News X-ray

News X-ray बेबाक बिंदास_खबर से समझौता नहीं
(2)

दुखद घटनाबासोपट्टी के प्रसिद्ध व्यव्सायी और नेक दिल इंसान विनित प्रसाद की मृत्यु ग्यारह हजार बिजली की चपेट में आने से हो...
15/09/2025

दुखद घटना
बासोपट्टी के प्रसिद्ध व्यव्सायी और नेक दिल इंसान विनित प्रसाद की मृत्यु ग्यारह हजार बिजली की चपेट में आने से हो गई है। News X-ray की टीम श्रद्धांजलि अर्पित करती है। ईश्वर अपने चरणों मे स्थान दे और परिजन को सहन शक्ति प्रदान करे।

14/09/2025

:- #बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के अरघावा में बिजली उपभोक्ताओं ने अनियमित बिजली उपलब्धता को लेकर कलुआही बासोपट्टी मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। साथ ही बिजली विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया।
゚ ゚ ゚viralシalシ ゚

12/09/2025

प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो हाई वोल्टेज बिजली के पोल पर चढ़ गई प्रेमिका, फिर चार घंटे तक चली हाई वोल्टेज ड्रामा

दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र पटनिया के पंचायत किचका गांव में एक असीबोगरीब मामला देखने को मिला जहाँ प्रेम प्रसंग मे प्रेमी द्वारा शादी करने से इंकार करने पर प्रेमिका बिजली 1 लाख 32 हजार वोल्ट के हाई वोल्टेज पोल चढ़ गई और कुदकर जान देने की धमकी देने लगी.और हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगी। जैसे ही इस बात की जानकारी लोगों तक पहुँची काफ़ी संख्या ग्रामीणों व महिलाओं की भीड़ जमा हो गई. लड़की को ग्रामीणों के काफ़ी मान मंनौअल के बाद भी निचे नहीं उतरने पर लोगों ने डायल 112 की पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस भी काफ़ी प्रयास किया लेकिन लड़की किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं थी. आख़िरकार अंत मे प्रेमी लड़की से शादी करने को तैयार हुआ तब जाकर लड़की को बिजली ले पोल से निचे उतारा जा सका.

इस संबंध में बताया जाता है की समस्तीपुर जिला के सिंघिया थाना क्षेत्र के एक लडके से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी के द्वारा मोबाइल पर बातचीत के दौरान शादी से इंकार करने की बात पर लड़की हाई वोल्टेज ड्रामा को अंजाम देते हुए घर से कुछ दुरी पर लगे हाई वोल्टेज वाले टावर पोल पर चढ़कर परिजनों व ग्रामीणों को कूद कर जान देने की बात कह रही थी और ज़ब उसे उतारने के लड़की के पीछे पीछे एक युवक भी वीडिओ मे पोल चढ़ता जा रहा है ज़ब लड़की के नजदीक वह युवक पहुँचता उससे पहले लड़की और ऊपर चढ़ती जा रही है. यह हाई वोल्टेज ड्रामा करीब तीन से चार घंटे तक चलता रहा और लोग निचे बेवस होकर किसी भी तरह लड़की को निचे उतारे जाने का प्रयास कर रहे थे.

वहीं पोल पर चढ़ी लड़की को ज़ब प्रेमी लडके ने कहा की ठीक है मै तुमसे ही शादी करूंगा तब जाकर करीब चार घंटे बाद लड़की पोल से निचे उत्तरी. इसके बाद गांव की महिलाए लड़की को काफ़ी भला बुरा कहती नजर आ रही थी.
वहीं बिरौल थाना के 112 पुलिस ने कहा की हम लोगों को जानकारी मिली तो वहाँ पहुंचे लेकिन लड़की हम लोगों कि बात नहीं मानी फिर हम लोगो ने उपाय लगाकर कर लड़के को बुलवाया और किसी तरह उस लड़की को नीचे उतरवाया।

゚ ゚

सुशीला कार्की बनी नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री
12/09/2025

सुशीला कार्की बनी नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री

12/09/2025

:- बासोपट्टी थाना पुलिस और एसएसबी के द्वारा गिरफ्तार किया गया, तीन विदेशी नागरिक को नेपाल पुलिस और एपीएफ को सुपुर्द किया गया। बता दें कि उक्त गिरफ्तार नागरिकों में से दो नाइजीरिया और एक ब्राजील के थे। जो सालो से नेपाल के जेल में बंद था। बीते दिनों नेपाल में हुई उथल पुथल के बीच ये लोग जेल तोड़ कर भाग गये थे।

