Madhubani news live

Madhubani news live news

23/01/2025

विकास के लिए परिवर्तन की आवश्यकता: पुष्पम प्रिया

लदनियां। प्रखंड के कमतोलिया गांव में स्थित संभावित प्रत्याशी संदीप कुमार मिश्रा के घर बच्चे के जन्मदिन के मौके पर पहुंची महायान यात्रा के दौरान प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने जनसभा की। इस मौके पर हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब बिहार में एक नई राजनीतिक पीढ़ी की शुरुआत का समय आ गया है। अगर बिहार की जनता को अपने हक और विकास चाहिए, तो उन्हें पुराने राजनीतिक चेहरों को हटाना होगा। उन्होंने कहा कि इन नेताओं को कई बार मौके मिले, लेकिन बाबूबरही विधानसभा के सीमावर्ती प्रखंड लदनियां सहित अन्य प्रखंड आज भी विकास से वंचित है। उन्होंने कहा सभी राजनीतिक पार्टियों ने न केवल इस विधानसभा की जनता को, बल्कि पूरे बिहार की जनता को ठगा है। अब समय आ गया है कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर केवल विकास करने वाले नेताओं को वोट दिया जाए। उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी पार्टी को सत्ता में आने का मौका मिलता है और पांच साल में वह विकास नहीं कर पाती, तो जनता उन्हें भी सत्ता से बाहर कर सकती है। उन्होंने कहा लोकतंत्र में बिना काम किए किसी को सत्ता पर काबिज होने का अधिकार नहीं है। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव कुमार कन्हैया के साथ , राष्ट्रीय महासचिव अनुपम कुमार सुमन, संयुक्त सचिव आदर्श कुमार चौधरी,कैलाश मिश्रा, आत्मा अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, रामकुमार यादव , काशीनाथ झा, शंकर कुमार झा आदि लोग मौजूद थे।

10/01/2025

एनएच पर ट्रैक्टर की ठोकर से घायल बाइक सवार की मौत पर लोगों ने किया एनएच जाम

लदनियां। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित जानकीनगर में एनएच 227 पर बुधवार की शाम ट्रैक्टर की ठोकर से घायल मोतनाजय गांव के युवक की हुई मौत पर ग्रामीणों ने गुरुवार को मुख्य बाजार में एनएच 227 जाम किया। आक्रोशित लोगों के द्वारा घंटों किए गए जाम से वाहनों का आवागमन बंद रहा। जिस कारण गंतव्य तक पहुंचने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एनएच जाम कर रहे लोगों में शामिल मोहम्मद अफिरोज खान,हीरा देवी, पप्पू पासवान, बबलू पासवान, शारदा कुमारी, ललिता देवी,रभिता देवी सहित सैकड़ों लोगों ने मृतक रुपेश कुमार पासवान के आश्रितों को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे थे।
इधर एनएच जाम होने की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने उक्त मामले में आवेदक दिनेश कुमार के द्वारा दिए गए आवेदन पर अज्ञात वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिए जाने की बात कह जाम हटाया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना बुधवार की शाम की है। आवेदन के अनुसार बाइक पर मृतक युवक रुपेश कुमार के अतिरिक्त मोहम्मद अदीक साफी व मोहम्मद मंसूर साफी थे। ये लोग एक ही बाइक से जयनगर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मारी। जिससे सभी तीन युवक घायल हो गए, जिसमें घायल रुपेश कुमार पासवान की मौत दरभंगा में इलाज के दौरान हो गई। मामले में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

