
05/09/2024
वैसे तो गुरु शिष्य की परंपरा वर्षों से चला आ रहा है डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे डॉक्टर श्री राधा कृष्ण जी 1962 से 66 ई तक राष्ट्रपति रहा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण जी वो अपने कार्यकाल में ज्यादातर जीवन के रूप में व्यतीत किया इसलिए उन्हें शिक्षक से बहुत लगाओ था एक बार जब वह राष्ट्रपति बने तो उनके कुछ दोस्त ने उन्हें जन्मदिन बनाने के लिए आग्रह किया तब डॉक्टर जी ने कहा कि मेरा जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में बनाएंगे तो मुझे ज्यादा खुशी होगा और तभी से शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है
शिक्षक क्या है
एक अच्छे डिग्री लेने वाला या जो हमें मैथ, साइंस ,हिंदी रटाता हो । मेरी नजर में शिक्षक वह है जो एक काबिल व्यक्ति का निर्माण करें..
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है तो आप शक्तिशाली देश में IAS बन सकते हैं IASबनना बहुत आसान है ।लेकिन अमेरिका में शिक्षक बनना बहुत ही कठिन है तभी तो अमेरिका विश्व धारा बना हुआ है ।नये-नये शिक्षक ताकतवर शिक्षका पावरफुल शिक्षक क्या कर सकते हैं तभी तो विश्व का धारा बना हुआ है अमेरिका'
चाणक्य और चंद्रगुप्त की कहानी से आप लोग वाकिफ ही कि कैसे चाणक्य ने चंद्रगुप्त को शिक्षा और प्रेरणा दिया कि उसे राजा बना दिया।।।।।
गुरु अपने काबिलय व्यक्ति बनाता है
HAPPY_TEACHER'S_DAY
🎂🎂🙏
#मां_बाबुजी
Ram Bharosh sir
Surendra sir
Bhogendra sir
Hareram sir
Tarun Sinha sir
Rajeev kumar sir
Pappu Sah
एवं सभी शिक्षक गण् आप सभी का आशीर्वाद मेरे जीवन के हर एक सुख दुख में एक शक्ति बनकर खड़ा है। आप सभी का जितना भी भगवान करू वह कम है,
आप सभी गुरुजनों को बारंबार प्रणाम।।