बासोपट्टी थाना पुलिस और एसएसबी के द्वारा गिरफ्तार किया गया, तीन विदेशी नागरिक को नेपाल पुलिस और एपीएफ को सुपुर्द किया गय...
12/09/2025

बासोपट्टी थाना पुलिस और एसएसबी के द्वारा गिरफ्तार किया गया, तीन विदेशी नागरिक को नेपाल पुलिस और एपीएफ को सुपुर्द किया गया। बता दें कि उक्त गिरफ्तार नागरिकों में से दो नाइजीरिया और एक ब्राजील के थे। जो सालो से नेपाल के जेल में बंद था। बीते दिनों नेपाल में हुई उथल पुथल के बीच ये लोग जेल तोड़ कर भाग गये थे।

नेपाल में हुए आंदोलन के दौरान अगजनी के बाद इंडो नेपाल बॉर्डर ख़ौना में एसएसबी ने एक नाइजेरियन व एक ब्राजील के नागरिक को ह...
12/09/2025

नेपाल में हुए आंदोलन के दौरान अगजनी के बाद इंडो नेपाल बॉर्डर ख़ौना में एसएसबी ने एक नाइजेरियन व एक ब्राजील के नागरिक को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार विदेशी नागरिकों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया की वे नेपाल घूमने आए थे। जिस होटल में रुके उसमें अगजनी कर दी गई। जिसमें उनका सभी सामान पासपोर्ट वीजा जल गया। अपनी जान बचाकर वे किसी तरह भारतीय सीमा में प्रवेश किए। मामले को लेकर IB के अधिकारी पूछताछ में जुटे।

09/09/2025

#दरभंगा :- अवैध प्रेम संबंध में शादीशुदा महिला को रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ा , प्रेमी को मार मार कर किया अधमरा।
゚ ゚viralシviralシfypシ゚viralシalシ ゚

08/09/2025

फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद की बहन को उनके ससुर और देवर ने बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा है। कासगंज में घर के बाहर ससुर ने बहू को 4 सेकेंड में 5 डंडे मारे।
सांसद की बहन चीखती-चिल्लाती रही।
बहन का आरोप है नहाते समय ससुर और देवर वीडियो बना रहे थे।


#वायरलवीडियो

नोट : वीडियो इंटरनेट से प्राप्त है!
゚ ゚viralシviralシfypシ゚viralシalシ ゚

06/09/2025

#जमुई :- शराब मिलने की सुचना पर रेड करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, पुलिस की जम कर की पिटाई, हथियार छीनने की भी कोशिश।
゚viralシviralシfypシ゚viralシalシ ゚ ゚

सूचनानाम :- जिबछि देवीपति :-  फेकू साहपिता :- भोला महतोबासोपट्टी पूर्वी वार्ड नं 7 की निवासी हैं।  ये दिनांक 11-8-2025  ...
04/09/2025

सूचना

नाम :- जिबछि देवी
पति :- फेकू साह
पिता :- भोला महतो
बासोपट्टी पूर्वी वार्ड नं 7 की निवासी हैं। ये दिनांक 11-8-2025 के सुबह साथ बजे कलना मंदिर जाने के लिये घर से हरा रंग की साड़ी पहन कर निकली थी। जो अब तक वापस नही आई है। किसी को भी इसके बारे में जानकारी मिले तो बासोपट्टी थाना के साथ दिए गए नंबर पर सूचना दे। बता दे कि ये महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
मोबाइल नंबर :- 7739710433
8469464403
fans
゚ ゚viralシviralシfypシ゚viralシalシ ゚

27/08/2025

पटना सरकारी स्कूल में जमकर बवाल स्कूल के बाथरूम में छात्रा ने खुद को लगाई आग।

घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन अस्पताल पहुंचे और स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उग्र हो गए। गुस्साए परिजनों ने स्कूल के स्टाफ रूम में जमकर तोड़फोड़ की और मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी हाथापाई की कोशिश की।

゚ ゚viralシviralシfypシ゚viralシalシ

Address

Madhubani
Madhubani
847211

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News X-ray posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News X-ray:

Share