21/11/2024

लदनियां ।
प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता कारी ठाकुर ने की। बैठक में 2025 में फिर नीतीश कुमार विषय पर विमर्श किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद विधायक मीना कुमारी ने कहा कि बिहार की जनता विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है। गांव से शहर तक हुए विकास कार्य को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि विकासपसंद लोग जाति व धर्म से ऊपर उठकर जदयू के साथ दिख रहे हैं। जदयू प्रदेश सचिव सह बाबूवरही विधानसभा के संगठन प्रभारी ईश्वर मंडल ने 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं सजग किया। कहा कि हमारा संगठन मजबूत है, इसे समय रहते और सशक्त करने की जरूरत है। जनसरोकार से मतलब रखते हुए जन संपर्क अभियान चलाकर बिहार सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं को गिनाने तथा बताने की जरूरत है। बैठक में एक स्वर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आस्था प्रकट की गई।
मौके पर हरिनारायण सहनी, प्रो. रामप्रसाद सिंह, हरिओम सिंह, संजय सिंह, भोला ठाकुर, गीता देवी, विजय राम, रामकुमार राय, विन्देश्वर पंडित, दुखी पासवान, चांद कामत, रामचन्द्र सिंह, रामवृक्ष सिंह, उमेश कामत, नारायण कुमार, विंदेश्वर पंडित,नन्दलाल कामत, चन्देश्वर मंडल समेत अन्य थे।

20/11/2024

लदनियां में 144 नियोजित शिक्षकों को मिला राज्य कर्मी का नियुक्ति पत्र

लदनियां ।

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय के सभागार में बुधवार को एक सादे समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल हुए प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के सक्षमता परीक्षा 1 उत्तीर्ण राज्य कर्मी बनने की प्रतिक्षा कर रहे 144 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रमुख प्रमिला देवी,बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर, उपप्रमुख ध्रुव नारायण महतो और जदयू नेता सत्यनारायण साफी, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जगदीश ठाकुर,चंद्रदेव यादव के द्वारा इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंचायत समिति प्रतिनिधि मोहम्मद हसनैन आलम ने किया। नियुक्ति पत्र प्राप्त करनेवालों में मौजूद शिक्षक आलोक कुमार पांडेय, अर्चना सिंह, बलराम सिंह, नजीमुद्दीन अंसारी, दयाशंकर प्रसाद, सुनील कुमार, मिथिलेश कुमार राम, ओमप्रकाश यादव,अखिलेश कुमार राम, ममता कुमारी, प्रियंका कुमारी समेत अन्य शिक्षक शामिल थे।
मौके पर बीआरपी मोहम्मद वाशिल, अमलेश कुमार रंजन, नवीन कर्ण, प्रभास कुमार, इरसाद आलम, कुलदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे। वर्षों से राज्य कर्मी का वाट जोह रहे इन शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र के बाद काफी खुशी देखी गई।

13/10/2024

सड़क दुघर्टना में महथा गांव के पिता व पुत्र की हुई मौत

लदनियां । स्थानीय थाना क्षेत्र के
झलोन- पिपराही गांव के बीच स्थित मुख्य सड़क 227 पर शनिवार की शाम हुई भीषण सड़क दुर्घटना में महथा गांव के बाइक सवार पिता महेश साह (35) व पुत्र प्रिंस कुमार (7)की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पुलिस ने पिता व पुत्र की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा।
बाइक सवार महेश साह पत्नी पवन देवी व पुत्र को दुर्गा स्थान पिपराही के परिसर में लगे मेले को देखकर घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच पश्चिम से पूरब की ओर बढ़ती तेज बाइक ने आमने-सामने ठोकर मारी। दोनों बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर फेंका गए। एक पर तीन सवार थे, तो दूसरे पर दो नेपाली युवक सवार थे। महथा गांव निवासी पिता महेश साह व पुत्र प्रिंस कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। शेष तीन में शामिल मृतक महेश साह की पत्नी व नेपाली दोनों युवक को सीएचसी भेजा गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने इन्हें रेफर कर दिया, जिसमें बरियारपट्टी नेपाल के युवक परमेश्वर राम व शिवशंकर राम शामिल हैं। परमेश्वर राम का स्थिति नाजुक बताई गई है।
जख्मी पवन देवी इलाज के बाद वापस घर लौट गई है।
मृतक महेश साह राज मिस्त्री के साथ मजदूर का काम करता था। प्रिंस उसका इकलौता पुत्र था। इनकी कोई पुत्री नहीं थी। इसके माता व पिता भी इस संसार में नहीं हैं। उसके घर में जख्मी पत्नी के अतिरिक्त कोई नहीं रह गया है। पवन देवी ने ही मृत पति व पुत्र को मुखाग्नि दी।
सीमाई क्षेत्र में अक्सर नेपाली युवकों द्वारा घटित हो रही ऐसी दर्दनाक घटना के लिए लोगों ने सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों को दोषी ठहराया। लोगों के अनुसार देर शाम भी बाइक सवार नेपाली युवकों को सीमापार करने की इजाजत कैसे दी जाती है,जबकि साधारण लोगों को सीमा आरपार आने-जाने से रोका जाता है।

