कदम आगे बढ़ते हुए स्कूल को ही बंद करवा दिया। इस तपती गर्मी में यह करना बहुत जरूरी था।

30/05/2024

आपकी एक शेयर किसी की माँ को मिला सकती है किसी की माँ खो गई है 🔴 पता :- कमलापतपट्टी वार्ड न :- 2 खौना पंचायत मधुबनी बिहार

भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार में स्कूलों की टाइमिंग बदली। अब सुबह 6 से 10 बजे तक ही स्कूल चलेंगे। सिर्फ प्राइमरी स्कूलो...
30/05/2024

भीषण गर्मी को देखते हुए बिहार में स्कूलों की टाइमिंग बदली। अब सुबह 6 से 10 बजे तक ही स्कूल चलेंगे। सिर्फ प्राइमरी स्कूलों के लिए जारी किया गया है आदेश।

28/05/2024

Address

Madhubani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apan mithila /अपन मिथिला posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apan mithila /अपन मिथिला:

Share