12/10/2024
12/10/2024

पुलिस ने मुख्य बाजार में रिवाल्वर लहराते तीन बदमाश को गिरफ्तार किया

लदनियां। स्थानीय थाना पुलिस ने शनिवार की अल सुबह स्थानीय बाजार स्थित गांधी चौक के समीप से देसी कट्टा लहराकर लोगों को भयभीत करनेवाले तीन युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई, मिली गुप्त सूचना के बाद टीम गठित कर की गई। गिरफ्तार युवकों में लदनियां थाने के गिधवास गांव निवासी तिरपित कुमार यादव तथा खजौली थाने के सुखीपुर गांव निवासी विक्रम कुमार पासवान व प्रिंस कुमार पासवान शामिल हैं। तलाशी के क्रम में तिरपित कुमार यादव के पास से देसी कट्टा बरामद किया गया। पूछने पर सबने सबका नाम लेकर आरोपित किया। विक्रम ने कहा कि प्रिंस नेपाल से देसी कट्टा खरीदकर लाया था, जिसे वे लोग लहरा रहे थे। गिरफ्तार तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीसी में डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि ये लोग चोरी जैसी किसी घटना को अंजाम देना चाहते थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, एएसआई कार्तिक भगत व कई चौकीदार शामिल थे।

16/07/2024

चोरनियां गांव से पुलिस ने छापेमारी कर हथियार बरामद किया,हथियार कालाबाजारी करनेवाला गिरफ्तार

लदनियां | स्थानीय थाना पुलिस को क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित चोरनियां गांव के एक घर से सोमवार की रात छापेमारी के दौरान सफलता हाशिल मिली है | जिस घर से पुलिस छापेमारी की टीम ने भारी मात्रा में हथियार बरामद कर हथियार की खरीद विक्री करने वाले गिरोह के सरग्ना सुभाष कुमार यादव को गिरफ्तार किया | विदित हो कि पुलिस को इसके संबंध में पहले से ही जानकारी मिल रही थी कि ये सुभाष कुमार यादव हथियार का खरीद विक्री का काम करता है और पुरे दिन भर बाइक से हथियार के साथ क्षेत्र में घुमते रहता है | जिसकी सूचना पुलिस उच्चाधिकारी को दी गई | जिसके वाद थानाध्यक्ष धनंजय कुमार की देख रेख में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया | जिस टीम में शामिल अवर थानाध्यक्ष कार्तिक भगत,ब्रिजनंदन प्रसाद,पुअनी चांदनी कुमारी,चौकीदार रमेश यादव,शिवशंकर कुमार और धमेंद्र कुमार के साथ पुलिस टीम चोरनियां गांव पहुच कर सुभाष कुमार यादव के घर छापेमारी कर तीन देशी कट्टा और पिस्तोल बरामद कर इसे गिरफ्तार किया | यह जानकारी मंगलवार को लदनियां थाना पहुचे डीएसपी बिप्लव कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी है |

07/04/2024

थाने में रखा शराब हुआ विनष्टीकरण

लदनियां। स्थानीय थाना परिसर में रविवार को शराब विनष्टीकरण किया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि थाने में पूर्व से कर रखा विभिन्न 14 कांडों से जब्त 3 हजार लीटर शराब को विनष्ट किया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार की उपस्थिति में शराब विनष्टीकरण का कार्य मजिस्ट्रेट सह सीओ कुमार राजीव रंजन मौजूदगी में की गयी। काफी दिनों से जब्त शराब थाना परिसर में सुरक्षित रखा हुआ था। वरीय अधिकारी के आदेश पर जब्त शराब को विनष्ट किया गया।

05/04/2024

निजी क्लिनिक में हुई अधेड़ की मौत पर हंगामा

लदनियां ।
थाना क्षेत्र के कामेपट्टी चौक से पूरब स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाजरत एक अधेड़ की मौत शुक्रवार की दोपहर के बाद हो गई। उसका इलाज विगत तीन दिनों से चल रहा था। इलाज के क्रम में अचानक इसकी मौत हो गई।
मृतक ललमनियां थाने के ललमनियां गांव का है। उसका नाम राजकिशोर पासवान बताया गया है। लोगों के अनुसार वह जनवितरण प्रणाली की दुकान चलाता था। मौत के बाद परिजनों द्वारा किए गए हंगामे की खबर पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि की।
इधर पूछे जाने पर सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ.अमन ने बताया कि कामेपट्टी में कोई पंजीकृत क्लिनिक नहीं है। उनके अनुसार स्थानीय मुख्य बाजार में आठ फर्जी क्लिनिक के साथ प्रखंड में 17 फर्जी क्लिनिक संचालित है।

05/02/2024

लदनियां। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय के समक्ष प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को रोषपूर्ण प्रदर्शन कर शिक्षा उपसचिव केके पाठक का निर्गत पत्र की प्रतियां जलाई। चट्टानी एकता कायम रखते हुए स प्रथम शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने बैठक किया। बिहार शिक्षक एकता मंच के वैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता अमलेश कुमार रंजन ने किया जबकि संचालन प्रकाश कुमार सुमन ने किया। प्रदेश स्तरीय शिक्षक एकता संघ के आह्वान पर आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों शिक्षकों ने सरकार के उस प्रतियां को जलाय जिसमें गठित कमिटी द्वारा निर्णय लिया गया की तीन बार आयोजित होने वाले सक्षमता परीक्षा में फेल करने वाले शिक्षकों को नौकरी से बाहर कर देंगे । आक्रोशित इस सभी शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। और कार्यक्रम को संबोधित करतें हुए शिक्षकों ने एक साथ सक्षमता परीक्षा फॉर्म नहीं भरने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में परमेश्वर यादव, राजदेव यादव, शिबू महरा, सूचित्रा कुमारी, मंजू कुमारी, रीना कुमारी, रेखा कुमारी, देवकुमारी, वीणा पंडित सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

30/01/2024

लदनियां ।
थाना क्षेत्र के नवटोली गांव निवासी शुकराम सिंह (40) की मौत मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान दरभंगा में हो गई। किसी अज्ञात चौपहिया से 22 जनवरी की शाम घर की ओर लौटते समय उसे ठोकर लगी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इसका इलाज दरभंगा में कराया जा रहा था, जहां उसकी मौत हो गई। लाश आते ही परिजन समेत आसपास के लोगों ने आक्रोशित होकर मंगलवार को कामेपट्टी चौक स्थित खुटौना-तेनुआही पीडब्ल्यूडी सड़क को जाम किया। सूचना पर पहुंचे एसआई सचिन कुमार, सच्चिदानन्द सिंह व मनोज कुमार ने लोगों से वार्ता की और सड़क को जाममुक्त कराया।
मृतक की लाबालिग पुत्री सावन कुमारी ने थाने को एक आवेदन दिया है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसकी पुष्टि नवपदस्थापित थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने की है।

Address

Ladaniya
Madhubani
847232

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Madhubani news live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Madhubani news live:

Share